Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट है Cheese Corn Paratha, इस आसान रेसिपी से मिनटों में हो जाएगा तैयार

    क्या आपकी भी कोशिश रहती है कि बच्चों को ब्रेकफास्ट में कुछ ऐसा बनाकर खिला दें कि दिन में बार-बार उनके मुंह से- मम्मी भूख लगी है न सुनना पड़े? अगर हां तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए Cheese Corn Paratha की एक शानदार रेसिपी लेकर आए हैं जिसका एक बार स्वाद लेने के बाद आपके घर में सभी इसके फैन हो जाएंगे।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 01 Jun 2025 04:44 PM (IST)
    Hero Image
    नाश्ते में इस आसान रेसिपी से बनाएं Cheese Corn Paratha, मुंह में घुल जाएगा स्वाद (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी हर दूसरे दिन सुबह एक ही तरह का नाश्ता करके ऊब चुके हैं? अगर हां, तो इस बार कुछ नया ट्राई करके देख सकते हैं। जी हां, Cheese Corn Paratha एक ऐसा लाजवाब ब्रेकफास्ट है जो न सिर्फ स्वाद से भरपूर है, बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है। यकीन मानिए, बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी को इसका क्रीमी और कुरकुरा स्वाद खूब पसंद आएगा। आइए, बिना देर किए जान लीजिए इसे बनाने की आसान रेसिपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीज कॉर्न पराठा बनाने के लिए सामग्री

    आटा गूंथने के लिए:

    • गेहूं का आटा: 2 कप
    • नमक: 1/2 छोटा चम्मच
    • तेल/घी: 1 छोटा चम्मच
    • पानी: जरूरत के मुताबिक

    स्टफिंग के लिए:

    • उबले हुए स्वीट कॉर्न के दाने: 1 कप
    • कद्दूकस किया हुआ चीज (मोजेरेला): 1/2 कप
    • बारीक कटी हुई हरी मिर्च: 1
    • बारीक कटा हुआ हरा धनिया: 2 बड़े चम्मच
    • काली मिर्च पाउडर: 1/2 छोटा चम्मच
    • नमक: स्वाद अनुसार (ध्यान रहे चीज में भी नमक होता है)
    • लाल मिर्च पाउडर (ऑप्शनल): 1/4 छोटा चम्मच

    पराठा सेकने के लिए:

    तेल या घी: जरूरत के मुताबिक

    यह भी पढ़ें- यहां जान लें सब्जी बनाते वक्त कौन-सा मसाला कब डालना चाहिए, नहीं तो हो जाएगा स्वाद खराब

    चीज कॉर्न पराठा बनाने की विधि

    • सबसे पहले एक बड़े कटोरे में गेहूं का आटा और नमक मिलाएं। अब इसमें 1 छोटा चम्मच तेल/घी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
    • थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए एक नरम और चिकना आटा गूंथ लें। फिर आटे को ढककर 15-20 मिनट के लिए अलग रख दें ताकि वह सेट हो जाए।
    • इसके बाद, एक दूसरे कटोरे में उबले हुए स्वीट कॉर्न के दाने, कद्दूकस किया हुआ चीज, हरी मिर्च, हरा धनिया, काली मिर्च पाउडर, और नमक (और लाल मिर्च पाउडर यदि उपयोग कर रहे हैं) डालकर अच्छी तरह मिलाएं। फिर बस, सभी चीजों को हल्के हाथ से मिक्स कर लें।
    • अब आटे की छोटी लोई लें और उसे थोड़ा सा बेल लें। बीच में तैयार किया हुआ चीज कॉर्न स्टफिंग रखें। लोई को चारों तरफ से उठाते हुए स्टफिंग को अच्छे से बंद कर दें, जैसे आप मोमो या कचौड़ी भरते हैं।
    • धीरे-धीरे पराठे को बेलन से हल्का मोटा बेल लें। ध्यान रखें कि स्टफिंग बाहर न निकले। गरम तवे पर थोड़ा सा तेल या घी डालें। बेले हुए पराठे को तवे पर रखें और मीडियम आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक सेकें। बीच-बीच में थोड़ा तेल/घी लगाते रहें ताकि पराठा क्रिस्पी बने।
    • गरमा गरम चीज कॉर्न पराठे को हरी चटनी, दही, या अपनी पसंदीदा सॉस के साथ परोसें।

    यह भी पढ़ें- इस रेसिपी से मिनटों में बनाएं चीनी का पराठा, मिलेगा दादी-नानी के हाथों वाला स्वाद