Colon Cancer से जिंदगी की जंग हारे एक्टर Vibhu Raghave, जानें क्यों युवाओं में बढ़ रहे इसके मामले
टीवी जगत के मशहूर एक्टर विभु राघव (Actor Vibhu Raghave) का कोलन कैंसर से निधन हो गया। वे फोर्थ स्टेज के कोलन कैंसर से जूझ रहे थे। कोलन कैंसर इस बीमारी का एक गंभीर प्रकार है जो इन दिनों युवाओं से तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी आंत में शुरू होता है और युवाओं में तेजी से फैल रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार सुबह टीवी जगत से एक दुखद खबर सामने आई। टीवी शो निशा और उसके कजिन्स से मशहूर हुए एक्टर विभु राघव (Vibhu Raghave colon cancer) का निधन हो गया है। फोर्थ स्टेज के कोलन कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 2 जून को उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा दिया। उनका इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
कोलन कैंसर (colon cancer in young adults) इस गंभीर बीमारी का एक खतरनाक प्रकार है, जो इन दिनों युवाओं में तेजी से फैल रहा है। ऐसे में जरूरी है कि इस बीमारी के बारे में लोगों को सही जानकारी मिले, जिससे समय रहते इसकी पहचान की जा सके और इसके गंभीर परिणामों से बचा जा सके। इसलिए आज इस आर्टिकल में फोर्टिस अस्पताल, नोएडा में सीनियर कंसल्टेंट-ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अनीता मलिक से जानेंगे कोलन कैंसर ( rising colon cancer cases) से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में-
यह भी पढ़ें- कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद टीवी एक्टर Vibhu Raghave का निधन, करणवीर मेहरा ने पोस्ट में दी श्रद्धांजलि
क्या है कोलन कैंसर?
कोलन या कोलोरेक्टल कैंसर आपकी बड़ी आंत (कोलन) में शुरू होता है। कोलन एक लंबी नली है, जो पचने वाले भोजन को आपके मलाशय तक और आपके शरीर से बाहर ले जाने में मदद करती है। इसकी शुरुआत अक्सर छोटे, नॉन-कैंसरस गांठों या लंप्स के रूप में होती है, जिन्हें पॉलीप्स कहा जाता है। ये पॉलीप्स समय के साथ धीरे-धीरे कैंसर में बदल सकते हैं।
आमतौर पर कोलन पॉलिप में कैंसर बनने में लगभग 10 साल का समय लगता है। अगर समय रहते इसकी पहचान और सही इलाज न किया जाए, तो यह कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों भी फैल सकता है।
कोलन कैंसर के लक्षण
- उल्टी
- पेट में दर्द
- पेट फूलना
- बिना वजह वजन कम होना
- थकान और सांस फूलना
- आपके मल (पूप) पर या उसमें खून आना
- आपकी मल त्याग की आदतों में लगातार बदलाव
युवाओं में क्यों बढ़ रहा कोलन कैंसर का खतरा?
- फैमिली हिस्ट्री- अगर आपके परिवार में कभी कोलन कैंसर का इतिहास रहा है, तो आपको कोलन कैंसर होने की काफी ज्यादा संभावना होती है।
- इनएक्टिव लाइफस्टाइल- इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल काफी बदल चुकी है। इसकी वजह से लोग फिजिकली एक्टिव नहीं रह पाते। ऐसे में कम शारीरिक गतिविधि और लंबे समय तक बैठे रहने से भी इसका खतरा बढ़ सकता है।
- गलत खानपान- आजकल लोगों की डाइट में भी काफी बदलाव होने लगा है। एक्सपर्ट्स की मानें तो प्रोसेस्ड फूड्स, लो फाइबर डाइट और रेड मीट ज्यादा खाना इस कैंसर के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।
- गट हेल्थ और मोटापा- कुछ डॉक्टरों का मानना है कि आंत के बैक्टीरिया में बदलाव और तेजी से बढ़ते मोटापे की भी इस कैंसर में भूमिका हो सकती है।
यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस Dipika Kakar को हुआ स्टेज-2 Liver Cancer, महिलाओं में किन वजहों से बढ़ सकता है इसका खतरा
Source:
- Cleveland Clinic: https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/14501-colorectal-colon-cancer
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।