वेट लॉस करने के लिए इन 6 फूड्स को बनाएं ब्रेकफास्ट का हिस्सा, तेजी से कम होने लगेगा वजन
वजन कम करने के लिए डाइट में हेल्दी फूड्स को शामिल करना काफी जरूरी है। कुछ फूड्स (Weight Loss Foods) वेट लॉस में मदद के साथ-साथ दिनभर एनर्जेटिक बने रहने में भी मदद करते हैं। आइए जानें किन फूड्स को ब्रेकफास्ट में शामिल करने से वजन कम करने में मदद मिलती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वजन बढ़ने की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है। लंबे समय तक बैठे रहने या एक्सरसाइज न करने की वजह से लोगों का वजन तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ फूड्स भी वजन कम करने (Foods for Weight Loss) में आपकी मदद कर सकते हैं।
जी हां, कुछ फूड्स को ब्रेकफास्ट में शामिल करने से वेट लॉस में काफी मदद मिल सकती है। साथ ही, ये फूड्स वजन कम करने के साथ-साथ एनर्जी बढ़ाने में भी मदद करते हैं। आइए जानें किन फूड्स (Foods for Quick Weight Loss) को खाने से वजन कम करने में मदद मिल सकती है।
अंडे
अंडे प्रोटीन का एक बेहतरीन सोर्स हैं और वेट लॉस के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। इनमें हाई-क्वालिटी प्रोटीन और हेल्दी फैट्स होते हैं, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं। नाश्ते में अंडे खाने से दिनभर कैलोरी इनटेक कम होता है, जिससे वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है। आप उबले अंडे, ऑमलेट या स्क्रैम्बल एग्स के रूप में इन्हें खा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- घर का खाना खाकर भी नहीं कम हो रहा आपका वजन? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कहां हो रही है चूक
ओट्स
ओट्स फाइबर से भरपूर होते हैं और इनमें बीटा-ग्लूकन नाम का एक खास प्रकार का फाइबर पाया जाता है, जो पाचन को धीमा करके भूख कम करता है। इसके अलावा, ओट्स में कैलोरी भी कम होती है और यह ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में मदद करता है। वेट लॉस के लिए सुबह दूध या दही के साथ ओट्स खाना एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप इसमें फल और नट्स मिलाकर इसे और पौष्टिक बना सकते हैं।
ग्रीक योगर्ट
ग्रीक योगर्ट प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स है और यह पेट को लंबे समय तक भरा रखने में मदद करता है। इसमें प्रोबायोटिक्स भी होते हैं, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखते हैं और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाते हैं। वेट लॉस के लिए लो-फैट या अनफ्लेवर्ड ग्रीक योगर्ट का चुनाव करें और इसमें बेरीज, अखरोट या शहद मिलाकर खाएं।
चिया सीड्स
चिया सीड्स छोटे होते हैं, लेकिन इनमें फाइबर और प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है। यह पानी को अब्जॉर्ब करके जेल जैसा बन जाता है, जिससे पेट भरा हुआ महसूस होता है। सुबह चिया सीड्स को दूध या दही में मिलाकर खाने से वेट लॉस में मदद मिलती है। इसके अलावा, इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड्स भी होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं।
नट्स और बीज
बादाम, अखरोट, कद्दू के बीज और सूरजमुखी के बीज जैसे नट्स और बीज हेल्दी फैट्स, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं। ये भूख को कंट्रोल करते हैं और अनहेल्दी स्नैक्स खाने की इच्छा को कम करते हैं। हालांकि, इन्हें सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए, क्योंकि इनमें कैलोरी ज्यादा होती है। सुबह नाश्ते में एक मुट्ठी नट्स खाना वेट लॉस के लिए अच्छा ऑप्शन है।
हरी पत्तेदार सब्जियां
पालक, केल, मेथी और सरसों के पत्ते जैसी हरी सब्जियों में कैलोरी बहुत कम होती है, लेकिन ये फाइबर, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होती हैं। इन्हें सुबह ऑमलेट, स्मूदी या पराठे में शामिल करके खाया जा सकता है। हरी पत्तेदार सब्जियां मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देती हैं और वजन घटाने में मददगार होती हैं।
यह भी पढ़ें- Weight Loss को मुश्किल बना रही हैं खाने की क्रेविंग, अपनाएं न्यूट्रिशनिस्ट की बताई 3 सिंपल ट्रिक्स
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।