Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Pollution की वजह से नहीं मिल पा रही शरीर को धूप, तो Vitamin-D की कमी दूर करेंगे ये फूड्स

    सर्दियों में अक्‍सर शरीर में विटामिन डी की कमी होने लगती है। एक स्‍टडी में भी खुलासा हुआ था क‍ि प्रदूषण से भी शरीर में व‍िटाम‍िन डी की कमी होती है। इस कमी को पूरा करने के ल‍िए हमें कुछ ऐसे Foods को अपनी डाइट में शाम‍िल करना चाह‍िए जो फायदेमंद हों। मछली अंडे दूध मशरूम Vitamin-D की कमी को दूर करने में सहायक हो सकते हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 01 Dec 2024 07:39 AM (IST)
    Hero Image
    शरीर में व‍िटाम‍िन डी की कमी को पूरा करते हैं ये फूड्स। (image credit- freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सर्दियों में अक्‍सर शरीर में Vitamin-D की कमी होने लगती है। ज‍िससे हड्डियां कमजोर होने और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द की दिक्कत होने लगती है। दरअसल ठंड में धूप न न‍िकलने के कारण ज्‍यादातर लोगों में ये समस्‍या देखने को म‍िलती है। देश में करीब एक चौथाई लोग इस समस्या से पीड़ित हैं। स्मॉग व प्रदूषण से भी लोगों में विटामिन डी की कमी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एम्स में इंडोक्रिनोलाजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. आर गोस्वामी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया था कि पहले हुए एक अध्ययन में भी यह बात सामने आई थी कि गुरुग्राम में जहां प्रदूषण कम था वहां के लोगों में विटामिन डी की कमी खास नहीं पाई गई थी। दिल्ली के मोरी गेट इलाके में प्रदूषण अधिक था, वहां के लोगों में विटामिन डी की कमी अधिक थी। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके शरीर में वि‍टामि‍न डी की कमी को पूरा करेंगे।

    मछली

    मछली में विटामिन डी की अध‍िक मात्रा पाई जाती है। खासकर फैटी फिश जैसे साल्‍मन, सारडिन, ट्राउट और मैकेरल विटामिन डी की कमी को पूरा करने में मददगार हैं। अगर सर्दियों के दिनों में आपके शरीर में विटामिन डी की कमी है तो आप इन मछल‍ियाें को अपनी डाइट में जरूर शाम‍िल करें।

    यह भी पढ़ें: Vitamin D: सर्दियों में करना चाहते हैं विटामिन-डी की कमी दूर, तो ये 5 ड्राई फ्रूट्स हो सकते हैं मददगार

    मशरूम

    मशरूम विटामिन डी के अच्छे स्त्रोत होते हैं। ठंड में मशरूम को अपनी डाइट में शाम‍िल करने से शरीर में विटामिन डी2 और विटामिन डी3 की कमी को पूरा क‍िया जा सकता है। आप मशरूम को सलाद, सैंडविच और सब्जी में डालकर खा सकते हैं।

    सोया म‍िल्‍क

    सोया मि‍ल्‍क में विटामिन डी अच्छी मात्रा में पाई जाती है। यह शाकाहारी लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। सोया दूध को पीने से न केवल विटामिन डी की कमी को पूरा क‍िया जा सकता है बल्कि यह प्रोटीन का भी अच्छा स्रोत है।

    अंडे

    अंडे के पीले हिस्से में विटामिन डी की अच्छी मात्रा होती है। विटामिन डी के अलावा अंडों में हेल्दी फैट्स, प्रोटीन और अमीनो एसिड्स भी पाए जाते हैं। जो शरीर के ल‍िए काफी जरूरी होते हैं।

    चीज

    प‍िज्‍जा में इस्‍तेमाल क‍िए जाने वाले Cheese में भी व‍िटाम‍िन डी अच्‍छी मात्रा में होते हैं। रिकोटा चीज में सबसे ज्यादा विटामिन डी पाया जाता है। अगर आप रोजाना कुछ मात्रा में चीज खाते हैं तो इससे शरीर में व‍िटाम‍िन डी की कमी को पूरा क‍िया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: 'Vitamin D' Diet: सर्दी में विटामिन डी की कमी पूरा करने के लिए इन फूड्स को करें डाइट में शामिल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।