Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर दे रहा है 10 संकेत, तो High Stress Level का हो सकता है इशारा, बिल्कुल न करें नजरअंदाज

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 09:27 AM (IST)

    हमारी लाइफस्टाइल ऐसी बन चुकी है कि कोई भी स्ट्रेस से बचा हुआ नहीं है। हर किसी को किसी न किसी चीज का स्ट्रेस है। लेकिन कई बार यह स्ट्रेस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है जिसका संकेत (Signs of High Stress) हमारी बॉडी हमें देना शुरू कर देती है। इन लक्षणों को पहचान कर आप स्ट्रेस मैनेजमेंट पर ध्यान दे सकते हैं जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होगा।

    Hero Image
    Signs of High Stress: ज्यादा तनाव होने पर दिखते हैं ये संकेत (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज की तेज-रफ्तार जिंदगी में तनाव (Stress) एक आम समस्या बन चुका है। काम का दबाव, पारिवारिक जिम्मेदारियां, आर्थिक चिंताएं और सामाजिक तनाव हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालते हैं (Effects of High Stress)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार हम यह नहीं समझ पाते कि हम तनाव में हैं, लेकिन हमारा शरीर इसके संकेत (Symptoms of High Stress) देने लगता है। यदि आप इन संकेतों (Signs of High Stress) को पहचान लें, तो समय रहते स्ट्रेस मैनेजमेंट की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं।

    स्ट्रेस बढ़ने के लक्षण (Signs your stress level is too high)

    सिरदर्द और माइग्रेन

    तनाव के कारण मांसपेशियां तन जाती हैं, जिससे सिरदर्द या माइग्रेन की समस्या हो सकती है। अगर आपको बिना किसी खास वजह के लगातार सिरदर्द हो रहा है, तो यह आपके बढ़े हुए स्ट्रेस लेवल का संकेत हो सकता है।

    पाचन संबंधी समस्याएं

    तनाव का सीधा असर हमारे पाचन तंत्र पर पड़ता है। गैस, एसिडिटी, कब्ज या डायरिया जैसी समस्याएं अक्सर स्ट्रेस के कारण होती हैं। कुछ लोगों को तनाव में भूख नहीं लगती, जबकि कुछ लोग ज्यादा खाने लगते हैं।

    यह भी पढ़ें: Exam Result आने से पहले होने वाली एंग्जायटी को मैनेज करने के लिए अपनाएं 5 टिप्स

    नींद न आना या ज्यादा नींद आना

    ज्यादा तनाव में व्यक्ति को नींद से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। कुछ लोगों को रात भर नींद नहीं आती (इनसोम्निया), जबकि कुछ लोग सारा दिन सोने की इच्छा महसूस करते हैं। यदि आपकी नींद का पैटर्न बिगड़ गया है, तो यह स्ट्रेस का संकेत हो सकता है।

    मांसपेशियों में दर्द और जकड़न

    तनाव के कारण शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है, जिससे मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द हो सकता है। खासकर गर्दन, कंधे और पीठ में दर्द होना स्ट्रेस का एक आम लक्षण है।

    बार-बार बीमार पड़ना

    तनाव हमारी इम्युनिटी को कमजोर कर देता है, जिससे शरीर इन्फेक्शन से लड़ने में सक्षम नहीं हो पाता है। यदि आपको बार-बार सर्दी-ज़ुकाम, बुखार या अन्य इन्फेक्शन हो रहे हैं, तो यह आपके बढ़े हुए स्ट्रेस लेवल के कारण हो सकता है।

    हार्ट बीट तेज होना या सीने में दर्द

    ज्यादा स्ट्रेस में हार्ट बीट बढ़ सकती है और कभी-कभी सीने में हल्का दर्द भी महसूस हो सकता है। लंबे समय तक तनाव रहने से हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीज का खतरा भी बढ़ जाता है

    स्किन से जुड़ी समस्याएं

    तनाव का असर हमारी त्वचा पर भी दिखाई देता है। एक्ने, रैशेज, सोरायसिस या एक्जिमा जैसी समस्याएं अक्सर स्ट्रेस के कारण बढ़ जाती हैं। कुछ लोगों को तनाव में खुजली या त्वचा का रूखा होना भी महसूस होता है।

    वजन में बदलाव

    तनाव के कारण कुछ लोगों का वजन तेजी से बढ़ने लगता है, जबकि कुछ लोगों का वजन अचानक कम हो जाता है। यह शरीर में हार्मोनल असंतुलन और खान-पान की आदतों में बदलाव के कारण होता है।

    मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ापन

    तनाव का सीधा असर हमारी मेंटल हेल्थ पर पड़ता है। बेवजह गुस्सा आना, चिड़चिड़ापन, उदासी या फिर फोकस की कमी जैसे लक्षण स्ट्रेस के कारण हो सकते हैं।

    बालों का झड़ना

    तनाव के कारण बालों का झड़ना बढ़ सकता है। कुछ लोगों में स्ट्रेस के कारण स्कैल्प की समस्याएं भी देखी जाती हैं।

    यह भी पढ़ें: सिर्फ काम नहीं, नींद और एंटरटेनमेंट का भी पूरा ख्याल रखता है Work-Life Balance का 8-8-8 फॉर्मूला

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।