हार्ट फेलियर से पहले 90% मरीजों में होती है High BP की समस्या, डॉक्टर ने समझाया कनेक्शन
आज के समय में हार्ट फेलियर दुनिया भर में तेजी से बढ़ती हुई एक गंभीर समस्या बन गई है। आमतौर पर लोग इसे केवल बढ़ती उम्र से जुड़ी दिक्कत मानते हैं लेकिन सच यह है कि इसके पीछे कई कारण छिपे होते हैं। इनमें सबसे बड़ा कारण है हाई ब्लड प्रेशर यानी Hypertension... आइए World Heart Day के मौके पर विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल 29 सितंबर को 'World Heart Day' मनाया जाता है। इसका मकसद लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूक करना है, क्योंकि यह आज दुनिया में होने वाली मौतों का एक बड़ा कारण बन गई हैं।
इस खास मौके पर, डॉक्टर एक बहुत ही जरूरी बात पर जोर दे रहे हैं। जी हां, डॉ. सुनील वाधवा (एसोसिएट डायरेक्टर, कार्डियोलॉजी, मैक्स हॉस्पिटल, गुरुग्राम) का कहना है कि हाई ब्लड प्रेशर सीधे तौर पर हार्ट फेलियर का कारण बनता है। चौंकाने वाली बात यह है कि 90% से ज्यादा हार्ट फेलियर के मरीजों में पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
कितना आम है हार्ट फेलियर?
आंकड़ों के अनुसार, 55 साल की उम्र के बाद हर तीन में से एक व्यक्ति को हार्ट फेलियर की समस्या हो सकती है। मोटापा, डायबिटीज, किडनी की बीमारी या एनीमिया जैसे कई कारण इसे बढ़ावा देते हैं, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा जिम्मेदार हाई ब्लड प्रेशर माना जाता है।
पुरुषों में लगभग 39% और महिलाओं में करीब 59% मामलों में हार्ट फेलियर की जड़ हाई ब्लड प्रेशर ही होता है। यही नहीं, करीब 90% मरीजों में हार्ट फेलियर से पहले हाई ब्लड प्रेशर की समस्या पाई जाती है।
कितना फर्क डालता है ब्लड प्रेशर?
अगर किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर 160/90 mmHg से ज्यादा है तो उसकी पूरी जिंदगी में हार्ट फेलियर का खतरा दोगुना बढ़ जाता है, जबकि जिनका ब्लड प्रेशर 140/90 mmHg से कम है उनमें यह जोखिम काफी कम होता है।
खासतौर पर रात के समय का ब्लड प्रेशर (Nighttime BP) भी बेहद मायने रखता है। रिसर्च में पाया गया है कि जिन लोगों का ब्लड प्रेशर रात में ज्यादा रहता है या जिनका सामान्य दिन-रात का पैटर्न बिगड़ा हुआ होता है (जैसे “नॉन-डिपर” या “राइजर” पैटर्न), उनमें हार्ट फेलियर और अन्य हृदय रोगों का खतरा और बढ़ जाता है।
समय पर काबू पाना क्यों है जरूरी?
अच्छी बात यह है कि अगर ब्लड प्रेशर को सही तरीके से कंट्रोल किया जाए तो हार्ट फेलियर समेत दिल से जुड़ी कई बीमारियों से बचाव संभव है। डॉक्टरों के अनुसार, हाइपरटेंशन के अधिकतर मरीजों के लिए शुरुआत में ही दो दवाओं का संयोजन दिया जाना बेहतर रहता है। साथ ही, डायबिटीज की कुछ नई दवाएं भी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और हार्ट फेलियर में सुधार करने में मददगार साबित हो रही हैं।
ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के आसान उपाय
- दवाइयों के साथ-साथ लाइफस्टाइल में बदलाव भी बेहद जरूरी है।
- वजन पर काबू रखें: मोटापा ब्लड प्रेशर और हार्ट फेलियर दोनों का बड़ा कारण है।
- हेल्दी खानपान अपनाएं: फल, सब्जियां, दालें, मछली और पोल्ट्री प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता दें।
- नमक का इनटेक कम करें: दिनभर में 5 ग्राम से ज्यादा नमक का सेवन न करें।
- फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाएं: रोज कम से कम 30 मिनट तक तेज चलना या अन्य मध्यम स्तर की एक्सरसाइज करें।
यह भी पढ़ें- नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल साफ करते हैं ये 5 फूड्स, हेल्दी हार्ट के लिए आज से ही बना लें डाइट का हिस्सा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।