Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर का इशारा करते हैं शरीर में होने वाले ये 5 बदलाव, अनदेखा करने की गलती हो सकती है जानलेवा

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:49 AM (IST)

    क्या आपको पता है शरीर में होने वाले कुछ छोटे-मोटे बदलाव कैंसर का संकेत हो सकते हो सकते हैं? जी हां हमारे शरीर में होने वाले कुछ बदलाव कैंसर के शुरुआती संकेत (Cancer Warning Signs) हो सकते हैं खासकर महिलाओं में। इन्हें नजरअंदाज करने की गलती जानलेवा साबित हो सकती है।

    Hero Image
    शरीर में होने वाले ये बदलाव न करें इग्नोर (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसके मामले तेजी से दुनियाभर में बढ़ रहे हैं। हालांकि, अगर इसका समय पर पता चल जाए, तो इलाज की मदद से जान बचाना मुमकिन हो सकता है। लेकिन अक्सर कैंसर के शुरुआती लक्षणों को लोग इग्नोर कर देते हैं। ऐसे ही महिलाओं के शरीर में होने वाले कुछ बदलाव भी कैंसर का संकेत (Cancer Signs) हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बदलावों को मामूली समस्या समझकर अनदेखा करना काफी भारी साबित हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि शरीर में होने वाले इन बदलावों को नजरअंदाज करने के बजाय सतर्कता बरती जाए। आइए जानें शरीर में होने वाले ऐसे 5 बदलाव (Cancer Symptoms), जो कैंसर का संकेत हो सकते हैं।

    ब्रेस्ट में बदलाव

    ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर में से एक है।अगर ब्रेस्ट में ऐसे बदलाव नजर आएं, तो सतर्क हो जाना चाहिए-

    • ब्रेस्ट में गांठ या सख्त हिस्सा महसूस होना
    • निप्पल से खून या असामान्य डिस्चार्ज होना
    • ब्रेस्ट की त्वचा पर रेडनेस, गड्ढे पड़ना या कॉन्ट्रेक्शन होना
    • निप्पल का अंदर की ओर धंसना

    ये ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकते हैं। इसलिए ऐसा कोई भी बदलाव होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।

    स्किन पर नए मोल या तिल में बदलाव

    अगर त्वचा पर नए मोल दिखें या पुराने मोल में बदलाव हों, स्किन कैंसर का खतरा हो सकता है। इसलिए इन बदलावों को अनदेखा न करें-

    • साइज, रंग या शेप में बदलाव
    • मोल का अनियमित आकार या धार होना
    • खुजली, खून बहना या पपड़ी बनना

    ये लक्षण दिखाई देते हैं कि किसी स्किन एक्पर्सट से बात करनी चाहिए।

    असामान्य वेजाइनल ब्लीडिंग

    महिलाओं को पीरियड्स के अलावा कभी भी असामान्य ब्लीडिंग हो तो यह यूटेरस या सर्वाइकल कैंसर का संकेत हो सकता है। इसलिए इन बदलावों पर ध्यान दें-

    • मेनोपॉज के बाद ब्लीडिंग होना
    • सेक्स के बाद खून आना
    • पीरियड्स के बीच में हैवी ब्लीडिंग

    ऐसे मामलों में गायनोकोलॉजिस्ट से सलाह लेना जरूरी है।

    बिना किसी कारण वजन कम होना

    अगर बिना डाइट या एक्सरसाइज के 4-5 किलो वजन कम हो जाए, तो यह ओवेरियन कैंसर, पैंक्रियाटिक कैंसर या अन्य किसी कैंसर का संकेत हो सकता है। इसके साथ भूख न लगना या थकान भी हो सकती है, जिसे अनदेखा नहीं करना चाहिए।

    हर समय ब्लोटिंग महसूस होना

    लगातार पेट फूलना, गैस या पेट में दर्द ओवेरियन कैंसर का लक्षण हो सकता है। अगर यह समस्या लंबे समय तक बनी रहे और दवाओं से आराम न मिले, तो डॉक्टर से संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें- खराब लाइफस्टाइल बढ़ाती है कोलन कैंसर का जोखिम, इन 6 लक्षणों से करें इसकी वक्त रहते पहचान

    यह भी पढ़ें- पेट में गड़बड़ी को न करें नजरअंदाज! भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं गैस्ट्रिक कैंसर के मामले

    Source: UCSF Health