Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किडनी डैमेज होने पर सुबह के समय दिखाई देते हैं ये 4 संकेत, इग्नोर करने से बढ़ जाएगी परेशानी

    किडनी डैमेज होने पर शरीर में कुछ संकेत (Kidney Damage Signs) सुबह के समय दिखाई देते हैं। इन लक्षणों के जरिए हमारा शरीर में सावधान करने की कोशिश करता है। इसलिए इन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए वरना किडनी से जुड़ी समस्या बढ़ने लगकी है। आइए जानें किडनी डैमेज होने पर सुबह दिखाई देने वाले लक्षण।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Tue, 26 Aug 2025 01:07 PM (IST)
    Hero Image
    किडनी डैमेज होने का पता कैसे लगाएं? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह के समय हमारा शरीर कई संकेतों के जरिए सेहत से जुड़ी गड़बड़ियों के बारे में हमें चेतावनी देने की कोशिश करता है। ऐसे ही किडनी से जुड़ी कई समस्याओं के लक्षण (Kidney Damage Symptoms) सुबह के समय दिखाई देते हैं। अक्सर हम इन्हें इग्नोर कर देते हैं, जिसके कारण परेशानी और बढ़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर समय पर इन लक्षणों (Kidney Damage Signs in Morning) की पहचान कर ली जाए, तो किडनी डैमेज को बढ़ने से रोका जा सकता है। आइए जानें किडनी डैमेज की शुरुआत होने पर सुबह के समय शरीर में क्या-क्या लक्षण दिखाई देते हैं।

    चेहरे पर सूजन

    सुबह उठकर अगर आपको अपने चेहरे, खासकर आंखों के आस-पास असामान्य सूजन नजर आए, तो यह किडनी समस्या का एक अहम संकेत हो सकता है। किडनी शरीर में एक्स्ट्रा सोडियम और पानी को फिल्टर करके यूरिन के जरिए बाहर निकाल देती है, लेकिन जब किडनी में किसी तरह की दिक्कत होने लगती है, तो वे ठीक से फिल्टर नहीं कर पाती। इस कारण शरीर में नमक और पानी जमा होने लगता है, जिससे सूजन पैदा होती है।

    यूरिन में झाग

    सुबह के पहले यूरिन पर गौर करें। अगर यूरिन में झाग बन रहा है और वह बार-बार फ्लश करने के बाद भी जाने में समय ले रहा है, तो यह चिंता का विषय है। यूरिन में झाग इस बात का संकेत है कि उसमें प्रोटीन की मात्रा ज्यादा है, जिसे 'प्रोटीन्यूरिया' कहा जाता है। हेल्दी किडनी खून में मौजूद जरूरी प्रोटीन को शरीर में ही रहने देती हैं और सिर्फ वेस्ट प्रोडक्ट को ही बाहर निकालती हैं। लेकिन किडनी डैमेज होने पर इस फिल्टरेशन प्रोसेस में दिक्कत आने लगती है, जिससे झाग बनता है।

    मुंह से दुर्गंध

    अगर सुबह उठने पर मुंह से तेज और असामान्य बदबू आती है, जो ब्रश करने के बाद भी पूरी तरह से नहीं जाती, तो यह किडनी की गंभीर समस्या का लक्षण हो सकता है। जब किडनी खून में मौजूद यूरिया जैसे वेस्ट प्रोडक्ट को फिल्टर नहीं कर पाती, तो उनका लेवल बढ़ने लगता है। शरीर यूरिया को ब्रेक डाउन करके अमोनिया जैसी गैस में बदल देता है, जो सांसों के जरिए बाहर निकलती है और मुंह से अमोनिया जैसी दुर्गंध आने लगती है।

    त्वचा का रूखा होना

    सुबह उठते ही बिना किसी कारण त्वचा में रूखापन और तेज खुजली महसूस होना भी किडनी डैमेज का एक संकेत हो सकता है। किडनी का काम शरीर में मिनरल्स का बैलेंस बनाए रखना भी है। किडनी डैमेज होने पर खून में फॉस्फोरस जैसे मिनरल्स की मात्रा को कंट्रोल नहीं कर पाती। फॉस्फोरस का लेवल बढ़ने पर त्वचा में खुजली और रूखेपन की समस्या होने लगती है। साथ ही, खून में जमा टॉक्सिन भी त्वचा में जलन और खुजली पैदा कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- शरीर के इन 4 हिस्सों का दर्द हो सकता है किडनी डिजीज का संकेत, वक्त पर सावधान होना है जरूरी

    यह भी पढ़ें- किडनी डैमेज होने पर स्किन पर दिखाई देते हैं ये 8 लक्षण, मामूली समझकर बिल्कुल न करें इग्नोर

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।