शरीर में दिखने वाले 5 लक्षण बताते हैं Kidney नहीं कर रही है ठीक से काम, नजरअंदाज करना पड़ जाएगा भारी
हमारे शरीर का एक भी अंग अगर ठीक से काम करना बंद कर दे तो पूरी सेहत को नुकसान पहुंचता है। ऐसे ही अगर किडनी ठीक से काम करना बंद कर दें तो कई ऐसी परेशानियां हो सकती हैं जो आपकी लाइफ क्वालिटी को बिगाड़ सकती हैं। इसलिए किडनी खराब होने के कुछ शुरुआती लक्षणों (Kidney Damage Symptoms) के बारे में पता होना जरूरी है। आइए जानें इनके बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शरीर में जमा टॉक्सिन्स को ब्लड से फिल्टर करने का काम हमारी किडनी (Kidney) करती है। यह शरीर में वॉटर बैलेंस बनाए रखने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद करती है। इसलिए जब किडनी ठीक से काम नहीं करती, तो शरीर में कई परेशानियां हो सकती हैं।
हालांकि, कुछ संकेतों (Kidney Damage Symptoms) की मदद से पता लगा सकते हैं कि आपकी किडनी ठीक से काम कर रही है या नहीं। यदि इन संकेतों (Signs of Kidney Disease) को नजरअंदाज किया जाए, तो गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 संकेत, जो बताते हैं कि आपकी किडनी स्वस्थ नहीं है।
किडनी ठीक से काम न करने के संकेत (Signs of Poor Kidney Function)
थकान और कमजोरी
किडनी का सबसे जरूरी काम ब्लड से टॉक्सिन्स को छानकर बाहर निकालना है। जब किडनी ठीक से काम नहीं करती, तो खून में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं, जिससे थकान और कमजोरी जैसी समस्याएं महसूस होती है। इसके अलावा, किडनी एरिथ्रोपोइटिन हार्मोन बनाती है, जो रेड ब्लड सेल्स बनाने में मदद करता है। किडनी की खराबी से इस हार्मोन का प्रोडक्शन कम हो जाता है, जिससे एनीमिया हो सकता है और शरीर में एनर्जी की कमी महसूस होती है।
यह भी पढ़ें: Kidney की सेहत सुधारने में मदद करेंगे 10 फूड्स, शरीर में जमा टॉक्सिन भी होंगे आसानी से साफ
पेशाब में बदलाव
किडनी की समस्या का सबसे पहला संकेत पेशाब में बदलाव होता है, जो इस तरह :
- बार-बार पेशाब आना, खासकर रात के समय
- पेशाब का रंग गहरा या खूनी होना
- पेशाब में झाग आना (प्रोटीन लीक होने का संकेत)
- पेशाब करते समय दर्द या जलन महसूस होना
शरीर में सूजन
किडनी खराब होने पर शरीर से एक्स्ट्रा लिक्विड और नमक बाहर नहीं निकल पाता, जिससे हाथ, पैर, चेहरे और पैरों में सूजन (एडिमा) आ जाती है। खासकर आंखों के नीचे और टखनों के आसपास सूजन किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है।
सांस लेने में तकलीफ
जब किडनी ठीक से काम नहीं करती, तो शरीर में लिक्विड जमा हो जाता है, जो फेफड़ों में पहुंचकर सांस लेने में दिक्कत पैदा कर सकता है। इसके अलावा, एनीमिया (खून की कमी) के कारण भी सांस फूलने की समस्या हो सकती है।
त्वचा में खुजली और रैशेज
किडनी ब्लड से टॉक्सिन्स को फिल्टर करके शरीर को साफ रखती है। लेकिन जब यह ठीक से काम नहीं करती, तो खून में हानिकारक तत्व बढ़ जाते हैं, जिससे त्वचा में खुजली, रूखापन और रैशेज हो सकते हैं। यह समस्या अक्सर किडनी फेल्योर के मरीजों में देखी जाती है।
यह भी पढ़ें: किडनी में पथरी क्यों हो जाती है और इससे आप कैसे खुद को बचा सकते हैं
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।