Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में रहना है सेहतमंद, तो रोजाना थोड़ी मात्रा में खाएं अदरक का हलवा

    Updated: Tue, 26 Dec 2023 03:43 PM (IST)

    अगर आप सर्दियों के सीजन को एन्जॉय करना चाहते हैं तो बहुत जरूरी है सेहतमंद रहना। क्योंकि तबियत खराब होने पर पूरा दिन बिस्तर पर लेटे-लेटे ही निकल जाता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताने वाले हैं जिसका रोजाना थोड़ी मात्रा में सेवन आपको रखेगा पूरे सीज़न हेल्दी एंड हैप्पी। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी और फायदे।

    Hero Image
    सर्दियों में ठंड से बचे रहने के लिए खाएं अदरक का हलवा

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों में अगर आप भी छींकने और खांसने से अकसर ही परेशान रहते हैं साथ ही गले में खराश भी बनी रहती है, तो इसकी सबसे पहली वजह है कमजोर इम्युनिटी, जिसके चलते मौसमी बीमारियों का अटैक आप पर होता रहता है। ऐसे में सबसे ज्यादा फोकस अपनी इम्युनिटी बढ़ाने पर रखें। जिसमें लाइफस्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव के अलावा एक्सरसाइज और खानपान में कुछ चीज़ों को शामिल करें। फल, हरी सब्जियों को खाने के अलावा आप अदरक का हलवा भी सेहतमंद बने रहने के लिए खा सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी और खाने के फायदे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदरक और घी का हलवा की रेसिपी

    सामग्री- आधा कप कसा हुआ अदरक, आधा कप गेहूं का आटा, एक चौथाई कप गुड, 4 बड़े चम्मच घी, 2 चुटकी हल्दी और 1/4 चम्मच काली मिर्च

    ऐसे बनाएं इसे

    - सबसे पहले पैन को गैस पर गरम होने के लिए रख दें और जैसे ही ये गरम हो जाए इसमें घी डालकर पिघला लें। 

    - अब इसमें अदरक डालकर लगातार चलाते हुए पका लें। 3 से 4 मिनट तक पका लेने के बाद इसमें गेहूं का आटा डालकर भूनें।

    - आटे को सुनहरा होने तक भूनें। 

    - इसके बाद इसमें हल्दी, काली मिर्च डालकर मिला लें।

    - दूसरे पैन में गुड़ को तोड़कर करें और पानी के साथ गाढ़ा घोल बना लें। अब गुड़ और पानी के मिश्रण को पैन में डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

    - हलवा का टेक्सचर जैसा चाहिए उस हिसाब से गुड़ वाले पानी की कंसिस्टेंसी चेक करें।

    - सारी चीज़ों को एक साथ मिला लें और ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद इसे किसी  कंटेनर में रख लें।

    - ठंड में रोजाना 2 चम्मच इस हलवे को खाएं।

    - सेहत से जुड़ी कई परेशानियों से बचाता है यह हलवा। 

    अन्य फायदे

    - यह शरीर को गर्म रखता है। ठंड से बचाता है।

    - इम्युनिटी बढ़ाता है।

    - सर्दी-जुकाम, गले में खराश जैसी परेशानियां दूर रहती हैं।

    - पाचन से जुड़ी दिक्कतें दूर करता है।

    ये भी पढ़ेंः- सर्दियों में आपको सेहतमंद बनाएगी कुल्फा साग, जानें इसे विंटर डाइट में शामिल करने के फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic credit- freepik