गर्मी की मार से बचाकर शरीर को ठंडा और तरोताजा रखेगी Lemon Iced Tea, इस रेसिपी से झटपट करें तैयार
नींबू की फ्रेशनेस और चायपत्ती का स्वाद जब बर्फ के साथ मिलता है तो बनती है एक ऐसी ड्रिंक जो न सिर्फ शरीर को कूल रखती है बल्कि आपको अंदर से रिफ्रेश भी महसूस कराती है। जी हां यह कोई आम चाय नहीं- ये है गर्मी को मात देने वाली हेल्दी और देसी ड्रिंक Lemon Iced Tea... आइए यहां आपको इसे बनाने की सिंपल रेसिपी बताते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Lemon Iced Tea: चिलचिलाती धूप, पसीने से तर-बतर शरीर और सूखे गले को अगर कुछ चाहिए तो वो है- एक ऐसी ठंडी और रिफ्रेशिंग ड्रिंक (Refreshing Summer Drink), जो न सिर्फ शरीर को ताजगी दे बल्कि थकान भी दूर करे। जी हां, इस लिस्ट में सबसे ऊपर है लेमन आइस्ड टी।
नींबू की खटास, चाय की ताजगी और बर्फ की ठंडक- ये कॉम्बिनेशन गर्मियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बाजार की कोल्ड ड्रिंक्स न सिर्फ महंगी होती हैं बल्कि उनमें चीनी और प्रिजर्वेटिव्स की भी भरमार होती है, लेकिन घर पर बनी फ्रेश लेमन आइस्ड टी हेल्दी भी है और स्वाद में लाजवाब भी। तो चलिए जान लीजिए इसे बनाने की आसान रेसिपी (Easy Lemon Iced Tea Recipe)।
लेमन आइस्ड टी बनाने के लिए सामग्री
- 2 कप पानी
- 1–2 टी बैग्स या 2 छोटी चम्मच पत्ती वाली चाय
- 1 नींबू का रस
- 1–2 चम्मच शहद या स्वादानुसार चीनी
- बर्फ के टुकड़े (जरूरत के मुताबिक)
- कुछ पुदीना पत्तियां (गार्निश के लिए)
यह भी पढ़ें- गर्मियों में Mango Coconut Smoothie दिलाएगी ठंडक और ताजगी का एहसास, नोट करें इसे बनाने का आसान तरीका
लेमन आइस्ड टी बनाने की विधि
- पानी को उबालें और उसमें चाय की पत्तियां या टी बैग्स डालें। लगभग 3-4 मिनट तक उबलने दें।
- आंच बंद करें और इसे फिर इसे थोड़ा ठंडा होने दें।
- चाय को छान लें और उसमें नींबू का रस और शहद/चीनी मिलाएं।
- अब एक गिलास में बर्फ के टुकड़े डालें और ऊपर से चाय का मिश्रण डालें।
- पुदीने की पत्तियों से गार्निश करें और तुरंत सर्व करें।
इन टिप्स से बनाएं इसे और भी खास
- आप चाहें तो इसमें ऑरेंज स्लाइस, तुलसी पत्ता या अदरक का हल्का टच भी डाल सकते हैं।
- डायबिटीज वाले लोग शहद की जगह स्टीविया या गुड़ का पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- एक बार में ज्यादा मात्रा में बनाकर फ्रिज में 1-2 दिन तक स्टोर भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- तरबूज के लाल रंग में छिपा है झोल, FSSAI ने चेताया; ऐसे करें असली-नकली की पहचान
लेमन आइस्ड टी पीने के फायदे
- शरीर को तुरंत ठंडक देती है
- एनर्जी बूस्टर का काम करती है
- थकान और डिहाइड्रेशन से राहत
- इम्युनिटी बढ़ाने में काफी मददगार
- स्किन को भी देती है फ्रेश ग्लो
यह भी पढ़ें- Chia Seeds का नया स्वाद, हेल्दी और टेस्ट से भरपूर इन 5 रेसिपीज को जरूर करें ट्राई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।