Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर भारत में बच्चों में एक नए इन्फेक्शन का खतरा, काली खांसी जैसे होते हैं लक्षण

    Updated: Sat, 01 Nov 2025 07:53 AM (IST)

    पीजीआई के शोध के अनुसार, उत्तर भारत में बोर्डेटेला होल्मसी नामक एक नया बैक्टीरिया तेजी से फैल रहा है, जो काली खांसी (हूपिंग कफ) जैसे लक्षण पैदा कर रहा है। यह इन्फेक्शन खासतौर से 5 से 10 वर्ष के बच्चों को प्रभावित कर रहा है। हालांकि, काली खांसी के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। 

    Hero Image

    बच्चों में काली खांसी जैसे इन्फेक्शन का खतरा (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, चंडीगढ़। काली खांसी (हूपिंग कफ) और लंबे समय से खांसी से पीड़ित मरीजों के लिए एक नई चिंता उभरकर सामने आई है। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआइ) के किए गए शोध में यह पता चला है कि उत्तर भारत में तेजी से फैल रहा नया बैक्टीरिया, बोर्डेटेला होल्मसी, अब काली खांसी के समान लक्षण उत्पन्न कर रहा है । यह संक्रमण विशेष रूप से पांच से दस वर्ष के बच्चों में फैल रहा है और इसके नियंत्रण में कठिनाई आ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीजीआइ के मेडिकल माइक्रोबायोलाजी विभाग के डॉ. विकास गौतम ने बताया कि उनकी टीम ने 2019 से 2023 के बीच 935 संदिग्ध काली खांसी के मामलों का अध्ययन किया। इस शोध में पाया गया कि लगभग 37 प्रतिशत मरीजों में संक्रमण का कारण नया जीवाणु बोर्डेटेला होल्मसी था, जबकि पारंपरिक काली खांसी का कारण बोर्डेटेला परट्यूसिस होता है। 2023 में सबसे अधिक मामले पांच से 10 वर्ष के बच्चों में देखे गए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि संक्रमण का पैटर्न बदल रहा है।

    cough in kids (1)

    (Picture Courtesy: Freepik)

    ये हैं लक्षण

    • लगातार दो सप्ताह या उससे अधिक समय तक चलने वाली खांसी
    • खांसी के बाद सांस लेने में सीटी जैसी आवाज 
    • थकान, कमजोरी और हल्का बुखार
    • पारंपरिक खांसी की दवाओं से राहत न मिलना

    काली खांसी के पारंपरिक मामलों में गिरावट के संकेत  

    पीजीआइ द्वारा 2015 से चलाए जा रहे निगरानी कार्यक्रम में यह पाया गया कि पहले बोर्डेटेला पयूसिस संक्रमण के 15-20 प्रतिशत मामले मिलते थे, जो अब घटकर दो से पांच प्रतिशत तक रह गए हैं। इसके विपरीत, बोर्डेटेला होल्मसी के मामलों में वृद्धि हो रही है। पीजीआइ के विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव संक्रमण की नई प्रवृत्ति की ओर इशारा करता है, जो भविष्य में स्वास्थ्य के लिए चुनौती बन सकता है।

    बोर्डेटेला होल्मसी के वारे में यह एक जीवाणु है जो सांस संबंधी संक्रमण उत्पन्न करता है और इसके लक्षण काली खांसी से काफी मेल खाते हैं। पहले इसे दुर्लभ माना जाता था, लेकिन अब भारत सहित कई देशों में इसके मामले बढ़ रहे हैं। यह विशेष रूप से बच्चों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को अधिक प्रभावित करता है।

    डाक्टरों को काली खांसी के साथ नए संक्रमण की जांच की भी जरूरत

    डाक्टरों को सलाह दी गई है कि वे काली खांसी के साथ-साथ नए संक्रमण की भी जांच करें। पीजीआइ की टीम ने सुझाव दिया है कि डाक्टरों को पारंपरिक काली खांसी की जांच तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उनसे मिलते-जुलते संक्रमणों की पहचान और निगरानी भी करनी चाहिए। समय पर पहचान, सही जांच और उचित दवाओं से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।