Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिज्जा लवर्स की बल्ले-बल्ले! न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए इसे खाने के 5 गोल्डन रूल्स, जो नहीं बढ़ने देंगे आपका वजन

    Updated: Thu, 11 Dec 2025 10:20 AM (IST)

    क्या आप भी पिज्जा के उस एक स्लाइस के लिए तरसते हैं, लेकिन डरते हैं कि इससे आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा? खुश हो जाइए, क्योंकि पिज्जा नाइट अब आपके ...और पढ़ें

    Hero Image

    पिज्जा खाने से जुड़े न्यूट्रिशनिस्ट के ये 5 गोल्डन रूल्स, वजन बढ़ने की टेंशन कर देंगे खत्म (Image Source: AI-Generated) 

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या पिज्जा का नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ जाता है, लेकिन 'डाइट' ब्रेक होने के डर से आप अपना मन मार लेते हैं? अगर ऐसा है, तो अब आपको और तरसने की जरूरत नहीं है। दरअसल, पिज्जा नाइट का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपकी फिटनेस की सारी मेहनत बेकार हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूट्रिशनिस्ट हीना त्रिवेदी का कहना है कि असली राज पिज्जा छोड़ने में नहीं, बल्कि उसे खाने के एक 'स्मार्ट तरीके' में छिपा है। आइए, इस आर्टिकल में जानते हैं ऐसे 5 गोल्डन रूल्स, जिन्हें अपनाकर आप बिना किसी स्ट्रेस या 'गिल्ट' के अपने पसंदीदा स्लाइस का भरपूर मजा ले सकते हैं।

    how to eat pizza without gaining weight

    (Image Source: AI-Generated) 

    हरी चीजों से करें शुरुआत

    पिज्जा पर टूट पड़ने से पहले, अपने खाने की शुरुआत एक कटोरी सलाद या एक गिलास हरी सब्जियों के जूस से करें। इससे आपके शरीर को सबसे पहले फाइबर और जरूरी पोषक तत्व मिल जाते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आपका पेट थोड़ा भर जाता है, जिससे आप जरूरत से ज्यादा पिज्जा खाने से बच जाते हैं। पोर्शन कंट्रोल के लिए यह एक बेहतरीन तरीका है।

    प्रोटीन को न भूलें

    अपने पिज्जा के साथ हमेशा प्रोटीन का कोई सोर्स जरूर शामिल करें। आप साइड में ग्रिल्ड चिकन, दाल का सलाद ले सकते हैं, या अपने पिज्जा के ऊपर छोले भी डाल सकते हैं। प्रोटीन खाने से पेट जल्दी भरता है और संतुष्टि मिलती है। साथ ही, यह आपके ब्लड शुगर को संतुलित करने में मदद करता है और आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता।

    एक्स्ट्रा कार्ब्स को कहें 'ना'

    अक्सर रेस्तरां में पिज्जा के साथ फ्री ब्रेड बास्केट या साइड में फ्रेंच फ्राइज भी मिलते हैं। इनसे साफ मना कर दें, क्योंकि जब आप फालतू की चीजों के बजाय केवल पिज्जा पर फोकस करेंगे, तो आप अन्य रिफाइंड कार्ब्स से होने वाले कैलोरी के ओवरलोड से बच पाएंगे। यानी मात्रा से ज्यादा क्वालिटी पर ध्यान दें और पिज्जा टाइम पर सिर्फ पिज्जा का ही मजा लें।

    खाने के बाद जरूरी है थोड़ी वॉक

    खाना खाने के बाद सिर्फ 10 से 15 मिनट की वॉक कमाल कर सकती है। यह आपके पाचन में सुधार करती है और ब्लड शुगर के स्तर को मैनेज करने में मदद करती है। जी हां, खाने के बाद थोड़ी-सी हलचल करने से शरीर भोजन को बेहतर तरीके से पचा पाता है।

    मिठाई छोड़ें, मेन मील का मजा लें

    याद रखें, आज की आपकी ट्रीट 'पिज्जा' है। इसलिए, पिज्जा खाने के बाद कुछ मीठे में खाने का ख्याल छोड़ दें। ऐसा करके आप कैलोरी और शुगर रश से पूरी तरह बच सकते हैं। इससे आप बिना किसी पछतावे के अपने पिज्जा का पूरा लुत्फ उठा पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- जादू से कम नहीं है सुबह का एक गिलास 'इलायची पानी', फायदे जानकर आज से ही पीना कर देंगे शुरू

    यह भी पढ़ें- सिर्फ 15 दिन पिएं अदरक, लहसुन और नींबू का पानी; शरीर में नजर आएंगे 6 चौंकाने वाले बदलाव

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।