Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सर्दियों में खाना बनाने में आता है आलस, तो इन बैच कुकिंग आइडियाज से आसान बनाएं अपना काम

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 06:50 PM (IST)

    सर्दियों में खाना बनाना एक बड़ा टाक्स लगता है क्योंकि इन दिनों ठंड की वजह से अक्सर आलस छाया रहता है। ऐसे में आप बैच कुकिंग की मदद से अपना काम आसान कर सकते हैं। यह कुकिंग करने का एक ऐसा तरीका है जिससे काम को कम समय में झटपट किया जा सके। ऐसे में आज विंटर में कुकिंग के लिए इन बैच कुकिंग आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं।

    Hero Image
    सर्दियों में काम आसान बनाएंगे ये बैच कुकिंग आइडियाज (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों का महीना शुरू हो चुका है। यह वह समय है जब सुबह बिस्तर से उठना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में सुबह उठकर लंच बनाना इससे भी बड़ा टास्क लगता है। सर्दियों में अक्सर सुबह के समय उठने में देर हो जाती है, जिसकी वजह से अक्सर सुबह यह समझ नहीं आता कि लंच में आखिर क्या बनाया जाए। ऐसे में बैच कुकिंग आपके काम को आसान कर सकती है। कुकिंग करने के ऐसे कई तरीके हैं, जिससे कुकिंग आसान बनाया जाता है। इन्हीं में से एक है बैच कुकिंग। जब एकसाथ ज्यादा मात्रा में खाना बनाया जाए, जिससे उसका कुछ हिस्सा हटा कर अगले समय के खाने के लिए रख दिया जाए, तो इसे बैच कुकिंग कहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हेल्दी तो होता ही है, साथ ही ये सस्ता भी पड़ता है और इससे समय की बचत भी होती है। अकेले रहने वालों के लिए, व्यस्त लोगों के लिए या फिर हेल्थ समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए बैच कुकिंग एक बेहतरीन फूड हैक है। हालांकि, कुछ लोगों को इस बात की शंका जरूर हो सकती है क्या ये हेल्दी है। ये बाहर के खाने से सौ फीसदी हेल्दी है। कुछ वॉटर सॉल्युबल विटामिन इस दौरान नष्ट होते हैं लेकिन अधिकतर पोषक तत्व सीमित समय तक बरकरार रहते हैं। आइए जानते हैं बैच कुकिंग के कुछ आसान से आइडियाज-

    यह भी पढ़ें-  आप हैं एक बिजी मॉम, तो रोज की भागदौड़ से बचने के लिए अपनाएं ये ईजी फूड हैक्स

    स्प्राउट्स फ्रीज़ कर के रखें

    इसे कभी भी सलाद, सब्जी, आलू के साथ ग्रेवी वाली करी या पुलाव में डाल कर बनाया जा सकता है। अगर घर में कोई हरी सब्जी नहीं है तो इसका उपयोग करें और ढेर सारी प्रोटीन और विटामिन के पोषण से भरपूर खाना खाएं।

    इडली का बैटर

    इडली का बैटर एक बैच में तैयार कर के स्टोर कर लें। ये फर्मेंटेड हेल्दी फूड का बेहतरीन विकल्प है जिसके बैटर से इडली के साथ डोसा और चीला भी बनाया जा सकता है।

    करी बेस

    तेल में जीरा का तड़का दे कर लहसुन, अदरक, प्याज और टमाटर को देर तक भून लें और इस करी बेस को फ्रिज में हफ्तों स्टोर करें। किसी भी सब्जी को बनाना है तो आवश्यकनुसार इस मसाले का बेस डालें और सब्जियां मिला कर मिनटों में सब्जी तैयार करें।

    चटनी

    हरी मिर्च, धनिया, लहसुन की चटनी, टमाटर और मूंगफली की चटनी, चना दाल और नारियल की चटनी या फिर सीज़नल फूड्स जैसे आंवला, कच्चा आम, पुदीना की चटनी बैच में बना कर स्टोर कर लें। ये भी हफ्तों चलती हैं। आप मात्र परांठे बनाएं और इन चटनी की वैरायटी का आनंद लें। झटपट स्वाद और पौष्टिकता के लिए चटनी से बेहतर विकल्प कुछ हो ही नहीं सकता।

    यह भी पढ़ें-  सर्दियों में अंडे तो खूब खाते होंगे, लेकिन क्या इसे उबालने का सही तरीका जानते हैं आप?