Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश में Bird Flu से 2 साल की बच्‍ची की मौत, बचाव के ल‍िए बरतें ये सावधानि‍यां

    आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले से एक दुखद मामला सामने आया है। यहां दो साल की बच्‍ची की कच्‍चा च‍िकन खाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है क‍ि पर‍िवार के अन्‍य सदस्यों ने भी कच्‍चा च‍िकन खाया था लेक‍िन वे पूरी तरह से स्‍वस्‍थ हैं। फ‍िलहाल मौके पर स्‍वास्‍थ व‍िभाग के कर्मचारी नजर रख रहे हैं। इससे सावधानी (Bird flu precautions) बरतना जरूरी है।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Fri, 04 Apr 2025 01:57 PM (IST)
    Hero Image
    आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में बर्ड फ्लू से बच्‍ची की मौत। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Andhra Pradesh Bird Flu Case: आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के नरसारोपेट कस्बे से बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। यहां मुर्गी का कच्‍चा मांस खाने से 2 साल की बच्ची की बर्ड फ्लू (H5N1) से मौत हो गई। यह राज्य में बर्ड फ्लू से हुई पहली मौत है। वहीं पूरे भारत में यह दूसरा मामला है। इससे पहले 2021 में हरियाणा में ऐसा मामला सामने आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची को कच्चा चिकन खाने की आदत थी। इससे उसकी इम्‍युन‍िटी काफी कमजोर हो गई थी। बताया जा रहा है क‍ि बच्ची को 4 मार्च को AIIMS-मंगलगिरी में भर्ती कराया गया था। उसे बर्ड फ्लू के लक्षण थे। 16 मार्च को उसकी मौत हो गई। दूसरे द‍िन अधिकारियों ने टेस्‍ट की दोबारा पुष्टि की थी। तब जाकर ये मामला सामने आया। बच्ची के पिता एक प्राइवेट बैंक में लोन रिकवरी एजेंट हैं। उसकी मां गृहिणी हैं।

    ICMR ने की पुष्टि

    आपको बता दें क‍ि पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने 24 मार्च को बर्ड फ्लू की पुष्टि की। आधिकारिक तौर पर मौत के कारणों के बारे में जानकारी साझा की। वहीं राज्य सरकार को भी अलर्ट कर दिया गया है।

    गांव में स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग की टीम तैनात

    हालांक‍ि बच्‍ची की मौत के बाद राज्‍य सरकार ने गांव और आसपास के इलाकों में सर्वे कराया है। फ‍िलहाल अब तक किसी और इंसान या मुर्गियों में संक्रमण के संकेत नहीं मिले हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार ने राज्य को जांच और रोकथाम के लिए टीम भेजी है। अगले दो हफ्ते तक जांच टीम सक्र‍िय रहेगी। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।

    यह भी पढ़ें: सावधान! गर्मी में पैर पसार सकती है ये बीमारी, मंडरा रहा खतरा; यूपी सरकार ने भी अधिकारियों को चेताया

    ये हैं लक्षण (Bird flu symptoms)

    • सांस लेने में तकलीफ होना
    • तेज बुखार
    • शरीर में तेज दर्द
    • सर्दी-जुकाम
    • नाक बहना
    • आंखें लाल होना या जलन
    • निमोनिया

    इन बातों का रखें ध्‍यान (bird flu prevention)

    • चिकन और अंडे को 100 ड‍िग्री सेल्सियस पर अच्छी तरह से पका कर खाएं।
    • बीमार पक्षियों और पालतू जानवरों से दूरी बनाकर रहें।
    • बार-बार हाथ धोएं और मास्क पहन कर रखें।
    • वृद्ध लोगों और छोटे बच्‍चों को बर्ड फ्लू से प्रभावित इलाकों से दूर रखें।
    • बुखार, गंभीर खांसी या जुकाम होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

    इस उम्र के लोगों को ज्‍यादा खतरा

    • 60 से अधिक उम्र के लोगों में ये संक्रमण तेजी से फैल सकता है।
    • 5 साल से कम उम्र के बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, ऐसे में इन्‍हें भी ज्‍यादा खतरा होता है।
    • डायबिटीज, हार्ट डिजीज, कैंसर या सांस संबंधी दिक्कतें झेल रहे मरीजों को भी सावधानी बरतनी चाहि‍ए।
    • गर्भवती महिलाओं को भी सावधानी बरतते हुए रहने की सलाह दी जाती है।

    चिकन खरीदते समय इन बातों को रखें ध्यान

    चिकन खरीदते समय उसकी ताजगी पर ध्‍यान दें। ये भी ध्‍यान दें क‍ि उसमें से किसी तरह की कोई भी दुर्गंध ना आ रही हो। हमेशा लाइसेंस होल्डर या सुपरमार्केट से ही चिकन खरीदें। इससे आप कई गुना तक बर्ड फ्लू के खतरे से बचाव कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: बर्ड फ्लू ने पसारे पैर, आंध्र प्रदेश में 8 मामले आए सामने; 6 लाख मुर्गियों की हुई मौत

    य‍ह भी पढ़ें: अमेरिका में तेजी से फैल रहा है Bird Flu, जानें क्या हैं इसके लक्षण और कैसे करें बचाव?