Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाद के साथ सेहत का भी ख्याल रखता है नारियल, इन तरीकों से बनाएं डेली ब्रेकफास्ट का हिस्सा

    नारियल हेल्दी फैट फाइबर और मिनरल्स से भरपूर एक सुपरफूड है जो पाचन सुधारता है और दिनभर एनर्जेटिक बनाए रखता है। इसे ब्रेकफास्ट में कई टेस्टी तरीकों से शामिल किया जा सकता है जैसे नारियल पानी में ओटमील नारियल दूध स्मूदी आदि। ये हेल्दी लाइट और पोषण से भरपूर ऑप्शन हैं जो न सिर्फ स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि शरीर को भी मजबूत बनाते हैं।

    By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 13 May 2025 07:44 PM (IST)
    Hero Image
    गर्मी में ऐसे करें नारियल को डाइट में शामिल (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नारियल एक हेल्दी सुपरफूड है, जो गुड फैट, फाइबर, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। यह शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देता है,पाचन सुधारता है और इम्युनिटी को मजबूत करता है।

    इसकी खासियत यह है कि इसे कई तरह से ब्रेकफास्ट में शामिल किया जा सकता है, जिससे आपका नाश्ता न केवल हेल्दी बल्कि टेस्टी भी बन सके। ऐसे में अगर आप भी अपने सुबह के ब्रेकफास्ट में नारियल का स्वाद और पोषण जोड़ना चाहते हैं, तो ये कुछ तरीके आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- क्या आप भी तले हुए समोसे से करते हैं परहेज? अब घर पर बनाएं टेस्टी और हेल्दी 'ऑयल फ्री बेक्ड समोसा'

    नारियल पानी के साथ ओटमील

    ट्रेडिशनल ओटमील को और हेल्दी बनाने के लिए इसे नारियल पानी में पकाएं। इसमें कटे हुए फल, चिया सीड्स और नारियल के टुकड़े मिलाकर एक रिफ्रेशिंग और पोषण से भरपूर ब्रेकफास्ट तैयार करें।

    नारियल दूध स्मूदी

    एक गिलास नारियल दूध में केला, स्ट्रॉबेरी, शहद और कुछ नट्स मिलाकर स्मूदी बनाएं। यह नाश्ते में जल्दी बनने वाला ऑप्शन है, जो शरीर को दिनभर एनर्जेटिक बनाए रखता है।

    नारियल भरवां पराठा

    गेहूं के आटे में कद्दूकस किया हुआ नारियल, गुड़ और इलायची पाउडर मिलाकर भरवां पराठा बनाएं। इसे देसी घी के साथ खाएं, यह स्वादिष्ट और एनर्जेटिक नाश्ता है।

    नारियल इडली

    इडली बैटर में थोड़ा कद्दूकस किया हुआ नारियल मिलाएं और नारियल चटनी के साथ परोसें। यह हल्का, आसानी से पचने वाला और हेल्दी ब्रेकफास्ट है।

    नारियल पैनकेक

    पैनकेक बैटर में नारियल का आटा और नारियल दूध मिलाकर हेल्दी पैनकेक बनाएं। इसे शहद या गुड़ की चाशनी के साथ खाएं। यह बच्चों और बड़ों दोनों के लिए परफेक्ट ब्रेकफास्ट है।

    नारियल पोहा

    नारियल के टुकड़ों को पोहे में मिलाकर थोड़ा मूंगफली और धनिया डालें। यह हेल्दी, लो-कैलोरी और फाइबर से भरपूर नाश्ता है।

    नारियल दलिया

    नारियल दूध में दलिया पकाएं और उसमें ड्राई फ्रूट्स और शहद मिलाएं। यह स्वादिष्ट और लंबे समय तक पेट भरा रखने वाला ब्रेकफास्ट है।

    नारियल ड्राई फ्रूट एनर्जी बार

    नारियल, खजूर, बादाम और मूंगफली को अच्छे से मिक्स कर हेल्दी एनर्जी बार बनाएं। ये डेली रूटीन की बिजी लाईफ में सुबह में तुरंत खाने के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

    नारियल चिया पुडिंग

    चिया सीड्स को नारियल दूध में रातभर भिगोकर रखें। सुबह इसमें कटे हुए फल और नट्स डालकर खाएं। यह टेस्टी और हाई-फाइबर ब्रेकफास्ट है।

    यह भी पढ़ें-  घर पर ही 6 तरीकों से तैयार कर सकते हैं कॉफी, बिना पैसे खर्च किए मिलेगा कैफे जैसा स्वाद