Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलू खाने के 5 ऐसे नुकसान जो आपको हैरान कर देंगे! जानिए क्यों कुछ लोगों को करना चाहिए इससे परहेज

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 02:52 PM (IST)

    आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है। इसकी वर्सेटिलिटी के चलते इसे लगभग हर घर में पकाया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा आलू खाना आपकी सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है? आइए जानते हैं आलू खाने के 5 ऐसे नुकसान (Side Effects Of Potatoes) जो आपको हैरान कर देंगे और आप भी इसे खाने से पहले 10 बार सोचेंगे।

    Hero Image
    इन 5 कारणों से आपको आलू से दूरी बना लेनी चाहिए (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Side Effects Of Potatoes: आलू भारतीय व्यंजनों का एक अहम हिस्सा है और इसे कई तरह के पकवानों में इस्तेमाल किया जाता है। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ कई पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है। हालांकि, कुछ हेल्थ कंडीशन्स में आलू खाना नुकसानदायक भी हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, आलू को अपनी डाइट में शामिल करने से पहले अपको कुछ बातें जरूर जान लेनी चाहिए। आइए, इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि सेहत से जुड़ी किन समस्याओं में आलू से परहेज करना ही बेहतर साबित होता है, नहीं तो इससे जुड़े नुकसान (Why Should I Avoid Potatoes) आपको मुसीबत में डाल सकते हैं।

    1) वजन बढ़ने का खतरा

    आलू में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है, जो कैलोरी का एक बड़ा सोर्स है। अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपको आलू खाना कम कर देना चाहिए, क्योंकि ज्यादा मात्रा में आलू खाने से कैलोरी का इनटेक बढ़ जाता है, जिसके चलते वजन बढ़ सकता है और वेट लॉस जर्नी पर पानी फिर सकता है।

    2) ब्लड शुगर में इजाफा

    आलू में ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) हाई होता है, जिसका मतलब है कि यह आपके ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ा सकता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए यह खासतौर से चिंता का विषय है, क्योंकि जरूरत से ज्यादा आलू खाने से ब्लड शुगर के स्तर में अचानक उतार-चढ़ाव हो सकता है, जिससे हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- यूं ही नहीं सुपरफूड कहलाता है आंवला, 5 वजहों से आप भी करें इसे डाइट में शामिल

    3) डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं

    आलू में स्टार्च की मात्रा ज्यादा होती है, जिसके चलते कुछ लोगों के लिए आलू को पचाना मुश्किल हो सकता है। अगर आप भी ज्यादा मात्रा में आलू खाते हैं, तो इससे गैस, पेट फूलना, कब्ज और दस्त जैसी पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

    4) सूजन और जोड़ों का दर्द

    आलू में ग्लाइकोएल्कालॉइड नामक एक तत्व पाया जाता है, जो सूजन और जोड़ों के दर्द को बढ़ा सकता है। गठिया के रोगियों के लिए आलू खाना बेहद नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए भी आपको ज्यादा आलू खाने से बचना चाहिए।

    5) हार्ट डिजीज का खतरा

    आलू को तेल में तलकर खाने से हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ सकता है। तला हुआ आलू में ट्रांस फैट की मात्रा ज्यादा होती है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाकर दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ाता है।

    यह भी पढ़ें- देरी से करते हैं Breakfast तो संभल जाएं, चेहरे से जाहिर होने लगती हैं ये 3 खतरनाक बीमारियां

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।