Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रोटीन से भरपूर ये सैंडविच रेसिपीज आपके वेट लॉस की जर्नी को बनाएंगे आसान, आज ही करें डाइट में शामिल

    Updated: Tue, 13 May 2025 08:02 PM (IST)

    वेट लॉस के लिए हाई-प्रोटीन डाइट बेहद जरूरी होता है क्योंकि यह मसल्स को मजबूत बनाने और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप हेल्दी और टेस्टी स्नैक ढूंढ रहे हैं तो प्रोटीन से भरपूर सैंडविच बेस्ट ऑप्शन हैं। पनीर टोफू एग व्हाइट स्प्राउट्स चिकन चना और ग्रीक योगर्ट से बने ये सैंडविच लो-कैलोरी और हाई-न्यूट्रिशन से भरपूर होते हैं।

    Hero Image
    ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये हेल्दी डिशेज (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वेट लॉस का सफर सिर्फ एक्सरसाइज करने तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि सही न्यूट्रिशन लेना भी उतना ही जरूरी होता है। ऐसे में हाई-प्रोटीन फूड्स न केवल मसल्स को मजबूत बनाते हैं, बल्कि मेटाबॉलिज्म को तेज करके फैट बर्न करने में मदद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप हेल्दी और टेस्टी स्नैक या मील ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो प्रोटीन से भरपूर सैंडविच एक बेहतरीन चॉइस हो सकते हैं, क्योंकि ये जल्दी बनते हैं और पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं और वजन घटाने में मदद करते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही टेस्टी और हेल्दी सैंडविच रेसिपीज के बारे में जो आपकी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाएंगी-

    यह भी पढ़ें-  घर पर ही 6 तरीकों से तैयार कर सकते हैं कॉफी, बिना पैसे खर्च किए मिलेगा कैफे जैसा स्वाद

    ग्रिल्ड पनीर एंड वेजिटेबल सैंडविच

    सामग्री

    • 2 स्लाइस मल्टीग्रेन ब्रेड
    • 50 ग्राम लो-फैट पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
    • 2 टेबलस्पून बारीक कटी शिमला मिर्च, टमाटर और गाजर
    • 1 टेबलस्पून ग्रीक योगर्ट
    • चुटकीभर नमक और काली मिर्च

    बनाने का तरीका

    एक बाउल में पनीर, सब्जियां, नमक और काली मिर्च मिलाएं। अब ब्रेड पर ग्रीक योगर्ट स्प्रेड करें और पनीर वाला मिश्रण डालें। सैंडविच को ग्रिल करें और गरमा-गरम सर्व करें।

    हंग कर्ड चना सैंडविच

    सामग्री

    • 2 स्लाइस ब्राउन ब्रेड
    • ½ कप उबला हुआ चना (मैश किया हुआ)
    • 2 टेबलस्पून हंग कर्ड
    • 1 टेबलस्पून हरी चटनी
    • 1 टेबलस्पून बारीक कटा प्याज और टमाटर

    बनाने का तरीका

    हंग कर्ड और मसले हुए चनों को मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं। अब इसमें प्याज, टमाटर और हरी चटनी मिलाएं।ब्रेड पर यह मिश्रण फैलाएं और हल्का टोस्ट करके खाएं।

    एग व्हाइट और पालक सैंडविच

    सामग्री

    • 2 स्लाइस होल व्हीट ब्रेड
    • 2 एग व्हाइट
    • ¼ कप बारीक कटा पालक
    • चुटकीभर नमक और काली मिर्च

    बनाने का तरीका

    एग व्हाइट को फेंटें और उसमें पालक, नमक और काली मिर्च मिलाएं।एक पैन में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल लगाकर ऑमलेट बनाएं।ब्रेड पर ऑमलेट रखें और सैंडविच बना लें।

    टोफू एवोकाडो सैंडविच

    सामग्री

    • 2 स्लाइस ओट्स ब्रेड
    • 50 ग्राम टोफू (स्लाइस में कटे हुए)
    • ½ एवोकाडो (मैश किया हुआ)
    • 1 टेबलस्पून नींबू का रस
    • चुटकीभर नमक और काली मिर्च

    बनाने का तरीका

    एवोकाडो में नींबू का रस और मसाले मिलाएं, और फिर इसे ब्रेड पर फैलाएं और टोफू स्लाइस रखें।सैंडविच को हल्का ग्रिल करें और सर्व करें।

    ग्रीक योगर्ट चिकन सैंडविच

    सामग्री

    • 2 स्लाइस होल ग्रेन ब्रेड
    • ½ कप ग्रील्ड चिकन (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
    • 2 टेबलस्पून ग्रीक योगर्ट
    • 1 टेबलस्पून बारीक कटी पत्तागोभी और गाजर
    • चुटकीभर काली मिर्च

    बनाने का तरीका

    ग्रील्ड चिकन को ग्रीक योगर्ट और सब्जियों के साथ अच्छे से मिलाएं, और फिर इसे ब्रेड पर फैलाएं और हल्का टोस्ट करें।

    यह भी पढ़ें- स्वाद के साथ सेहत का भी ख्याल रखता है नारियल, इन तरीकों से बनाएं डेली ब्रेकफास्ट का हिस्सा