बोरिंग से बोरिंग खाने में भी स्वाद का तड़का लगा देगी मूंगफली की चटनी, इस रेसिपी से झटपट करें तैयार
क्या आपको भी कभी-कभी खाने का मजा फीका-फीका सा लगता है? दाल-चावल या रोटी-सब्जी के साथ अगर कोई चटपटी और टेस्टी चटनी मिल जाए तो खाने का मजा दोगुना हो जाता है। ऐसे में मूंगफली की चटनी (Peanut Chutney) एक बेहतरीन ऑप्शन है जो बनाने में तो आसान है ही साथ ही इसका स्वाद भी इतना लाजवाब होता है कि यह किसी भी सादे खाने को टेस्टी बना देती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि खाने की थाली सामने हो, लेकिन उसमें वो मजा न आ रहा हो? दाल-चावल हो या कोई भी साधारण सब्जी, कभी-कभी सब कुछ फीका-फीका लगने लगता है। ऐसे में, मन करता है कि काश, कुछ ऐसा चटपटा मिल जाए जो खाने के स्वाद को सातवें आसमान पर पहुंचा दे!
अगर हां, तो आपकी ये तलाश यहीं खत्म होती है! आज हम आपको एक ऐसी चटनी की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो आपके बोरिंग से बोरिंग खाने में भी स्वाद का तड़का लगा देगी और वो है मूंगफली की चटनी (Peanut Chutney)। इसे बनाना इतना आसान है कि आप झटपट इसे तैयार कर सकते हैं और इसका स्वाद... उफ्फ! आइए, बिना देर किए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी।
मूंगफली की चटनी बनाने के लिए सामग्री
- मूंगफली: 1 कप (भुनी हुई, छिलके उतारे हुए)
- लहसुन की कलियां: 2-3 (ऑप्शनल)
- हरी मिर्च: 1-2 (अपने स्वाद के अनुसार)
- इमली का पेस्ट: 1 छोटा चम्मच (या थोड़ी-सी इमली को गर्म पानी में भिगोकर)
- गुड़: छोटा टुकड़ा (लगभग 1/2 इंच, ऑप्शनल, स्वाद को बैलेंस करने के लिए)
- नमक: स्वादानुसार
- पानी: जरूरत के मुताबिक
तड़के के लिए:
- तेल: 1 छोटा चम्मच
- राई (सरसों के बीज): 1/2 छोटा चम्मच
- कड़ी पत्ता: 5-6
- हींग: एक चुटकी
यह भी पढ़ें- सिर्फ दाल या सब्जी नहीं, इन 5 Dishes में भी देना चाहिए कढ़ी पत्ते का छौंक
मूंगफली की चटनी बनाने की विधि
- सबसे पहले, अगर मूंगफली कच्ची है, तो उसे धीमी आंच पर भून लें और छिलके हटा दें। अगर भुनी हुई मूंगफली है, तो यह कदम छोड़ सकते हैं।
- इसके बाद एक मिक्सर ग्राइंडर में भुनी हुई मूंगफली, लहसुन, हरी मिर्च, इमली का पेस्ट, गुड़ (अगर इस्तेमाल कर रहे हैं) और नमक डालें।
- फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए इसे पीसें। चटनी को अपनी पसंद के अनुसार गाढ़ा या पतला रख सकते हैं। ध्यान रहे, एक साथ ज्यादा पानी न डालें।
- इतना करने के बाद, एक छोटे पैन में तेल गरम करें। राई डालें और जब वे चटकने लगें, तो कढ़ी पत्ता और हींग डालें और फिर कुछ सेकंड के लिए भूनें।
- इस गरमागरम तड़के को पीसी हुई मूंगफली की चटनी के ऊपर डालें और अच्छी तरह मिला लें। बस फिर तैयार है आपकी मूंगफली की स्वादिष्ट चटनी।
- इसे इडली, डोसा, रोटी, चावल या किसी भी स्नैक के साथ परोसें। आप पाएंगे कि यह कैसे आपके बोरिंग खाने में एक नया स्वाद जोड़ देगी।
यह भी पढ़ें- एक जैसा पोहा खा-खाकर हो गए हैं बोर, तो इन 3 तरीकों से इसे बनाएं High Protein Breakfast
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।