Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाश्ते में ट्राई करें इडली उपमा की ये लाजवाब रेसिपी, स्वाद ऐसा कि सब कहेंगे 'वाह'

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 11:26 AM (IST)

    अक्सर सुबह-सुबह समझ नहीं आता कि झटपट क्या बनाया जाए जो स्वादिष्ट भी हो और सेहतमंद भी। अगर आपके पास पिछली रात की बची हुई इडलियां हैं, तो उन्हें फेंकने की गलती बिलकुल न करें। आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी लाजवाब और आसान रेसिपी, जिसे कहते हैं 'इडली उपमा'। यह उपमा पारंपरिक उपमा से कहीं ज्यादा चटपटा और लाजवाब होता है।

    Hero Image

    इडली उपमा बनाने की आसान रेसिपी (Image Source: AI-Generated) 

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इडली उपमा एक बेहतरीन 'फ्यूजन' डिश है। इसमें आपको इडली की सॉफ्टनेस के साथ-साथ उपमा का तीखा और चटपटा तड़का मिलेगा। यह न सिर्फ बासी इडली को इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका है, बल्कि यह बच्चों के टिफिन या शाम के स्नैक के लिए भी एक परफेक्ट ऑप्शन है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाने में महज 10 से 15 मिनट का समय लगता है। आइए बिना देर किए इसकी सिपंल रेसिपी जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इडली उपमा बनाने के लिए सामग्री

    सामग्री  मात्रा 
    बची हुई इडली 8 से 10 (या 2 कप चूरा)
    तेल 2-3 बड़े चम्मच
    राई  1 छोटा चम्मच
    उड़द दाल 1/2 छोटा चम्मच
    कढ़ी पत्ता  8-10 पत्ते
    हरी मिर्च 2 (बारीक कटी)
    प्याज 1 मध्यम आकार का (बारीक कटा)
    सब्जियां (गाजर, मटर) 1/4 कप (बारीक कटी)
    हल्दी पाउडर 1/4 छोटा चम्मच
    नमक स्वादानुसार
    नींबू का रस 1 छोटा चम्मच
    हरा धनिया 2 बड़े चम्मच (बारीक कटा, गार्निश के लिए)

    इडली उपमा बनाने का तरीका

    सबसे पहले बची हुई इडलियों को हाथ से या मिक्सर में हल्का दरदरा तोड़ लें। ध्यान रहे, इन्हें बहुत महीन नहीं पीसना है। अब एक कड़ाही या पैन में थोड़ा तेल गरम करें। इसमें सबसे पहले राई और उड़द दाल डालकर हल्का भूनें। जब राई तड़कने लगे, तो उसमें कढ़ी पत्ता, कटी हुई हरी मिर्च और बारीक कटा प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें।

    अगले स्टेप में, आप थोड़ी सी बारीक कटी गाजर, मटर या अपनी पसंद की कोई भी सब्जी मिला सकते हैं। ये न केवल उपमा को रंगीन और पौष्टिक बनाएंगी, बल्कि स्वाद भी बढ़ाएंगी। सब्जियों को हल्का नरम होने दें। फिर इसमें हल्दी, नमक और थोड़ा सा नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं।

    अब समय है इडली के मिश्रण को कड़ाही में डालने का। इडली का दरदरा चूरा डालें और धीमी आंच पर 2 से 3 मिनट तक लगातार चलाते हुए भूनें। ध्यान रखें कि उपमा कड़ाही से चिपके नहीं। जब इडली का मिश्रण मसालों के साथ अच्छी तरह से मिल जाए और उसमें एक प्यारी सी खुशबू आने लगे, तो गैस बंद कर दें।

    आपका गरमा गरम इडली उपमा तैयार है। इसे बारीक कटे हरे धनिये और कद्दूकस किए हुए नारियल से गार्निश करें। इसे सांभर या नारियल की चटनी के साथ गरमागरम परोसें। यकीन मानिए, इस लाजवाब और चटपटे नाश्ते का स्वाद चखकर हर कोई आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा और आपसे इस रेसिपी के बारे में जरूर पूछेगा।

    यह भी पढ़ें- ग्वाकामोल को इन आसान रेसिपीज से दें इंडियन टच, स्वाद ऐसा कि हर कोई कहेगा वाह

    यह भी पढ़ें- सिर्फ 5 स्टेप्स में घर पर बनाएं क्लासिक और क्रीमी 'हॉट चॉकलेट', नोट करें आसान रेसिपी