Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raksha Bandhan पर मेहमानों को सर्व करें 4 तरह के टेस्‍टी स्‍नैक्‍स, स्‍वाद भी होगा बेहद शानदार

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 08:43 AM (IST)

    रक्षाबंधन पर मिठाई की जगह कुछ चटपटा और क्रिस्पी स्नैक्स बनाना चाहते हैं तो आपके पास कई आसान और स्वादिष्ट विकल्प मौजूद हैं। ये स्नैक्स बनाने में ज‍ितना आसान हैं उससे कहीं ज्‍यादा मेहमानों को भी खूब पसंद आने वाले हैं। रक्षाबंधन के त्योहार पर घर आए मेहमानों को खिलाने के लिए ये बढ़िया विकल्प हैं।

    Hero Image
    Raksha Bandhan पर बनाएं ये स्‍नैक्‍स (Image Credit- Freepik)

     लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रक्षाबंधन का त्‍योहार आज यानी क‍ि 9 अगस्‍त को मनाया जा रहा है। इस द‍िन बहनें अपने भाइयाें की कलाई पर राखी बांधती हैं। उनकी आरती उतारती हैं और टीका लगाती हैं। साथ ही भाइयों की मनपसंद म‍िठाई भी ख‍िलाती हैं। इस द‍िन म‍िठाई ख‍िलाने का रि‍वाज शुरू से चलता आ रहा है। मेहमान भी आते हैं तो उन्‍हें भी मीठा ही सर्व कि‍या जाता है। इस द‍िन घर में रौनक भी देखने को म‍िलती है। बेटी दामाद से लेकर ननद और न जाने क‍ितने मेहमान घर पर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेक‍िन हर काेई म‍िठाई नहीं खाना चाहता है। तो क्‍यों न आप इसे बार म‍िठाई के बजाय कुछ चटपटे और क्र‍िस्‍पी स्‍नैक्‍स बना लें। आज का हमारा लेख भी इसी वि‍षय पर है। हम आपको अपने इस लेख में कुछ आसान से और जल्‍दी बनने वाले स्‍नैक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जाे सभी को खूब पसंद आने वाली है। आइए उन स्‍नैक्‍स और रेस‍िपीज के बारे में जानते ह‍ैं व‍िस्‍तार से -

    पापड़ी चाट

    अगर आप नाश्ते में कुछ हल्का खाना चाहते हैं और मेहमानों को भी यही सर्व करना चाहती हैं, तो भेलपुरी या पापड़ी चाट एक बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकता है। इसे बनाना भी बहुत आसान है। इसे खाकर मेहमान भी बहुत खुश हो जाएंगे।

    क्र‍िस्पी आलू पनीर चीज बॉल्‍स

    ये भी एक बेहतरीन सनैक्‍स हो सकता है। आज कल के Gen-Z को तो ये बहुत पसंद आता है। इसका चीजी फ्लेवर ऐसा होता है क‍ि कोई भी इसे खाएगा तो बार-बार मांगेगा। इसे आलू पनीर और चीज की मदद से बनाया जाता है। साथ ही इसमें ऑरेगेनो और च‍िली फ्लेक्‍स का भी इस्‍तेमाल क‍िया जाता है।

    यह भी पढ़ें: स्वाद ही नहीं, डाइजेशन को भी बेहतर बनाते ह‍ैं 5 देसी स्ट्रीट फूड्स; बस खाते समय ध्‍यान रखें ये बातें

    कॉर्न पकौड़ा

    अगर आप कुछ क्र‍िस्‍पी और हेल्‍दी ट्राई करना चाहती हैं तो क्र‍िस्‍पी काॅर्न पकौड़ा एक बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकता है। आपके यहां रक्षाबंधन पर कोई मेहमान आता है तो आप इसे सर्व कर सकती हैं। फ्रोजन कॉर्न, बेसन, मैदा, और कॉर्न फ्लोर, नमक और कुछ मसालों को म‍िलाकर इसे बनाया जाता है। हम गारंटी देते हैं क‍ि ये हर क‍िसी को खूब पसंद आएगा। आप इसे चाय या फि‍र ग्रीन चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं।

    दही कबाब

    रक्षाबंधन के खास मौके पर आप दही के कबाब भी बना सकती हैं। इसे बनाना भी बहुत आसान होता है। इसे बनाने के ल‍िए दही, प्याज, गाजर, काजू, हरी मिर्च, नमक, काली मिर्च पाउडर, गरम मसाला, हरा धनिया और सत्तू का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। ये खाने में बहुत क्र‍िस्‍पी लगता है। आप इसे हरी चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: घर में बनाएं काजू रबड़ी, त्‍योहार का मजा हो जाएगा दोगुना; नोट करें आसान रेस‍िपी