Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी के अलावा किडनी को हेल्दी रखने के लिए पिएं ये 4 ड्रिंक्स, अंदर जमा टॉक्सिन्स हो जाएंगे साफ

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:24 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि किडनी को हेल्दी रखने के लिए डाइट का ध्यान रखना जरूरी है? जी हां हम जो भी खाते-पीते हैं उसका असर हमारी किडनी पर भी पड़ता है। ऐसे में किडनी को हेल्दी रखने के लिए पानी के साथ-साथ कुछ ड्रिंक्स (Drinks for Healthy Kidney) को भी डाइट में शामिल करना फायदेमंद हो सकता है।

    Hero Image
    किडनी में जमा गंदगी साफ करती हैं ये ड्रिंक्स (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। किडनी हमारे शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने का काम करती है। अगर यह ठीक से काम करना बंद कर दे, तो शरीर में वेस्ट प्रोडक्ट्स जमा होने लगेंगे, जो बीमारियों की वजह बन सकते हैं। इसलिए किडनी की सेहत (Kidney Health) पर ध्यान देना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहला सुझाव दिया जाता है भरपूर मात्रा में पानी पीना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी किडनी के लिए बेहद जरूरी है लेकिन कुछ और ड्रिंक्स (Drinks for Healthy Kidney) भी हैं, जो किडनी की सेहत को बेहतर बनाए रखने में मदद कर सकती हैं। आइए जानें कुछ ऐसे हेल्दी ड्रिंक्स, जो किडनी को स्वस्थ रखने में मदद करती हैं।

    नींबू पानी

    नींबू पानी सिर्फ वजन घटाने के लिए ही नहीं, बल्कि किडनी के लिए भी एक बेहतरीन ड्रिंक है। नींबू में सिट्रिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो किडनी में पथरी बनने के खतरे को कम करता है। यह किडनी में कैल्शियम ऑक्सलेट जमा होने से रोकता है। रोज सुबह एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर पीने की आदत आपकी किडनी के लिए वरदान साबित हो सकती है।

    क्रैनबेरी जूस

    क्रैनबेरी जूस को यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के लिए रामबाण माना जाता है, लेकिन यह किडनी की सेहत के लिए भी उतना ही फायदेमंद है। इसमें मौजूद प्रोएंथोसायनिडिन्स एंटीऑक्सीडेंट बैक्टीरिया को किडनी और ब्लैडर की दीवारों से चिपकने नहीं देते, जिससे इन्फेक्शन का खतरा कम होता है।

    हर्बल टी

    चाय और कॉफी की जगह अगर आप हर्बल टी को अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो यह आपकी किडनी के लिए एक अच्छा कदम होगा। खासतौर से अदरक की चाय। अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो किडनी में सूजन और जलन को कम करने में मददगार हो सकते हैं।

    जौ का पानी

    जौ का पानी किडनी की सफाई के लिए अच्छा माना जाता है। यह एक नेचुरल डाययूरेटिक है, जो शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करता है। इसमें फाइबर भी अच्छी मात्रा में होता है जो किडनी पर एक्स्ट्रा दबाव डालने वाले टॉक्सिन्स को शरीर से बाहर करने में मदद करता है। इसे बनाना भी आसान है - एक लीटर पानी में दो चम्मच जौ डालकर उबालें, ठंडा होने पर छानकर पी लें। स्वाद के लिए थोड़ा नींबू या शहद मिलाया जा सकता है।

    ध्यान रखें कि ये ड्रिंक्स किडनी को हेल्दी बनाए रखने में मददगार हैं, लेकिन इन्हें किसी भी मेडिकल इलाज की तरह नहीं लेना चाहिए। इसलिए अगर किडनी से जुड़ी कोई समस्या महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें- देर से सामने आते हैं किडनी फेलियर के लक्षण, बचने के लिए आज से ही खाना शुरू कर दें ये फूड्स

    यह भी पढ़ें- किडनी डैमेज होने पर सुबह के समय दिखाई देते हैं ये 4 संकेत, इग्नोर करने से बढ़ जाएगी परेशानी

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner