Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाचन तंत्र के लिए वरदान से कम नहीं 4 चीजें, डायटिशियन दे रही हैं रोज खाने की सलाह

    क्या आपको अक्सर पेट से जुड़ी दिक्कतें रहती हैं? जैसे गैस अपच कब्ज या खराब हाजमा? अगर हां तो आप अकेले नहीं हैं। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खानपान की वजह से पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं आम हो गई हैं। ऐसे में डायटिशियन का कहना है कि 4 चीजों को अपनी डेली डाइट में शामिल करना बेहद फायदेमंद है।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 07 Jul 2025 02:57 PM (IST)
    Hero Image
    डाइजेशन को स्टॉन्ग बनाने में मदद करेंगी 4 चीजें (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारी अपने इंडियन किचन में ऐसी 4 चीजें (Gut Health Foods) मौजूद हैं, जिन्हें डायटिशियन रिता जैन 'पाचन तंत्र का वरदान' मानती हैं और रोजाना अपनी डाइट में शामिल करने की सलाह देती हैं। ये चीजें न सिर्फ आपके पेट को दुरुस्त करेंगी, बल्कि आपको अंदर से तरोताजा और हेल्दी महसूस कराएंगी। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्दी का पानी (Turmeric Water)

    हल्दी सिर्फ सब्जी का स्वाद नहीं बढ़ाती, बल्कि यह अपने औषधीय गुणों के लिए भी जानी जाती है। हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है, जो एक शक्तिशाली एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट है।

    • कैसे फायदेमंद है: हल्दी का पानी पीने से पेट की सूजन कम होती है, अपच की समस्या दूर होती है और पित्त का उत्पादन बढ़ता है, जो भोजन को पचाने में मदद करता है। यह आंतों की सेहत के लिए भी बहुत अच्छा है।
    • कैसे करें इस्तेमाल: सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पिएं। आप चाहें तो इसमें चुटकी भर काली मिर्च भी मिला सकते हैं, क्योंकि काली मिर्च हल्दी के गुणों को बढ़ा देती है।

    आंवले का जूस (Amla Juice)

    आंवला, जिसे इंडियन गूजबेरी भी कहा जाता है, विटामिन-सी का खजाना है। यह हमारी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है, खासकर पाचन के लिए।

    • कैसे फायदेमंद है: आंवला पाचन अग्नि को तेज करता है, जिससे भोजन का बेहतर पाचन होता है। यह कब्ज और एसिडिटी को दूर करने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद फाइबर बाउल मूवमेंट को नियमित रखता है।
    • कैसे करें इस्तेमाल: रोज सुबह खाली पेट 20-30 मिलीलीटर आंवले का ताजा जूस पानी में मिलाकर पिएं। आप बाजार से तैयार जूस भी ले सकते हैं, लेकिन बिना चीनी वाला चुनें।

    यह भी पढ़ें- रोज सिर्फ एक चम्मच कद्दू के बीज खाने से कम होगा कोलेस्ट्रॉल, मिलेंगे और भी 9 फायदे

    अदरक का जूस (Ginger Juice)

    अदरक एक ऐसा मसाला है जो सिर्फ चाय का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि पाचन संबंधी दिक्कतों में भी तुरंत राहत देता है।

    • कैसे फायदेमंद है: अदरक में जिंजेरॉल नामक बायोएक्टिव कंपाउंड होता है, जो पेट की गैस, सूजन और मितली को कम करने में मदद करता है। यह पेट की मांसपेशियों को आराम पहुंचाता है और भोजन को आगे बढ़ाने में सहायता करता है।
    • कैसे करें इस्तेमाल: एक इंच अदरक का टुकड़ा कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। इस रस को गुनगुने पानी में मिलाकर या सीधे सुबह खाली पेट सेवन करें। आप इसमें थोड़ा शहद भी मिला सकते हैं।

    सौंफ का पानी (Fennel Seeds Water)

    खाना खाने के बाद सौंफ खाना हमारी पुरानी परंपरा है, और इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है। सौंफ एक बेहतरीन माउथ फ्रेशनर होने के साथ-साथ पाचन के लिए भी लाजवाब है।

    • कैसे फायदेमंद है: सौंफ में ऐसे तेल होते हैं जो पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करते हैं। यह गैस, पेट फूलना और पेट दर्द से तुरंत राहत दिलाती है। यह आंतों की मांसपेशियों को आराम देती है, जिससे कब्ज में भी फायदा होता है।
    • कैसे करें इस्तेमाल: रात को एक चम्मच सौंफ को एक गिलास पानी में भिगो दें। सुबह इस पानी को छानकर खाली पेट पिएं। आप चाहें तो सौंफ को हल्का उबालकर उसका पानी भी पी सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- डिनर के बाद तेजी से बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल, कंट्रोल करने के लिए ध्यान रखें ये 5 बातें