कीमा कचौड़ी की इस रेसिपी से दोगुना हो जाएगा Christmas Party का मजा, लोग बांधेंगे आपकी तारीफों के पुल
मैदा की खस्ता परत और मसालेदार कीमा का कॉम्बिनेशन किसी भी पार्टी स्नैक्स में धूम मचाने के लिए काफी है। जी हां अगर आप भी इस क्रिसमस पार्टी (Christmas Party) में कुछ स्पाइसी और क्रिस्पी स्नैक्स बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो कीमा कचौड़ी (Keema Kachori) आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। खास बात है कि इसका स्वाद बच्चों और बड़ों हर किसी को पसंद आता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिसमस (Christmas 2024) के खास मौके पर अगर आप भी मेहमानों को इंडियन स्टाइल में कुछ स्पाइसी और क्रिस्पी खिलाना चाहते हैं, तो कीमा कचौड़ी एक परफेक्ट स्नैक (Christmas Party Snacks) है। इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि बच्चे हों या बड़े, हर कोई इसे चाव से खाता है। कीमा कचौड़ी की खास बात यह है कि इसे बनाना बहुत आसान है और यह कम समय में तैयार हो जाता है। आप इसे पहले से बनाकर फ्रीज में भी स्टोर कर सकते हैं और जब चाहें, गर्म करके सर्व कर सकते हैं। गरमागरम कीमा कचौड़ी को आप हरी चटनी या दही के साथ सर्व कर सकते हैं जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। तो आइए, फटाफट पढ़ लीजिए इसे बनाने की आसान रेसिपी (Keema Kachori Recipe)।
कीमा कचौड़ी बनाने के लिए सामग्री
कचौड़ी के लिए:
- 2 कप मैदा
- 1/2 चम्मच नमक
- 1/4 चम्मच अजवाइन
- 2 टेबलस्पून घी
- पानी (आवश्यकतानुसार)
- तेल (तलने के लिए)
कीमे के लिए:
- 500 ग्राम कीमा
- 1 बड़ा प्याज (बारीक कटा हुआ)
- 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
- 1 इंच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
- 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 चम्मच धनिया पाउडर
- 1/2 चम्मच गरम मसाला
- 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 1/4 कप दही
- हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
- तेल (तलने के लिए)
यह भी पढ़ें- बिना रम के भी इस Christmas बना सकते हैं Eggnog, बस इस रेसिपी को करना होगा फॉलो
कीमा कचौड़ी बनाने की विधि
- सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मैदा, नमक, अजवाइन और घी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- अब धीरे-धीरे पानी डालकर एक नरम आटा गूंथ लें। आटे को ढककर 15-20 मिनट के लिए रख दें।
- इसके बाद एक पैन में तेल गरम करें और उसमें प्याज, हरी मिर्च और अदरक डालकर सुनहरा होने तक भून लें।
- अब इसमें कीमा डालकर अच्छी तरह भून लें।
- जब कीमा अच्छे से भून जाए तो इसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- अब इसमें दही डालकर मिला लें और ढककर 5-7 मिनट तक पकने दें।
- फिर बस इसमें हरा धनिया डालकर मिला लें।
- अब आटे को छोटी-छोटी लोइयां बना लें।
- प्रत्येक लोई को बेलन से गोल करके बीच में कीमा का मिश्रण भरें।
- किनारों को अच्छे से चिपकाकर गोल कर लें।
- एक कढ़ाई में तेल गरम करें और कचौड़ियों को सुनहरा होने तक डीप फ्राई कर लें।
- गरमागरम कीमा कचौड़ी को दही या चटनी के साथ सर्व करें।
स्पेशल टिप्स
- आप चाहें तो कचौरी में सूजी भी मिला सकते हैं।
- कीमे में आप अपनी पसंद के अनुसार अन्य सब्जियां भी डाल सकते हैं।
- कचौड़ियों को तलने के लिए तेल का तापमान मध्यम रखें।
- कचौड़ियों को ज्यादा देर तक तलें नहीं, नहीं तो वे जल जाएंगी।
यह भी पढ़ें- रोज का नाश्ता हो गया है बोरिंग, तो सुबह की भागदौड़ में झटपट ट्राई करें ये Protein Rich Recipe
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।