लिवर डैमेज होने पर शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण, नजर आते ही तुरंत डॉक्टर से करवाएं टेस्ट
क्या आप जानते हैं लिवर डैमेज शुरू होने पर हमारा शरीर कुछ लक्षणों के जरिए हमें चेतावनी देना शुरू कर देता है। अगर इन लक्षणों (Liver Damage Signs) को वक्त पर पहचान लिया जाए तो लिवर डैमेज को रोका जा सकता है और ठीक भी किया जा सकता है। हालांकि इन्हें इग्नोर करने की गलती लिवर सिरोसिस का कारण बन सकती है जो जानलेवा हो सकता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ज्यादा तला-भुना खाना, एक्सरसाइज की कमी, नींद पूरी न होना, ऐसे कई कारणों से हमारा लिवर डैमेज होने लगता है। हालांकि, हम इस ओर काफी देर से ध्यान देते हैं, लेकिन हमारा शरीर हमें पहले से चेतावनी (Liver Damage Warning Signs) देना शुरू कर देता है।
अगर समय पर इसकी पहचान कर ली जाए, तो लिवर डैमेज को रोका जा सकता है और ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, तो इसे रिवर्स भी कर सकते हैं। इसलिए लिवर डैमेज के लक्षणों की जल्द से जल्द पहचान करना काफी जरूरी है। आइए जानें शरीर में दिखने वाले कौन-से लक्षण (Symptoms of Liver Damage) लिवर डैमेज की ओर इशारा करते हैं।
पीलिया
लिवर खराब होने का सबसे सामान्य लक्षण पीलिया है, जिसमें त्वचा और आंखों का सफेद भाग पीला पड़ने लगता है। यह लिवर के बिलीरुबिन को ठीक से प्रोसेस न कर पाने के कारण होता है। गहरे रंग की त्वचा पर पीलिया का पता लगाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन आंखों का पीला पड़ना एक साफ संकेत है।
यह भी पढ़ें- सेहत बनाने के लिए ले रहे हैं सप्लीमेंट्स, तो ये 5 गलतियां खराब कर सकती हैं लिवर और किडनी
पेट में दर्द और सूजन
लिवर डैमेज होने पर पेट के ऊपरी दाएं हिस्से में दर्द या डिसकम्फर्ट महसूस हो सकता है। साथ ही, पेट में सूजन भी हो सकती है, जो लिवर में फ्लूएड जमा होने के कारण होता है।
पैरों और टखनों में सूजन
लिवर के ठीक से काम न करने पर शरीर में फ्लूएड जमा होने लगता है, जिससे पैरों और टखनों में सूजन आ जाती है। इसे एडिमा कहते हैं और यह लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर स्थिति का संकेत हो सकता है।
त्वचा में खुजली
लिवर की खराबी के कारण खून में बिलीरुबिन और अन्य टॉक्सिन्स बढ़ जाते हैं, जिससे त्वचा में खुजली होने लगती है। यह खुजली अक्सर गंभीर और लगातार बनी रहती है।
गहरा पेशाब
आमतौर पर पेशाब का रंग हल्का पीला होता है, लेकिन लिवर की समस्या होने पर पेशाब का रंग गहरा पीला या भूरा हो सकता है। यह बिलीरुबिन का लेवल बढ़ने के कारण होता है।
पीला या सफेद मल
स्वस्थ लिवर बिलीरुबिन बनाता है, जो मल को भूरा रंग देता है। लेकिन लिवर डैमेज होने पर मल का रंग पीला, मिट्टी जैसा या सफेद हो सकता है, क्योंकि बिलीरुबिन का फ्लो बाधित हो जाता है।
थकान और कमजोरी
लिवर के फंक्शन में गड़बड़ी होने पर शरीर को भरपूर एनर्जी नहीं मिल पाती, जिससे लगातार थकान और कमजोरी महसूस होती है। यह लक्षण अन्य बीमारियों में भी हो सकता है, लेकिन अगर यह लंबे समय तक बना रहे, तो लिवर की जांच करानी चाहिए।
मतली और उल्टी
लिवर डैमेज होने पर पाचन तंत्र प्रभावित होता है, जिससे मतली और उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। अगर यह लक्षण बार-बार हो, तो डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
भूख न लगना
लिवर की खराबी के कारण पाचन क्रिया धीमी हो जाती है, जिससे भूख कम लगती है और वजन तेजी से घटने लगता है।
आसानी से चोट लगना या खून बहना
लिवर प्रोटीन बनाता है जो खून के थक्के जमने में मदद करता है। लिवर खराब होने पर यह प्रक्रिया बाधित होती है, जिससे शरीर पर आसानी से चोट के निशान पड़ जाते हैं या मामूली कट लगने पर भी खून बहने लगता है।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद के 84% आईटी कर्मचारी फैटी लिवर के शिकार, जानें किन लक्षणों से कर सकते हैं इसकी पहचान
Source:
Mayo Clinic: https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/liver-problems/symptoms-causes/syc-20374502
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।