Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर मौके के लिए परफेक्ट स्टार्टर हैं दही के कबाब, मेहमानों के लिए इस आसान रेसिपी से करें तैयार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:39 PM (IST)

    जब भी घर में मेहमान आते हैं तो सबसे बड़ा टास्क उन्हें कुछ खास खिलाने का होता है। इस बीच अगर आप भी कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बनाने में भी आसान हो तो दही के कबाब एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। ये कबाब बाहर से क्रिस्पी और अंदर से बेहद नरम और क्रीमी होते हैं जो हर किसी को पसंद आते हैं।

    Hero Image
    दही के कबाब बनाने के लिए फॉलो करें ये आसान रेसिपी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दही के कबाब खाने में इतने लाजवाब होते हैं कि बच्चे हों या बड़े, हर किसी को इनका स्वाद बहुत पसंद आता है। जी हां, इन्हें आप दिन में स्नैक्स के तौर पर या फिर खाने से पहले स्टार्टर के रूप में भी परोस सकते हैं। अगर आप घर पर कोई पार्टी कर रहे हैं तो यह एक परफेक्ट डिश हो सकती है। आइए बिना देर किए जान लीजिए इन्हें बनाने की आसान रेसिपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दही कबाब बनाने के लिए सामग्री

    • दही: 1 कप (टंगी हुई दही या हंग कर्ड)
    • पनीर: आधा कप (कद्दूकस किया हुआ)
    • बेसन: 2 बड़े चम्मच (भुना हुआ)
    • प्याज: 1 छोटा (बारीक कटा हुआ)
    • अदरक-लहसुन का पेस्ट: 1 चम्मच
    • हरी मिर्च: 1 (बारीक कटी हुई)
    • धनिया पत्ती: 2 बड़े चम्मच (बारीक कटी हुई)
    • जीरा पाउडर: आधा चम्मच
    • गरम मसाला: आधा चम्मच
    • नमक: स्वादानुसार
    • तेल: तलने के लिए

    दही कबाब बनाने की विधि

    • सबसे पहले एक छलनी में मलमल का कपड़ा रखकर दही डालें और इसे 3-4 घंटे के लिए लटका दें ताकि इसका सारा पानी निकल जाए। इसे 'हंग कर्ड' कहते हैं।
    • एक बड़े कटोरे में हंग कर्ड, कद्दूकस किया हुआ पनीर, भुना हुआ बेसन, बारीक कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, अदरक-लहसुन का पेस्ट और सभी मसाले (जीरा पाउडर, गरम मसाला, नमक) डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    • इस मिश्रण से छोटे-छोटे गोल या चपटे कबाब बनाएं। ध्यान रहे कि कबाब बनाते समय हाथों पर थोड़ा तेल लगा लें ताकि मिश्रण चिपके नहीं।
    • एक पैन में मध्यम आंच पर तेल गरम करें। तेल बहुत ज्यादा गरम न हो, वरना कबाब बाहर से जल जाएंगे और अंदर से कच्चे रह जाएंगे।
    • गरम तेल में धीरे-धीरे कबाब डालें और उन्हें दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक तलें।
    • तले हुए कबाबों को पेपर नैपकिन पर निकालें ताकि एक्स्ट्रा ऑयल जाए। अब इन्हें हरी चटनी या पुदीने की चटनी के साथ गरमागरम परोसें।
    • ये कबाब इतने लाजवाब होते हैं कि आप इन्हें किसी भी खास मौके पर स्टार्टर के तौर पर परोस सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- शाम की हल्की भूख में बेस्ट रहेंगे चिली गार्लिक पोटैटो, यहां पढ़ें इन्हें बनाने की आसान रेसिपी

    यह भी पढ़ें- क्या आप भी तड़का, छौंक और बघार को समझते हैं एक? तो यहां जान लें अंतर, तभी मिलेगा खाने का सही स्वाद