Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरबूज के छिलकों से बनाएं हेल्दी और टेस्टी Jam, स्वाद ऐसा कि फिर नहीं करेंगे इन्हें फेंकने की गलती

    क्या आप भी गर्मियों में तरबूज का मीठा गूदा खाकर छिलके फेंक देते हैं? अगर हां तो अब ऐसा करना बंद कर दीजिए! दरअसल इन्हीं बेकार लगने वाले छिलकों से आप अपनी रसोई में एक शानदार जादू कर सकते हैं। जी हां आज हम आपको सिखाएंगे कि तरबूज से छिलकों से किस तरह हेल्दी और टेस्टी Jam तैयार किया जा सकता है।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 02 Jun 2025 01:37 PM (IST)
    Hero Image
    तरबूज के छिलकों से बनाएं यम्मी Jam, बेहद आसान है रेसिपी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कम ही लोग जानते हैं कि तरबूज के छिलकों से टेस्टी जैम तैयार किया जा सकता है। जी हां, इस रेसिपी के जरिए हम आपको इन छिलकों का ऐसा यूज करना सिखाने जा रहे हैं, जिसे एक बार ट्राई करने के बाद आप दोबारा कभी इन्हें कचरा समझकर फेंकने की गलती नहीं करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात है कि ये रेसिपी इतनी सिंपल है कि कोई बिगनर भी आसानी से अपनी किचन में इसे आजमा सकता है। यह जैम इतनी स्वादिष्ट बनती है कि इसे बनाते-बनाते आपकी रसोई में भी एक अनोखी खुशबू महक जाएगी। आइए जानें तरबूज के छिलकों से टेस्टी जैम बनाने की आसान रेसिपी (Watermelon Peel Jam Recipe)।

    तरबूज के छिलकों से जैम बनाने के लिए सामग्री

    • तरबूज के छिलके (हरे भाग को हटाकर सफेद वाला हिस्सा): 2 कप (लगभग 500 ग्राम)
    • चीनी: 1 कप (या स्वादानुसार)
    • नींबू का रस: 2 बड़े चम्मच
    • इलायची पाउडर: 1/2 छोटा चम्मच (ऑप्शनल)
    • पानी: 1/2 कप

    यह भी पढ़ें- ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट है Cheese Corn Paratha, इस आसान रेसिपी से मिनटों में हो जाएगा तैयार

    तरबूज के छिलकों से जैम बनाने की विधि

    • सबसे पहले तरबूज के छिलकों के हरे और सख्त बाहरी हिस्से को हटा दें। सिर्फ सफेद और हल्के गुलाबी रंग के अंदरूनी हिस्से का ही इस्तेमाल करें। इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
    • कटे हुए छिलकों को एक गहरे बर्तन में लें और उसमें 1/2 कप पानी डालकर धीमी आंच पर उबालने के लिए रख दें। इन्हें तब तक उबालें जब तक ये नरम न हो जाएं। इसमें लगभग 15-20 मिनट लग सकते हैं।
    • जब छिलके अच्छी तरह नरम हो जाएं, तो आंच बंद कर दें और उन्हें ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद, इन्हें मिक्सर ग्राइंडर में डालकर एक चिकनी प्यूरी बना लें। पानी की जरूरत हो तो थोड़ा-बहुत डाल सकते हैं, लेकिन ज्यादा न डालें।
    • अब इस प्यूरी को वापस उसी बर्तन में डालें। इसमें चीनी और नींबू का रस मिलाएं। मीडियम आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं ताकि चीनी घुल जाए और मिश्रण गाढ़ा होने लगे।
    • मिश्रण को तब तक पकाते रहें जब तक कि यह जैम जैसी गाढ़ी कंसिस्टेंसी में न आ जाए। यह चेक करने के लिए, एक छोटी प्लेट में जैम की एक बूंद डालें और उसे ठंडा होने दें। अगर यह अपनी जगह पर टिका रहता है और फैलता नहीं है, तो आपका जैम तैयार है।
    • आखिर में, इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। इलायची पाउडर से जैम में एक अच्छी खुशबू और स्वाद आता है।
    • जैम को पूरी तरह से ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इसे एक साफ, सूखे और एयरटाइट जार में भरकर फ्रिज में रखें।

    यह भी पढ़ें- बोरिंग से बोरिंग खाने में भी स्वाद का तड़का लगा देगी मूंगफली की चटनी, इस रेसिपी से झटपट करें तैयार