Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किडनी कैंसर होने पर शरीर में नजर आते हैं ये 5 संकेत, गलती से भी न करें इग्नोर; वरना पड़ जाएगा भारी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:09 PM (IST)

    किडनी कैंसर चुपके-चुपके शरीर में बढ़ता रहता है और व्यक्ति को अपना शिकार बनाता है। इसलिए इसे साइलेंट किलर कहा जाता है। कई बार लोग इसके लक्षणों (Kidney Cancer Signs) को भी अनदेखा कर देते हैं जिसके कारण बीमारी और बढ़ जाती है। इसलिए किडनी कैंसर के लक्षणों से बेहद सावधान रहना चाहिए।

    Hero Image
    किडनी कैंसर के इन लक्षणों से रहें सावधान (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। किडनी के कैंसर  को अक्सर साइलेंट किलर कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर इसकी पहचान काफी देर से हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि किडनी कैंसर के शुरुआती स्टेज में कोई खास लक्षण (Kidney Cancer Symptoms) दिखाई नहीं देते हैं या कई बार इन लक्षणों को मामूली समस्या मानकर नजरअंदाज कर दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा करना बीमारी को और बढ़ा देता है और कई बार काफी नुकसान हो जाने के बाद इसका पता चलता है। आइए जानें किडनी कैंसर के लक्षण (Kidney Cancer Warning Signs) कैसे होते हैं।

    किडनी कैंसर के लक्षण कैसे होते हैं?

    किडनी कैंसर किडनी में अबनॉर्मल सेल ग्रोथ की वजह से होता है। असमान्य सेल ग्रोथ की वजह से किडनी में ट्यूमर बनने लगता है, जो कैंसर का रूप ले लेता है। इसके लक्षण ऐसे हो सकते हैं-

    • यूरिन में खून आना- यह किडनी कैंसर का एक अहम और सबसे कॉमन लक्षण है। पेशाब गुलाबी, लाल या कोला के रंग जैसा दिख सकता है। ध्यान रहे, खून की मात्रा कम होने पर यह आंखों से दिखाई नहीं देता, लेकिन माइक्रोस्कोपिक टेस्ट में इसका पता चल सकता है।
    • पेट के निचले हिस्से या पीठ में दर्द- ट्यूमर के बढ़ने पर किडनी के आस-पास के एरिया में लगातार बना रहने वाला हल्का दर्द या भारीपन महसूस हो सकता है। यह दर्द आमतौर पर एक तरफ (जिस किडनी में ट्यूमर है) होता है और आराम करने पर भी ठीक नहीं होता।
    • पेट में गांठ महसूस होना- बढ़े हुए ट्यूमर के कारण पेट के एक तरफ उभार या गांठ जैसा महसूस हो सकता है।
    • बिना कारण वजन घटना- अचानक और बिना किसी कोशिश के वजन का कम होना कैंसर का एक सामान्य लक्षण है
    • लगातार थकान और कमजोरी- कैंसर शरीर के मेटाबॉलिज्म को प्रभावित कर देता है, जिसके कारण लगातार थकान बनी रहती है, जो आराम करने से भी दूर नहीं होती।
    • बुखार और रात को पसीना आना- अगर बिना किसी इन्फेक्शन के लंबे समय तक बुखार, खासकर रात में, बना रहे, तो यह चिंता का कारण हो सकता है।
    • भूख न लगना- मरीज में भूख कम लगने जैसे लक्षण भी देखे जा सकते हैं।

    क्यों देर से पता चलता है किडनी कैंसर?

    • शुरुआती स्टेज में लक्षण न दिखना- यह सबसे बड़ा कारण है। शुरुआती स्टेज में जब ट्यूमर छोटा होता है, तो उसके कोई खास लक्षण नहीं दिखते। यह बिना किसी संकेत के धीरे-धीरे बढ़ता रहता है।
    • सामान्य समझे जाने वाले लक्षण- जब लक्षण दिखाई भी देते हैं, तो वे अन्य सामान्य बीमारियों से मिलते-जुलते होते हैं। जैसे पीठ दर्द को मसल्स में खिंचाव या कमर दर्द समझ लेना, या थकान को काम के तनाव का नतीजा मान लेना।

    यह भी पढ़ें- किडनी डैमेज होने पर सुबह के समय दिखाई देते हैं ये 4 संकेत, इग्नोर करने से बढ़ जाएगी परेशानी

    यह भी पढ़ें- शरीर के इन 4 हिस्सों का दर्द हो सकता है किडनी डिजीज का संकेत, वक्त पर सावधान होना है जरूरी

    Source:

    • Mayo Clinic: https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/kidney-cancer/symptoms-causes/syc-20352664