Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर ही बनाएं बाजार जैसी कुरकुरी और चटपटी आलू-टिक्की, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

    मार्केट जैसी आलू टिक्की बनाना अगर आपको भी मुश्किल काम लगता है तो आज आप अपनी सोच बदल पाएंगे। यहां हम आपको आलू टिक्की की सबसे आसान और बढ़िया रेसिपी (Aloo Tikki Banane Ki Vidhi) बताने जा रहे हैं जिसका स्वाद चखने के बाद मेहमान सचमुच उंगलियां चाटते रह जाएंगे और आपकी तारीफ करते भी नहीं रुकेंगे। आइए जानें झटपट इसे बनाने का तरीका।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 25 Aug 2024 05:08 PM (IST)
    Hero Image
    इस आसान रेसिपी से बनाएं घर पर आलू टिक्की (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Crispy Aloo Tikki Recipe: बाजार की चाट खाना किसी पसंद नहीं आता है। शादी-पार्टी में भले ही आप कुछ भी मिस कर दें, लेकिन आलू टिक्की खाने से कोई पीछे नहीं रहता है। ऐसे में, आज हम आपके इसे बनाने की एक ऐसी रेसिपी शेयर कर रहे हैं, जिसे ट्राई करने के बाद आप मार्केट के बजाय इसे घर पर ही बनाना ज्यादा पसंद करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलू टिक्की बनाने के लिए सामग्री

    • आलू - 5-6 (उबले हुए)
    • प्याज - 1, बारीक कटा हुआ
    • हरी मिर्च - 2, बारीक कटी हुई
    • धनिया - 1/2 कप, बारीक कटा हुआ
    • जीरा - 1 चम्मच
    • अमचूर पाउडर - 1/2 चम्मच
    • लाल मिर्च पाउडर - 1/4 चम्मच
    • गरम मसाला - 1/4 चम्मच
    • नमक - स्वादानुसार
    • तेल - तलने के लिए

    यह भी पढ़ें- गुलाबजामुन, हलवे से हटकर इस बार डेजर्ट में बनाएं छत्तीसगढ़ की भूली बिसरी जायकेदार रेसिपी दूध वड़ा

    आलू टिक्की बनाने की विधि

    • सबसे पहले उबले हुए आलू को एक बड़े कटोरे में मैश कर लें।
    • इसके बाद मैश किए हुए आलू में प्याज, हरी मिर्च, धनिया, जीरा, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और नमक मिलाएं।
    • सभी चीजों को हाथों से अच्छी तरह मिक्स कर लें और फिर मिश्रण से छोटे-छोटे गोले बनाकर उन्हें चपटा करें।
    • इसके बाद एक कड़ाही में तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए, तो टिक्कियों को दोनों तरफ सुनहरा होने तक तलें।
    • आखिर में आलू टिक्कियों को चटनी या सॉस के साथ गर्मागर्म परोसें।

    नोट:

    • आप टिक्की को तलने के बजाय ग्रिल या ओवन में भी पका सकते हैं।
    • टिक्की में आलू के साथ थोड़ा पनीर भी मिला सकते हैं।
    • आप टिक्की के साथ चाय या कॉफी भी सर्व कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- ब्रेकफास्ट में बनाएं अलग-अलग तरह के टेस्टी उत्तपम, बस 10 मिनट में बनकर हो जाएंगे तैयार