Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर में दिखने वाले ये 4 लक्षण देते हैं लिवर कैंसर का इशारा, अनदेखी करने की भूल पड़ जाएगी महंगी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि आपका शरीर कुछ संकेतों के जरिए आपको अंदर चल रही गड़बड़ी के बारे में आगाह करने की कोशिश करता है। ऐसे ही शरीर कुछ लक्षणों (Liver Cancer Warning Signs) के जरिए लिवर कैंसर के भी संकेत देता है लेकिन अक्सर लोग इन्हें इग्नोर कर देते हैं जिसके कारण परेशानी बढ़ जाती है।

    Hero Image
    लिवर कैंसर की कैसे करें पहचान? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हमारी डाइट में आजकल तले-भुने और प्रोसेस्ड फूड्स की मात्रा बढ़ रही है। साथ ही, फिजिकल एक्सरसाइज भी कम होती है, जिनका सीधा असर हमारे लिवर पड़ता है। अनहेल्दी लाइफस्टाइल, अस्वस्थ खानपान और हेपेटाइटिस जैसे इन्फेक्शन के कारण लिवर कैंसर (Liver Cancer) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसके शुरुआती लक्षण (Liver Cancer Symptoms) अक्सर सामान्य समझकर इग्नोर कर दिए जाते हैं, जब तक कि स्थिति गंभीर न हो जाए। इसलिए लिवर कैंसर के लक्षणों की समय पर पहचान करना जरूरी है। आइए जानें लिवर कैंसर के लक्षण कैसे होते हैं।

    पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द या सूजन

    अगर पेट के दाईं ओर और पसलियों के ठीक लगातार हल्का दर्द, खिंचाव, दबाव महसूस हो या फिर उस क्षेत्र में सूजन नजर आए, तो इसे सामान्य गैस या एसिडिटी समझकर अनदेखा न करें। यह दर्द तब होता है जब ट्यूमर के कारण लिवर का आकार बढ़ जाता है और वह आसपास के टिश्यूज पर दबाव बनाने लगता है। कई बार पेट में पानी भर जाने के कारण भी पेट फूला हुआ और भारी लगता है।

    बिना वजह वजन घटना और भूख न लगना

    अगर बिना डाइटिंग या एक्सरसाइज के आपका वजन तेजी से घट रहा है और खाने की इच्छा ही नहीं हो रही, तो यह एक खतरनाक संकेत हो सकता है। लिवर कैंसर शरीर के मेटाबॉलिज्म पर सीधा असर डालता है। लिवर का काम पाचन में मदद करना है, लेकिन कैंसर के कारण इसमें परेशानी होती है। इससे व्यक्ति को जल्दी पेट भरा हुआ महसूस होता है, खाने से अरुचि हो जाती है और शरीर जरूरी पोषक तत्वों को अब्जॉर्ब नहीं कर पाता, जिससे वजन कम होने लगता है

    पीलिया

    पीलिया लिवर कैंसर का एक क्लासिक लक्षण है। इसमें त्वचा, आंखों का सफेद भाग और नाखून पीले पड़ने लगते हैं। ऐसा तब होता है जब लिवर ठीक से काम नहीं कर पाता और ब्लड में बिलीरुबिन बढ़ जाता है। साथ ही, यूरिन का रंग गहरा पीला या भूरा हो जाना और मल का रंग हल्का होना भी पीलिया के साथ जुड़े जरूरी संकेत हैं। अगर यह लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

    लगातार थकान और कमजोरी

    हल्का काम करने पर भी अगर आप हमेशा थका हुआ और कमजोरी महसूस करते हैं, और यह थकान आराम करने पर भी दूर नहीं होती, तो यह चिंता की बात है। लिवर कैंसर शरीर की एनर्जी बनाने की क्षमता को प्रभावित करता है। इसके अलावा, खून की कमी भी इस थकान का एक बड़ा कारण हो सकता है, क्योंकि लिवर रेड ब्लड सेल्स के प्रोडक्शन को प्रभावित करता है।

    यह भी पढ़ें- क्‍या है Liver Cirrhosis? लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान; ये गलतियां बन सकती हैं जानलेवा!

    यह भी पढ़ें- फैटी लिवर डैमेज को रिवर्स करने के लिए करें ये 5 काम, शुरुआती स्टेज में ही मिल जाएगा आराम