Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दांतों की झनझनाहट दूर करेंगे दादी-नानी के 5 घरेलू नुस्खे, कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा फायदा

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 03:02 PM (IST)

    दांतों में झनझनाहट जिसे Tooth Sensitivity भी कहते हैं एक आम समस्या है जो बहुत से लोगों को प्रभावित करती है लेकिन अच्छी बात यह है कि दादी-नानी के कुछ पुराने और आजमाए हुए घरेलू नुस्खे इस समस्या से राहत दिलाने में बेहद असरदार साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 कमाल के नुस्खे।

    Hero Image
    दादी-नानी के 5 घरेलू नुस्खों से दूर होगी दांतों की सेंसिटिविटी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपको ठंडा-गर्म खाने या पीने पर दांतों में तेज झनझनाहट महसूस होती है? अगर हां, तो बता दें कि यह समस्या आजकल काफी आम है और इसे अक्सर दांतों की सेंसिटिविटी कहा जाता है। जब दांतों की बाहरी परत घिस जाती है या मसूड़े पीछे हटने लगते हैं, तो दांतों के अंदरूनी हिस्से तक तापमान का सीधा असर होता है, जिससे दर्द या झनझनाहट होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे (Home Remedies For Sensitive Teeth) भी हैं जो हमारी दादी-नानी के समय से चले आ रहे हैं और दांतों की झनझनाहट को कम करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 असरदार घरेलू उपाय (Sensitive Teeth Remedies)।

    लौंग का तेल

    लौंग का तेल दांतों के दर्द और सेंसिटिविटी के लिए सदियों से इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें मौजूद यूजेनॉल नामक तत्व एक प्राकृतिक एनेस्थेटिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण रखता है।

    कैसे इस्तेमाल करें?

    • एक रुई के छोटे टुकड़े पर लौंग के तेल की कुछ बूंदें डालें।
    • इसे सीधे उस दांत पर लगाएं जहां झनझनाहट महसूस हो रही है।
    • कुछ मिनट तक लगा रहने दें। आप दिन में 2-3 बार इसे दोहरा सकते हैं।
    • आप एक कप गर्म पानी में 2-3 बूंद लौंग का तेल डालकर कुल्ला भी कर सकते हैं।

    नमक का पानी

    नमक का पानी मुंह के बैक्टीरिया को कम करने और सूजन को शांत करने में मदद करता है। यह सेंसिटिविटी को कम करने में भी मददगार है।

    कैसे इस्तेमाल करें?

    • एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाएं।
    • इस पानी से दिन में 2-3 बार कुल्ला करें, खासकर खाने के बाद।
    • इसे कम से कम 30 सेकंड तक मुंह में रखें और फिर थूक दें।

    यह भी पढ़ें- ऐसे ही नहीं मोत‍ियों की तरह चमकते हैं Koreans के दांत, 3-3-3 रूल से आपकी भी चकाचक हाे सकती है बत्तीसी

    लहसुन

    लहसुन अपने शक्तिशाली एंटीबायोटिक और दर्द निवारक गुणों के लिए जाना जाता है। यह दांतों की झनझनाहट पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद कर सकता है।

    कैसे इस्तेमाल करें?

    • लहसुन की एक कली को पीसकर उसमें थोड़ा सा नमक या पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
    • इस पेस्ट को सीधे दांतों पर लगाएं।
    • कुछ मिनटों के लिए लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें।
    • इसे दिन में एक या दो बार करें।

    अमरूद के पत्ते

    अमरूद के पत्ते अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और दर्द निवारक गुणों के लिए जाने जाते हैं। ये दांतों और मसूड़ों की सूजन को कम करने में मदद करते हैं, जिससे झनझनाहट से राहत मिल सकती है।

    कैसे इस्तेमाल करें?

    • कुछ ताजे अमरूद के पत्ते लेकर उन्हें धो लें।
    • पत्तों को कुछ मिनट तक चबाएं, ताकि उनका रस इफेक्टिड जगह तक पहुंच जाए।
    • आप पत्तों को पानी में उबालकर भी कुल्ला कर सकते हैं। पानी ठंडा होने पर इससे कुल्ला करें।

    सरसों का तेल और सेंधा नमक

    सरसों का तेल और सेंधा नमक का मिश्रण मसूड़ों को मजबूत बनाने और दांतों की जड़ों को सहारा देने में मदद करता है, जिससे सेंसिटिविटी की प्रॉब्लम कम होती है।

    कैसे इस्तेमाल करें?

    • एक चम्मच सरसों का तेल में आधा चम्मच सेंधा नमक मिलाएं।
    • इस मिश्रण से अपनी उंगली की मदद से धीरे-धीरे मसूड़ों और दांतों पर मालिश करें।
    • कुछ मिनट तक मालिश करने के बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें।
    • यह नुस्खा दिन में एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

    ये घरेलू नुस्खे दांतों की झनझनाहट से तुरंत राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन अगर समस्या बनी रहती है या गंभीर है, तो डेंटिस्ट से कंसल्टेशन लेना बहुत जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- दांतों में हो गई है कैविटी, तो 4 आदतें हैं इसकी वजह; बत्तीसी चमकाने के लिए अपनाएं ये देसी नुस्खे

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।