Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Orange Peel: खाने में संतरे के छिलके का यूं करें इस्तेमाल, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 02:47 PM (IST)

    Orange Peel संतरा सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें विटामिन-सी की मात्रा अधिक होती है इसे खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है लेकिन क्या आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Orange Peel: संतरे के छिलके से बनाएं ये डिशेज

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Orange Peel: विटामिन-सी से भरपूर संतरा सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, जिससे आप कई बीमारियों से बच सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, इसका छिलका भी कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें भी मौजूद गुण गठिया, टाइफाइड, अल्सर और कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं, इसलिए संतरा खाकर इनके छिलकें कभी न फेंके। इनसे बहुत सारी डिशेज बनाई जा सकती हैं। यहां तक कि बेकिंग में भी इनका इस्तेमाल किया जाता है। तो आइए जानते हैं खाने में संतरे के छिलकों का इस्तेमाल कैसे करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संतरे के छिलके से बनने वाली डिशेज

    संतरे के छिलके की चाय

    डेढ़ कप पानी में आधा संतरा का छिलका डालें और फिर इसमें आधा इंच दालचीनी, तीन लौंग, दो छोटी इलायची, आधा चम्मच गुड़ डालकर अच्छे से दस मिनट तक उबालें और फिर छानकर पी लें। यह बहुत ही टेस्टी और हेल्दी साबित हो सकता है।

    संतरे के छिलके और प्याज का अचार

    प्याज और संतरे के छिलके को पतला पतला लम्बे शेप में काटकर धो लें, अब लहसुन की कलियों को अलग कर छिल लें और इन सभी चीजों को थोड़े देर सूखने दें और फिर एक बड़े से बाउल में रखें।

    एक पैन में तेल डालकर गर्म करें और फिर इसमें हींग, राई, मेथी दाने का पाउडर, काली मिर्च पाउडर धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर और करी पत्ता डालकर अच्छे से मिक्स करें। जब इसमें से हल्की खुशबू आने लगे, तो इसे बाउल में रखे प्याज लहसुन और संतरे के छिलके पर डालें और अब इसमें नींबू का रस, सरसों का तेल, नमक स्वादानुसार डालें, फिर इन चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फिर इसे किसी जार में कुछ दिनों के लिए रखें। पन्द्रह दिन बाद तैयार हो जाएगा आपका संतरे के छिलके का अचार।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में रहना है सेहतमंद, तो रोजाना थोड़ी मात्रा में खाएं अदरक का हलवा

    संतरे के छिलके से केक बनाएं

    इसके लिए सबसे पहले संतरे के छिलके के साथ थोड़ी सी किशमिश को ग्राइंड करें और एक जगह रखें। अब एक बाउल में बटर, शक्कर, और क्रीम को अच्छे से मिक्स करें।

    इसके बाद दूसरे बड़े से बाउल में मैदा, बेकिंग सोडा, मिलाकर मिक्स करें। अब इसमें बटर शक्कर और क्रीम को भी मिक्स कर लें और कुछ देर तक इन्हें अच्छे से मिक्स करें और फिर इसमें पिसे हुए संतरे के छिलके, किशमिश अखरोट बादाम डालकर अच्छे से मिलाएं और फिर ग्रीस किए हुए बैकिंग पैन में डालकर 40 से 50 मिनट तक बेक करें। तैयार है संतरे के छिलके का केक।

    संतरे के छिलके से आप कैंडी, मसाले और कई तरह की मीठी चीजें जैसे बर्फी, हलवा या फिर लड्डू भी बना सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी में हैंगओवर से बचना है, तो माइंडफुल ड्रिंकिंग का अपनाएं तरीका

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik