Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में Mango Coconut Smoothie दिलाएगी ठंडक और ताजगी का एहसास, नोट करें इसे बनाने का आसान तरीका

    गर्मियों में अगर आपका भी दिल चाय या कॉफी की जगह कुछ रिफ्रेशिंग पीने का करता है तो यह रेसिपी आपके लिए परफेक्ट है। यहां हम बता रहे हैं Mango Coconut Smoothie बनाने का सबसे सिंपल तरीका जिसे सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी खूब स्वाद लेकर पिएंगे। खास बात है कि इसे बनाने के लिए आपको मार्केट से कुछ खास चीजें लेकर आने की भी जरूरत नहीं है।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 14 Apr 2025 08:51 PM (IST)
    Hero Image
    Mango Coconut Smoothie के साथ करें दिन की हेल्दी शुरुआत, बेहद आसान है रेसिपी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Mango Coconut Smoothie Recipe: अगर आप भी गर्मियों में कुछ ऐसा ढूंढ रहे हैं, जो स्वाद में भी लाजवाब हो और शरीर को अंदर से ठंडक भी दे, तो आम का जिक्र करना तो बनता है। इसका स्वाद न सिर्फ सीधे दिल तक उतर जाता है, बल्कि यह सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सोचिए, अगर इसी आम की मिठास को नारियल के ठंडे और क्रीमी स्वाद के साथ मिलाया जाए तो क्या होगा? जी हां, हम बात कर रहे हैं मैंगो-कोकोनट स्मूदी की, जो आपकी गर्मियों को बना सकती है और भी खास। न तो इसमें ज्यादा झंझट है और न ही भारी-भरकम सामग्री की जरूरत, बस कुछ आसान चीजें और कुछ मिनटों का वक्त। आइए जानें इस टेस्टी और कूल-कूल स्मूदी को घर पर कैसे बना सकते हैं।

    मैंगो-कोकोनट स्मूदी बनाने के लिए सामग्री

    • पके हुए मीठे आम – 1 कप (कटा हुआ)
    • नारियल दूध – 1 कप (अगर न हो तो नारियल पानी और थोड़ा मलाईदार दूध मिला सकते हैं)
    • दही – ½ कप (ठंडा)
    • शहद या गुड़ – 1-2 चम्मच (स्वादानुसार)
    • बर्फ के टुकड़े – 4-5
    • चुटकी भर इलायची पाउडर (ऑप्शनल)
    • नारियल की कतरन या पुदीना – गार्निश करने के लिए

    यह भी पढ़ें- गर्मियों में आम पन्ना पीने से मिलेंगे 6 फायदे, इस तरीके से करेंगे तैयार, तो स्वाद हो जाएगा दोगुना

    मैंगो-कोकोनट स्मूदी बनाने की विधि

    • मैंगो-कोकोनट स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले आम को धोकर छील लें और टुकड़ों में काट लें।
    • मिक्सर जार में कटे हुए आम, नारियल दूध, दही और शहद डालें।
    • अब इसमें बर्फ के टुकड़े और इलायची पाउडर भी डाल दें।
    • सब कुछ अच्छे से ब्लेंड करें जब तक स्मूदी एकदम क्रीमी और स्मूद न हो जाए।
    • तैयार स्मूदी को ग्लास में डालें और ऊपर से नारियल की कतरन या पुदीने की पत्तियों से सजाएं।
    • बस अब ठंडी-ठंडी स्मूदी को तुरंत सर्व करें।

    क्यों पिएं मैंगो-कोकोनट स्मूदी?

    • ठंडक का एहसास: आम और नारियल दोनों ही शरीर को ठंडा रखने वाले फल हैं।
    • एनर्जी से भरपूर: यह स्मूदी नाश्ते में या दोपहर की भूख में इंस्टेंट एनर्जी देती है।
    • डाइजेशन में मददगार: दही और नारियल दूध पेट के लिए अच्छे होते हैं।
    • स्किन के लिए फायदेमंद: नारियल दूध और आम दोनों ही स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं।
    • बच्चों से लेकर बड़ों तक पसंदीदा: इसका मीठा, क्रीमी और फ्रेश फ्लेवर सबको पसंद आता है।

    यह भी पढ़ें- Chia Seeds का नया स्‍वाद, हेल्‍दी और टेस्‍ट से भरपूर इन 5 र‍ेस‍िपीज को जरूर करें ट्राई