Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाश्‍ते में बनाएं प्रोटीन से भरपूर छोले-पनीर का पराठा, ज‍िम करने वालों के ल‍िए हैं बेस्‍ट ऑप्‍शन

    भारत में खाने-पीने की चीजों की कोई कमी नहीं है और ये हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। आजकल वजन बढ़ने की समस्या आम है जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग जिम जाते हैं या डाइट करते हैं। हम आपको छोले और पनीर पराठे की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो प्रोटीन से भरपूर है और वजन कम करने में मदद करता है।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Mon, 30 Jun 2025 03:43 PM (IST)
    Hero Image
    छोले-पनीर का पराठा बनाने की आसान रेस‍िपी। (Image Credit- Freepik)

     लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। हमारे यहां भारत में आपको खाने पीने की चीजों की कोई कमी नहीं म‍िलेगी। स्‍पाइसी से लेकर स्‍वीट ड‍िश तक में यहां हजारों ऑप्‍शन होते हैं। ये कहीं न कहीं हमारे सेहत को भी कई तरह से फायदा पहुंचाने का काम करते हैं। आज के समय में वजन बढ़ने की समस्‍या तो सबसे आम हो गई है। दरअसल, लगातार घंटों बैठकर काम करने से लोगों में मोटापे की समस्‍या देखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में लोग इससे छुटकारा पाने के ल‍िए घंटों ज‍िम में जाकर पसीना बहाते हैं। इसके ल‍िए उन्‍हें मोटी रकम भी चुकानी पड़ती है। वहीं कुछ लोग कई तरह की डाइट भी फॉलो करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी रेसि‍पी बताने जा रहे हैं जो ज‍िम जाने वालों के ल‍िए एकदम बेस्‍ट रहेगी। जी हां, हम आपको प्रोटीन से भरपूर छोले और पनीर पराठे की रेस‍िपी बताने जा रहे हैं। इसका स्‍वाद भी बेहद जबरदस्‍त होता है।

    ये मेटाबॉल‍िज्‍म को भी स्‍ट्रॉन्‍ग करने का काम करेगा। साथ ही इससे वजन कम करना भी आसान होगा। अगर आप इसे रोजाना नाश्‍ते में खाएंगे तो भूख भी कंट्रोल रहेगी और आप दि‍नभर ऊर्जावान महसूस करेंगे। आइए छोला पनीर पराठा की आसान रेसि‍पी के बारे में जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    छोले पनीर पराठा बनाने के लि‍ए सामग्री

    आटे के ल‍िए

    • गेहूं का आटा दो कप
    • नमक आधा छोटा चम्मच
    • तेल एक बड़ा चम्मच
    • पानी गूंथने के लिए

    स्टफिंग के लिए

    • पनीर 250 ग्राम कद्दूकस किया हुआ
    • बराबर मात्रा में उबला हुआ काबुली चना
    • हरी मिर्च दो बारीक कटी हुई
    • हरा धनिया
    • कश्मीरी लाल मिर्च आधा छोटा चम्मच
    • गरम मसाला आधा छोटा चम्मच
    • अमचूर पाउडर आधा छोटा चम्मच
    • नमक स्वादानुसार
    • घी या तेल

    यह भी पढ़ें: प्रोटीन से भरपूर होते हैं 5 पराठे, फ‍िटनेस लवर्स जरूर करें ट्राई; फटाफट नोट कर लें रेस‍िपी

    छोले पनीर पराठा बनाने की रेस‍िपी

    • इसे बनाने के ल‍िए आपको एक बड़े बर्तन में आटा, नमक और तेल मिलाकर नरम आटा गूंथ लेना है।
    • अब आटे को कम से कम 20 म‍िनट के ल‍िए ढककर रख दें ताक‍ि आटा अच्‍छे से सेट हो जाए।
    • अब एक बड़े कटोरे में कद्दूकस किया हुआ पनीर लें। उसमें छोले मैश कर लें।
    • इसके बाद हरी मिर्च, हरा धनिया, लाल मिर्च, गरम मसाला, अमचूर पाउडर और नमक डालकर सभी को अच्छे से मिला लें।
    • अब आटे से बराबर आकार में लोइयां बना लें।
    • इसके बाद एक लोई लें और उसको हल्का बेल लें।
    • बीच में दो चम्मच स्‍टफ‍िंग रखें।
    • अब किनारों को मिलाकर आटे को बंद करें और हल्के हाथ से बेल लें।
    • इसके बाद गर्म तवे पर पराठा रखें और दोनों तरफ से घी या तेल लगाकर सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेक लें।
    • आपका प्रोटीन से भरपूर छोले पनीर का पराठा तैयार है।
    • इसे गरमा गरम हरी चटनी के साथ परोसें।

    यह भी पढ़ें: बदलते मौसम में छा गई है सुस्‍ती, तो घर पर बनाएं 3 फ्लेवर में Cold Coffee; रीचार्ज हो जाएगी बॉडी