बदलते मौसम में छा गई है सुस्ती, तो घर पर बनाएं 3 फ्लेवर में Cold Coffee; रीचार्ज हो जाएगी बॉडी
गर्मियों में कुछ ठंडा और स्वादिष्ट पीने का मन करता है। ज्यादातर लोग लस्सी छाछ शरबत या हेल्दी ड्रिंक्स लेते हैं। कुछ लोगों को कोल्ड कॉफी पीना पसंद होता है। ऐसे में आप गर्मियों में कई फ्लेवर में काेल्ड कॉफी बना सकती हैं। इसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है और मेहमानों को भी सर्व किया जा सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का मौसम हो तो कुछ ठंडा और स्वादिष्ट पीने का मन करता है। दरअसल, जब बाहर की तेज धूप से घर पर आते हैं और पसीने से तर-बतर रहते हैं तो जोर की प्यास लगती है। ऐसे में लगता है कि कुछ टेस्टी सा पीने को मिल जाए तो बेहतर रहे। ज्यादातर लोग गर्मियों में लस्सी, छाछ, शरबत या फिर और कई तरह के हेल्दी ड्रिंक्स लेते हैं। ये ड्रिंक्स सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं।
ये पेट की गर्मी तो शांत करती ही हैं, साथ ही शरीर को भी ठंडा रखती हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें गर्मियों में कोल्डा कॉफी पीना पसंद होता है। कई लोग बस एक तरह से कोल्ड कॉफी बना लेते हैं। रोजाना एक जैसा कोल्ड कॉफी पीना, थोड़ा बोरिंग सा हो सकता है। ऐसे में आप गर्मियों में कई फ्लेवर में काेल्ड कॉफी बना सकती हैं। इससे आपको एक नया स्वाद तो मिलेगा ही, साथ ही ये सभी को खूब पसंद भी आएगा।
आज का हमारा लेख भी इसी विषय पर है। हम आपको अपने इस लेख में 3 तरह की कोल्ड कॉफी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे आप अपने परिवार वालों के लिए ताे बना ही सकती हैं, साथ ही अचानक से मेहमानों के आने पर भी इसे सर्व करना एक अच्छा ऑप्शन हाे सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से -
वनीला फ्लेवर्ड कोल्ड कॉफी
अगर आपको मीठा और क्रीमी काॅफी पसंद है तो वनीला से बनने वाली कोल्ड कॉफी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। इसे बनाने के लिए आपको एक कप ठंडे दूध में एक बड़ा चम्मच इंस्टेंट कॉफी, दो चम्मच चीनी और एक छोटा चम्मच वनीला एसेंस और आइस क्यूब्स मिला लें। अब इन सभी को एक साथ ब्लेंड कर लें। जब ये झागदार हो जाए तो इसे सर्व करें। इसे गिलास में निकालकर ऊपर से चॉकलेट से गार्निश करें।
यह भी पढ़ें: मानसून में कुछ चटपटा खाने का कर रहा है मन, तो फटाफट बनाएं Achari Chana Pulao; नोट करें रेसिपी
चॉकलेट कोल्ड कॉफी और आइसक्रीम
चॉकलेट कोल्ड कॉफी भी खूब पसंद की जाती है। इसे गर्मियों में पीने से शरीर में ताजगी आ जाती है। इसे बनाने के लिए आपको दो कप दूध में दो चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच पानी, एक चम्मच मलाई, एक टुकड़ा डार्क चॉकलेट, आइस क्रीम एक स्कूप को मिलाकर ब्लेंड कर लें। कॉफी बनने पर आप इसे आइसक्रीम और चॉकलेट से गार्निश करके सर्व करें।
कैरामेल कोल्ड कॉफी
गर्मियों में जब भी कोई किसी होटल या कैफे में जाता है तो वो कैरेमल कोल्ड कॉफी जरूर ऑर्डर करता है। आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। इसके लिए एक कप ठंडा दूध, एक बड़ा चम्मच इंस्टेंट कॉफी, दो बड़ा चम्मच कैरेमेल सिरप, एक चम्मच चीनी और आइस क्यूब्स को एक साथ ब्लेंड कर लें। इसके बाद गिलास में डालकर ऊपर से कैरेमेल सिरप डालकर सजाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।