इस आसान रेसिपी से घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल तवा चाप, पड़ोसियों के घर तक पहुंच जाएगी खुशबू
भारत में चाप एक लोकप्रिय व्यंजन है जो वेज खाने वालों के लिए नॉनवेज का स्वाद देता है। खासकर Gen-Z को ये बहुत पसंद होता है। तवा चाप को बनाना बहुत आसान है। हम आपके लिए तवा चाप की आसान रेसिपी लेकर आए हैं। अगर आप इसे बनाकर सर्व करेंगी तो हर किसी को बहुत पसंद आएगी।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में एक ओर जहां घूमने के लिए एक से एक जगहें माैजूद हैं, वहीं खाने-पीने की चीजों की भी कोर्द कमी नहीं है। यहां आपको एक से एक डिशेज खाने को मिल जाएंगे। चाहे बात वेज की हो या फिर नॉनवेज की, यहां कई सारे ऑप्शंस भी मौजूद हैं। पिछले कुछ सालों से भारत में लोगों को चाप बहुत पसंद आ रहा है। चाहे फाइव स्टार होटल हो या फिर स्ट्रीट फूड की बात हो, चाप नहीं हाेता है तो खाने का मजा बेकार हो जाता है।
चाप को कई तरह से बनाया जाता है। अगर आपको वेज आइटम में ही नॉनवेज का स्वाद चाहिए तो चाप एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। चाप खाना ज्यादातर लोगों को खूब पसंद होता है। Gen-Z को तो सोया चाप से बनी हर डिश बहुत पसंद आती है। तंदूरी चाप, मसाला चाप, मलाई चाप, हरियाली चाप टिक्का, गार्लिक चाप, कई तरह से इसे बनाकर तैयार किया जाता है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। हम आपकाे तवा चाप बनाने की आसान रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपने एक बार ये रेसिपी ट्राई कर ली तो हर कोई उंगलियां चाटता रह जाएगा। आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी के बारे में -
तवा चाप बनाने के लिए इन सामग्रियों की पड़ेगी जरूरत
- मेरीनेशन के लिए सोया चाप 500 ग्राम
- दही आधा कप
- अदरक और लहसुन का पेस्ट डेढ़ टेबलस्पून
- लाल मिर्च पाउडर डेढ़ टीस्पून
- हल्दी पाउडर आधा टीस्पून
- धनिया पाउडर एक टीस्पून
- गरम मसाला आधा टीस्पून
- नमक स्वाद अनुसार
- नींबू का रस एक टेबलस्पून
- तेल एक टेबलस्पून
- ग्रेवी के लिए प्याज दो बारीक कटी हुई
- टमाटर दाे प्यूरी बना लें
- अदरक और लहसुन का पेस्ट एक टीस्पून
- हरी मिर्च दो कटी हुई
- लाल मिर्च पाउडर एक टीस्पून
- हल्दी एक चौथाई टीस्पून
- गरम मसाला आधा टीस्पून
- कसूरी मेथी आधा टीस्पून
- नमक स्वादानुसार
- मक्खन दो टेबलस्पून
- तेल दारे टेबलस्पून
- हरा धनिया गार्निश करने के लिए
यह भी पढ़ें: घर पर बनाना चाहती हैं ढाबा स्टाइल Dal Makhani, ट्राई करें ये रेसिपी; उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग
तवा चाप बनाने की आसान विधि
- सबसे पहले चाप को उबाल लें।
- अब चाप को टुकड़ों में काट लें।
- इसके बाद एक बाउल में दही, अदरक-लहसुन पेस्ट, मसाले, नींबू रस और तेल डालकर मिलाएं।
- इसमें चाप डालकर 30 मिनट से 1 घंटे तक के लिए रख दें।
- अब तवा गरम करें।
- थोड़ा तेल और मक्खन डालें।
- इसके बाद फिर मेरीनेट किया हुआ चाप डालकर हल्का सुनहरा होने तक सेंक लें।
- इसके बाद तवे पर तेल डालें।
- कटे हुए प्याज भून लें।
- इसके बाद अदरक-लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च डालें।
- प्याज सुनहरी हो जाए तो टमाटर प्यूरी भी डाल दें।
- लाल मिर्च, हल्दी, नमक, गरम मसाला, कसूरी मेथी डालकर पांच से 6 मिनट तक पकाएं, जब तक तेल अलग न हो जाए।
- अब इसके बाद सेंकी हुई चाप को मसाले में डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- ऊपर से मक्खन और हरा धनिया डालें।
- गरमा-गरम तवा चाप को प्याज, नींबू और हरी चटनी के साथ सर्व करें।
यह भी पढ़ें: जापानी Matcha Tea से कई गुना ज्यादा हेल्दी हैं 6 देसी ड्रिंक, Gen-Z एक बार इन्हें भी करें ट्राई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।