Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर बनाना चाहती हैं ढाबा स्‍टाइल Dal Makhani, ट्राई करें ये रेस‍िपी; उंगल‍ियां चाटते रह जाएंगे लोग

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    भारत में दाल मखनी एक लोकप्रिय व्यंजन है खासकर नॉर्थ इंडिया में। इसे ढाबों और होटलों में परोसा जाता है। दाल मखनी बनाने के लिए उड़द दाल और राजमा को रात भर भिगोकर प्रेशर कुकर में पकाया जाता है। इसके बाद तड़का लगाकर स्‍वाद बढ़ाने का काम क‍िया जाता है। इसे बनाने में आपको समय लगेगा लेक‍िन इसका स्‍वाद जबरदस्‍त रहता है।

    Hero Image
    दाल मखनी बनाने की आसान रेस‍िपी (Image Credit- Freepik)

     लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। भारत को व‍िव‍िधताओं का देश कहा जाता है। यहां खाने-पीने के कई आइटम्‍स म‍िल जाते हैं। चाहे बात मि‍ठाई की हो या फ‍िर तीखी और मसालेदार सब्‍जी की, यहां ढेरों वैरायटीज हैं। जब भी नॉ‍र्थ इंड‍िया के डि‍शेज की बात होती है तो दाल मखनी का ज‍िक्र जरूर होता है। ढाबे पर म‍िलने वाला दाल मखनी नान के साथ बहुत स्‍वाद‍िष्‍ट लगता है। वैसे तो फाइव स्‍टार होटलों में भी दाल मखनी मि‍लती है, लेक‍िन ढाबे की बात ही अलग होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी मलाईदार ग्रेवी, गाढ़ा स्वाद और देसी मसालों की खुशबू स्‍वाद को बढ़ाने का काम करती है। ये एक ऐसी रेस‍िपी है जो हर क‍िसी को पसंद आती है। आप इसे घर में छोटी-मोटी पार्टी के मौके पर भी बना सकती हैं। इसे बनाने में थोड़ा समय जरूर लगता है, लेक‍िन इसका स्‍वाद जबरदस्‍त आता है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको दाल मखनी की आसान रेस‍िपी बताने जा रहे हैं। जो भी खाएगा उंगल‍ियां चाटता रह जाएगा। आइए इसकी आसान रेस‍िपी के बारे में जानते हैं -

    दाल मखनी बनाने के ल‍िए जरूरी सामग्री

    • साबुत उड़द दाल (काली दाल)- 1 कप
    • राजमा एक चौथाई कप
    • पानी भिगोने और पकाने के लिए
    • नमक स्वाद अनुसार
    • अदरक और लहसुन पेस्ट एक बड़ा चम्मच
    • हरी मिर्च दो बारीक कटी हुई
    • तीन टमाटर की प्यूरी बना लें
    • प्याज दो बारीक कटी हुई
    • लाल मिर्च पाउडर एक छोटा चम्मच
    • हल्दी पाउडर आधा छोटा चम्मच
    • धनिया पाउडर एक छोटा चम्मच
    • गरम मसाला आधा छोटा चम्मच
    • मक्खन तीन बड़े चम्मच
    • क्रीम तीन से चार बड़े चम्मच
    • तेल एक बड़ा चम्मच
    • कसूरी मेथी एक छोटा चम्मच (हल्का भुना और कुचला हुआ)
    • हरा धनिया गार्निश करने के लिए

    यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan पर मेहमानों को सर्व करें 4 तरह के टेस्‍टी स्‍नैक्‍स, स्‍वाद भी होगा बेहद शानदार

    दाल मखनी बनाने की आसान व‍िध‍ि

    • दाल मखनी बनाने के ल‍िए उड़द दाल और राजमा को अच्छे से धोकर सात से आठ घंटे या रातभर के ल‍िए भिगो दें।
    • अब प्रेशर कुकर में दाल, राजमा, चार कप पानी और थोड़ा नमक डालकर पांच से छह सीटी आने तक पका लें।
    • दाल को हल्का-सा मैश कर लें।
    • अब ए‍क कड़ाही में तेल और दो बड़े चम्मच मक्खन गरम करें।
    • इसके बाद प्याज डालकर सुनहरा भूरा होने तक भून लें।
    • अब अदरक और लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर एक मिनट तक भून लें।
    • इाके बाद टमाटर प्यूरी, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालकर मसाला गाढ़ा होने तक भून लें।
    • अब पकी हुई दाल और राजमा को मसाले में डालें।
    • इसके बाद एक से दो कप पानी डालकर धीमी आंच पर 20 से 25 मिनट तक पकने दें ताकि स्वाद अच्छे से मिल जाए।
    • इसके बाद गरम मसाला, कसूरी मेथी और बचा हुआ एक बड़ा चम्मच मक्खन डालें।
    • अब क्रीम डालकर दो से तीन मिनट और पकाएं।
    • आपकी दाल मखनी तैयार हो गई है।
    • अब इसे हरे धनिये से सजाकर गरम-गरम नान, रोटी या जीरा राइस के साथ सर्व कर सकती हैं।

    य‍ह भी पढ़ें: स्वाद ही नहीं, डाइजेशन को भी बेहतर बनाते ह‍ैं 5 देसी स्ट्रीट फूड्स; बस खाते समय ध्‍यान रखें ये बातें