Fatty Liver को रिवर्स करने के लिए बेस्ट हैं 6 फूड्स, आप भी जरूर करें डाइट में शामिल
फैटी लिवर के मामले युवाओं में तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि डाइट में ऐसे सुधार किए जाएं जो इसे ठीक करने में मदद कर सकें। कुछ फूड्स (Foods to Cure Fatty Liver) फैटी लिवर की समस्या को रिवर्स करने में मदद करते हैं। आइए जानें फैटी लिवर के मरीजों को किन फूड्स को डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फैटी लिवर (Fatty Liver) एक गंभीर समस्या है जिसमें लिवर में ज्यादा फैट जमा होने लग जाता है। आजकल खराब डाइट और लाइफस्टाइल के कारण फैटी लिवर की समस्या काफी बढ़ने लगी है। अगर फैटी लिवर का जल्दी इलाज न किया जाए, तो यह लिवर सिरोसिस का कारण भी बन सकता है।
फैटी लिवर को ठीक करने के लिए डाइट में सुधार करना सबसे जरूरी है। आइए जानें फैटी लिवर को रिवर्स करने के लिए किन फूड्स (Foods to Reverse Fatty Liver) को डाइट में शामिल करना फायदेमंद हो सकता है।
कॉफी
कॉफी न सिर्फ एनर्जी बूस्टर है, बल्कि यह लिवर के लिए भी बेहद फायदेमंद है। कॉफी पीने से लिवर में जमा फैट कम होता है और लिवर एंजाइम्स का लेवल सुधरता है। कॉफी में मौजूद क्लोरोजेनिक एसिड लिवर की सूजन को कम करता है और इंसुलिन रेजिस्टेंस को ठीक करने में मदद करता है। हालांकि, ज्यादा मात्रा में कॉफी न पिएं। दिन में 1-2 कप काफी है।
हरी पत्तेदार सब्जियां
पालक, मेथी, सरसों का साग, और केल जैसी हरी सब्जियों में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर होते हैं। ये लिवर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करती हैं और फैटी लिवर को रिवर्स करने में मददगार होती हैं। इनमें मौजूद ग्लूटाथियोन नामक एंटीऑक्सीडेंट लिवर को डैमेज होने से बचाता है।
यह भी पढ़ें: आप फिट हैं या नहीं? घर बैठे इन 5 एक्सरसाइज से करें पता; मिनटों में मिल जाएगा सेहत का रिपोर्ट कार्ड
ओट्स
ओट्स फाइबर का बेहतरीन सोर्स है, जो लिवर के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें बीटा-ग्लूकन होता है, जो लिवर में फैट जमा होने से रोकता है और इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाता है। नियमित रूप से ओट्स खाने से वजन कंट्रोल में रहता है, जो NAFLD के मरीजों के लिए जरूरी है।
अखरोट
अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड और ग्लूटाथियोन होता है, जो लिवर की सूजन को कम करता है और फैटी लिवर को ठीक करने में मदद करता है। रोजाना 4-5 अखरोट खाने से लिवर फंक्शन में सुधार होता है। हालांकि, इन्हें ज्यादा मात्रा में न खाएं, क्योंकि इनमें कैलोरी ज्यादा होती है।
लहसुन
लहसुन में एलिसिन और सेलेनियम जैसे तत्व होते हैं, जो लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं। यह लिवर एंजाइम्स को एक्टिवेट करता है और शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है। सुबह खाली पेट कच्चा लहसुन खाना फैटी लिवर के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
ग्रीन टी
ग्रीन टी में कैटेचिन्स एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो लिवर में फैट जमा होने से रोकते हैं। रोजाना 1-2 कप ग्रीन टी पीने से लिवर फंक्शन सुधरता है और फैट बर्निंग प्रोसेस तेज होता है।
यह भी पढ़ें: Fatty Liver तो दूर आसपास भी नहीं भटकेगी लिवर की कोई बीमारी, अगर अपना ली डॉक्टर की बताई बस 2 आदतें
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।