Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी में नहीं आ रहा खाने का स्‍वाद, तो 5 अचार को दें थाली में जगह; सब्‍जी बनाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 03:00 PM (IST)

    अचार का नाम सुनते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है। भारत में हर कोई अचार खाना पसंद करता है चाहे बच्चे हों या बूढ़े। यह खाने के स्वाद को बढ़ाता है। गर्मियों में जब खाने का स्वाद नहीं आता तो आप ये पांच तरह का अचार ट्राई कर सकते हैं।

    Hero Image
    गर्मियों में डाइट में शाम‍िल करें ये अचार। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। अचार का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। भारत जैसे देश में हर कोई अचार खाना पसंद करता है। बच्‍चें हो या बूढ़े, हर क‍िसी को खाने में अचार तो चाह‍िए ही होता है। ये खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है। लंच हो या डि‍नर, ब्रेकफास्‍ट तक में पूड़ी पराठों के साथ लोग अचार खाते हैं। वैसे तो अचार कई तरह के बनाए जाते हैं लेकि‍न सबसे ज्‍यादा पसंद आम का अचार ही क‍िया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में ज्‍यादातर लोगों को खाने का स्‍वाद नहीं आता है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्‍या से जूझ रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे अचार के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍िसे आप दोपहर या रात के खाने में कभी भी खा सकते हैं। खास बात तो ये है क‍ि अगर आपने इन्‍हें अपनी थाली में जगह दे दी तो सब्‍जी की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं उन अचार के बारे में -

    चुकंदर का अचार

    चुकंदर हमारी सेहत के ल‍िए लाभकारी है। इसका अचार स्वाद में थोड़ा मीठा होता है। इसमें मसाले तेज करके आप इसे चटपटा भी बना सकते हैं। इसे सि‍रके और मसालों के साथ बनाया जाता है। ये खाने में बेहद चटपटा लगता है। आप इसे पूड़ी पराठों के साथा खा सकते हैं।

    आम का अचार

    आम का अचार गर्मियों में सबसे ज्‍यादा पसंद क‍िया जाता है। लोग इसे चटकारे ले-लेकर खाते हैं। इसे बनाने के ल‍िए सबसे पहले आम को छोटे-छोटे आकार में काट लें। इसके बाउद इसे धूप में अच्‍छे से सुखा दें। अब इसमें आम के अचार में इस्‍तेमाल होने वाले मसालों को म‍िलाएं। साथ सरसों का तेल गर्म करके भी डाल दें। इसे दो से तीन द‍िन अच्‍छी धूप द‍िखाएं। आम का अचार तैयार हो जाएगा। इसे आप लंच में दाल चावल के साथ भी खा सकते हैं।

    प्‍याज का अचार

    अभी तक आपने प्‍याज के अचार के बारे में नहीं सुना होगा। आमतौर पर गर्मियों में लोग प्‍याज और स‍िरका खाते हैं लेक‍िन आप इसका अचार भी बना सकते हैं। इसे बनाने के ल‍िए प्‍याज को पतले स्‍लाइस में काटकर स‍िरके और नमक में भ‍िगो दें। आप इसमें आम के अचार वाले मसाले भी म‍िला सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: दाल-चावल खा-खाकर हो गए हैं बाेर, तो ट्राई करें ये 5 साउथ इंड‍ियन रेस‍िपीज; स्वाद मे हैं लाजवाब 

    आम का खट्टा-मीठा अचार

    आम का खट्टा मीठा अचार नाश्‍ते में खूब खाया जाता है। ये बच्‍चों को भी खूब पसंद आता है। इसे बनाने के ल‍िए कच्‍चे आम को काट लें और उन्‍हें गुड़ के पानी में बॉयल करें। इसे तब तक पकाएं जब तक आम में गुड़ पूरी तरह से अब्‍जॉर्ब न हो जाए। अब इसमें नमक डालकर अच्‍छे से म‍िला लें। जब ये ठंडा हो जाए तो इसे एक हवा बंद ड‍िब्‍बे में बंद करके रख दें। आप इसे रोटी-पूड़ी या पराठे के साथ खा सकते हैं।

    नींबू का अचार

    नींबू का अचार भी भारत में खूब पसंद क‍िया जाता है। इसे आप बच्‍चों के ट‍िफ‍िन में भी बनाकर रख सकती हैं। इसे काटकर नमक लगाकर धूप में सुखा लें। अब इसमें सरसों, मेथी हल्‍दी और लाल म‍िर्च का पाउडर डालकर अच्‍छे से म‍िक्‍स कर लें। इसके बाद इसमें गर्म सरसों का तेल डालें और जार में रख दें।

    यह भी पढ़ें: घाट-घाट पर पानी ही नहीं, खाने का भी बदल जाता है स्वाद; क्या आपने ट्राई की हैं भारत की ये थालियां