Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम की हल्की भूख के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं ये बंगाली पकवान, खाते ही हर कोई करेगा आपकी तारीफ

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 08:43 PM (IST)

    शाम की चाय का मजा तो तब और बढ़ जाता है जब साथ में कुछ टेस्टी स्नैक्स भी हों। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आपके लिए बंगाल के ट्रेडिशनल स्नैक्स बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। इन लाजवाब स्नैक्स का स्वाद चखकर आपके परिवार वाले भी वाह कहे बिना नहीं रह पाएंगे।

    Hero Image
    शाम की हल्की भूख शांत करेंगे ये बंगाली पकवान (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शाम के समय चाय के साथ कुछ स्वादिष्ट स्नैक्स मिल जाएं, तो चाय का मजा दोगुना हो जाता है। अगर आप भी रोजाना वही बिस्किट या नमकीन खाकर बोर हो गए हैं, तो इस बार बंगाली स्नैक्स ट्राई करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल की मिठास और मसालेदार स्वाद के बीच बेलेंस करने वाले ये स्नैक्स हर किसी का दिल जीत लेंगे। खास बात ये है कि इन स्नैक्स को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं और ये हल्के होते हुए भी स्वाद में बेमिसाल होते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे बंगाली स्नैक्स के बारे में जो आपकी शाम की चाय को बनाएंगे खास-

    सिंघाड़ा

    सिंघाड़ा, बंगाल का फेमस समोसा है, जो आलू, मूंगफली और मसालों के टेस्टी मिक्सचर की स्टफिंग से भरा होता है। इसे चाय के साथ गर्मागर्म खाया जाए तो चाय का आनंद कई गुना बढ़ जाता है।

    यह भी पढ़ें- तोरई से नफरत करने वाले एक बार जरूर चखें इसकी भरवां रेसिपी का स्वाद, उंगलियां चाटने पर हो जाएंगे मजबूर

    आलू चॉप

    आलू चॉप को बंगाली वर्जन ऑफ आलू टिक्की कहा जाता है। मसालों से भरे हुए आलू को बेसन में लपेटकर डीप फ्राई किया जाता है। इसे टमाटर या धनिया चटनी के साथ सर्व करें।

    मुगलाई पराठा

    यह एक स्ट्रीट फूड डिलाइट है, जिसमें मैदे की परत के बीच अंडे, प्याज और मसालों का टेस्टी मिक्सचर भरा होता है। इसे टमाटर केचप साथ में खाएं।

    बेगुनी

    बेगुनी, बैंगन के पतले स्लाइस को बेसन में लपेटकर तला जाता है। कुरकुरे और मसालेदार बेगुनी को चाय के साथ खाने का आनंद ही अलग है।

    मोचर चॉप

    कच्चे केले के फूल को मैश करके मसालों के साथ मिलाकर टिक्की बनाकर डीप फ्राई किया जाता है। यह हेल्दी और स्वादिष्ट स्नैक चाय के साथ खूब पसंद किया जाता है।

    फिश फ्राई

    बंगाली घरों में फिश फ्राई एक खास स्नैक है। इसे मछली के फिले को मसालों में मेरिनेट करके क्रिस्पी कोटिंग के साथ तला जाता है।

    घुगनी चाट

    घुगनी उबले हुए मटर और मसालों से बनाई जाती है।इसे कटे हुए प्याज, धनिया, हरी मिर्च और नींबू के साथ मिलाकर खाने से इसका स्वाद बढ़ जाता है।

    झालमुड़ी

    यह बंगाल की स्ट्रीट फूड डिश है, जिसमें मुरमुरा, मूंगफली और सरसों के तेल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन होता है। हल्की और चटपटी झालमुड़ी शाम की चाय का आनन्द दोगुना कर देती है।

    माछेर चॉप

    मछली के कीमे को मसालों के साथ मिलाकर कटलेट की तरह तला जाता है। माछेर चॉप बंगाल में चाय के साथ खास पसंद की जाती है।

    पियाजी

    प्याज, बेसन और मसालों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन इसे क्रंची और टेस्टी बनाता है। चाय के साथ पियाजी का आनंद लेना हर बंगाली परिवार की खास पसंद है।

    यह भी पढ़ें- आपका दिल जीत लेंगी Corn से बनने वाली 3 डिशेज, 5-स्टार होटल के स्टार्टर भी हो जाएंगे फेल