Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या है Liver Cirrhosis? लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान; ये गलतियां बन सकती हैं जानलेवा!

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 03:49 PM (IST)

    आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण लिवर की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। लिवर सिरोसिस एक गंभीर बीमारी है जिसमें लिवर में घाव या निशान पड़ जाते हैं जिससे लिवर सही तरह से काम नहीं कर पाता। ये बीमारी होने पर कई लक्षण नजर आते हैं ज‍िन्‍हें इग्नोर नहीं करना चाह‍िए।

    Hero Image
    ल‍िवर स‍िरोसि‍स एक गंभीर बीमारी है। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍‍क, नई द‍िल्‍ली। आज कल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में हम अपनी सेहत का सही ढंग से ख्‍याल नहीं रख पा रहे हैं। खराब खानपान और अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के कारण कई बीमार‍ियों का खतरा बढ़ जाता है। ल‍िवर की बीमारी भी उन्‍हीं में से एक है। ये हमारे शरीर का ए‍क जरूरी अंग है। इसका काम खून को साफ करना, डाइजेशन को बेहतर बनाना और टॉक्सिन्‍स को बाहर निकालना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका सेहतमंद रहना बहुत जरूरी होता है। इसमें जरा सी खराबी हो जाए तो कई द‍िक्‍कतें बढ़ जाती हैं। लि‍वर सिरोसिस भी एक ऐसी ही गंभीर बीमारी है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको इस बीमारी के बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

    क्‍या है ल‍िवर स‍िरोस‍िस?

    लिवर सिरोसिस एक गंभीर बीमारी है जिसमें लिवर में घाव या निशान पड़ जाते हैं। ये निशान लिवर को सही तरह से काम करने से रोकते हैं, और धीरे-धीरे लिवर को फेल कर सकते हैं। ये बीमारी कई सालों से लगातार लिवर को हो रहे नुकसान के कारण होती है। इसके पीछे कई कारण हैं। पहला तो लंबे समय तक शराब पीना, वहीं दूसरा हेपेटाइटिस बी और सी जैसे वायरस, और मोटापा इस बीमारी काे बढ़ावा देने के ल‍िए ज‍िम्‍मेदार हैं।

    सिरोसिस की स्टेज

    • कंपेन्सेटेड सिरोसिस: शुरुआत में लिवर खुद को ठीक करने की कोशिश करता है। इस स्टेज में आमतौर पर कोई खास लक्षण नहीं नजर आते हैं।
    • डीकंपेन्सेटेड सिरोसिस: जब लिवर कमजोर होने लगता है और काम करना कम कर देता है, तब लक्षण साफ दिखने लगते हैं।

    लिवर और शरीर पर इसका असर

    जब लिवर में घाव बढ़ जाते हैं, तो ब्‍लड फ्लाे रुक जाता है। इससे लिवर के जरूरी काम जैसे शरीर से गंदगी निकालना, पोषक तत्वों को इस्तेमाल करना, और प्रोटीन बनाना रुक जाता है। इससे पेट की नसों में दबाव बढ़ सकता है, जिसे पोर्टल हाइपरटेंशन कहते हैं।

    क्‍या हैं इसके लक्षण?

    शुरुआत में तो इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं नजर आते हैं। लेक‍िन जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, ये लक्षण दिख सकते हैं-

    • भूख कम लगना
    • उल्टी जैसा महसूस होना
    • थकान और कमजोरी
    • पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द
    • हाथ का लाल होना
    • त्वचा पर लाल धब्बे पड़ना
    • त्वचा और आंखों का पीला होना
    • गहरे रंग का पेशाब और हल्के रंग का मल
    • बिना दाने के खुजली होना
    • आंखों या स्‍क‍िन पर पीले रंग के फैट जमा होना
    • अचानक वजन कम होना
    • मांसपेशियाें का कमजोर होना
    • पेट में पानी भरना (पेट फूलना)
    • आसानी से चोट लगना और खून बहना
    • महिलाओं में पीर‍ियड्स में गड़बड़ी होना

    क्‍या हैं कारण?

    • लंबे समय तक शराब पीना
    • लिवर में फैट का जमा होना
    • हेपेटाइटिस सी
    • हेपेटाइटिस बी
    • ऑटोइम्यून बीमारियां (जब शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता खुद लिवर पर हमला करती है)
    • लंबे समय तक कुछ दवाइयों का इस्तेमाल
    • हार्ट की बीमारियां
    • पर‍िवार में इत‍िहास

    क‍िन लोगों को होता है खतरा

    • उम्र 50 से ज्यादा होना
    • लंबे समय से शराब पीना
    • हेपेटाइटिस बी या सी का होना
    • मेटाबॉलिक सिंड्रोम

    ल‍िवर स‍िरोसि‍स से होने वाली दि‍क्‍कतें

    • शरीर में गंदगी जमा होना
    • रोग-प्रतिरोधक क्षमता का कमजोर होना
    • शरीर में पानी भरना और सूजन
    • हार्मोन में बदलाव
    • दिमागी उलझन

    इन चीजों का होता है खतरा

    • पेट की नसों में सूजन और खून बहना
    • पेट में इन्फेक्शन
    • किडनी फेल होना
    • सांस लेने में परेशानी
    • लिवर फेलियर
    • लिवर कैंसर

    यह भी पढ़ें- क्‍या थ्रेड‍िंग करवाने से भी फेल हो सकता है Liver? पार्लर जाने से पहले पढ़ लें डॉक्‍टर की ये चेतावनी

    यह भी पढ़ें- प्रोटीन पाउडर से फिटनेस तो बनेगी, लेकिन गलती से बढ़ सकता है बीमारियों का खतरा; जान लें जरूरी बातें

    Source-

    • https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/15572-cirrhosis-of-the-liver