'ठुकरा के मेरा प्यार' इस सेंटीमेंट की जिंदगी में कोई जगह नहीं, Breakup के बाद खुद को संभालें
रिलेशनशिप के बाद ब्रेकअप के दौर से कभी न कभी गुजरना पड़ता है। यह ऐसा दौर होता है जब आप पूरी तरह से टूट जाते हैं। निगेटिविटी आपके दिमाग पर पूरी तरह से हावी होती है। आपका दिमाग डिसिजन देना बंद कर देता है। लेकिन यही सही समय होता है खुद को पहचानने का और खुद को आगे बढ़ाने का इस वक्त सही फैसले लेने बहुत ही अहम है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रिलेशनशिप में ब्रेकअप एक तरह से जिंदगी को डिस्टर्ब कर देता है। अगर ऐसी कोई सिचुएशन आए तो आप इसे प्रैक्टिकल तरीके से हैंडल करें और यह ध्यान रखें कि आपको ब्रेकअप के बाद किसी तरह का कोई नुकसान न हो।
ब्रेकअप के बाद लोग अक्सर डिप्रेशन में जाने लगते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह होती है कि वह खुद को चार दीवारी के भीतर कैद कर लेते हैं। इसके अलावा ब्रेकअप के बाद बदले की भावना भी दिल में घर करने लगती है। एक दूसरे से बदला लेने के लिए तरह-तरह के ख्याल दिल में आने लगते हैं।
ब्रेकअप एक दर्दनाक और मुश्किल अनुभव हो सकता है। यह आपके जीवन को बदल सकता है और आपको अकेला और असुरक्षित महसूस करा सकता है। लेकिन, यह भी एक अवसर हो सकता है अपने आप को फिर से खोजने, अपने जीवन को फिर से बनाने और आगे बढ़ने के लिए। आइए जानते हैं ब्रेकअप के बाद क्या करें और क्या न करें।
ब्रेकअप के बाद खुद को संभालने के लिए अपनाएं यह तरीके
सबसे पहले खुद को वक्त दें : ब्रेकअप के बाद, अपने आप को समय दें और अपने दर्द को महसूस करें। यह एक सामान्य और आवश्यक प्रक्रिया है। कई लोग खुद को ही समय नहीं देते। इसका असर उनके ऊपर पड़ने लगता है। इसलिए खुद को संभालना और समय देनेा सबसे जरूरी है।
खुद की करें देखभाल : एक मशहूर शायर का शेर है कि हमारे पैर का कांटा है तो हमसे ही निकलेगा।इसलिए ब्रेकअप के बाद आपके ख्याल की जिम्मेदारी भी आप अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। हेल्दी खाना खाएं और जमकर नींद पूरी करें।
दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ें: ब्रेकअप के दौर में दोस्त और परिवार वाले ही सबसे अच्छे साथी होते हैं। ऐसे में इन हालात में बस इनसे जुड़कर रहें। यह आपके सुख दुख के साथी बन जाते हैं और आपके दर्द को अच्छे से समझते भी हैं।
खुद को माफ करें : ब्रेकअप के बाद, अपने आप को माफ करना सबसे अहम है। सबसे पहले ब्रेकअप के बाद खुद को दोष न दें। ऐसा करने से आप और निगेटिव होंगे और खुद की नजरों में विलेन बन जाएंगे।
भूलकर भी न करें यह काम
ब्रेकअप के बाद आप अपने Ex को दोष न दें ब्रेकअप के बाद, अपने पहले के साथी को दोष न दें। यह आपको आगे बढ़ने से रोकता है। 'ठुकरा के मेरा प्यार' इसे फिल्मों तक सीमित रहने दें, अपने जीवन में एक्स से बदला लेने या उसे कुछ साबित करने की भावना से बचें।
खुद को अकेला न महसूस करें : ब्रेकअप के बाद, अपने आप को अकेला न महसूस करें। अपने दोस्तों और परिवार के साथ जुड़कर रहें। अकेला रहना आपके दिमाग के बोझ को और बढ़ाता है।
नशीली चीजों का सेवन न करें : ब्रेकअप के बाद, नशीली चीजों का सेवन न करें। यह आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है।
यह भी पढ़ें : दूध पीने वालों को भी हो सकती है Calcium की कमी, जानिए इसके फायदे और नुकसान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।