Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप भी गेहूं के आटे का ढूंढ रहे हैं विकल्प, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये ऑल्टरनेटिव्स

    गेहूं के आटे से कई लोगों को ब्लोटिंग की समस्या होती है जिसका कारण उसमें मौजूद ग्लूटन है। ऐसे में इन लोगों के लिए गेहूं के आटे से बनी रोटी या अन्य चीजें खाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप कुछ ग्लूटन-फ्री ऑप्शन्स डाइट में शामिल कर सकते हैंजो सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं।

    By Nikarika Pandey Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 15 May 2025 06:12 PM (IST)
    Hero Image
    गेहूं के आटे को करें इनसे रिप्लेस (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गेहूं का आटा भारतीय खाने का एक अहम हिस्सा है। कई लोगों को गेहूं की रोटियां ब्लोटिंग की समस्या पैदा करती है। ऐसा उसमें मौजूद ग्लूटन की वजह से होता है। उनके सामने यह सवाल खड़ा हो जाता है कि फिर कौन-सा आटा खाया जाए, जिससे पेट भी फुल हो और वो हेल्दी भी हो। आटों की ऐसी ही कई सारी वैराइटी है जिन्हें आप बेफ्रिक होकर अपने डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादाम का आटा

    छिले हुए बादाम के बारीक पिसे आटे से पेट भरे होने का एहसास होता है और आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती। यह आटा प्रोटीन, हेल्दी फैट्स और फाइबर से भरपूर होता है। साथ ही खाना खाने के बाद ग्लाइसेमिक के प्रभाव को भी कम करता है। आधे कप बादाम के आटे से आपको 12 ग्राम प्रोटीन और 4 ग्राम फाइबर मिलता है। आप इसमें और भी तरह का आटा मिलाकर इसके गुणों को बढ़ा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- पोषण से भरपूर रहना है तो डाइट में शामिल करें चुकंदर, बनाएं ये टेस्टी और हेल्दी डिशेज

    ओट्स का आटा

    इसे बनाना बहुत आसान है। बस रोल्ड ओट्स को आपको पीसकर बारीक आटा तैयार कर लेना है। आप इसे घर पर ताजा तैयार भी कर सकते हैं या फिर बाजार से प्रीपैक रूप में भी ले सकते हैं। इसमें भी भरपूर मात्रा में प्रोटीन और फाइबर होता है। ग्लूटन फ्री डाइट के विकल्प के रूप में भी आप इसे चुन सकते हैं। आप चाहें तो अपने रेगुलर आटे में इसे मिलाकर रोटी तैयार कर सकते हैं।

    किनुआ का आटा

    इसे सुपरफूड का दर्जा दिया गया है। आप इसे खिचड़ी, दलिया के रूप में भी खा सकते हैं और इसका आटा भी तैयार कर कसते हैं। यह ग्लूटन फ्री है, प्रोटीन, फाइबर, अनसैचुरेट्ए फैट और आयरन से भरपूर है। आप बेकिंग में मैदे की जगह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

    कुट्टू का आटा

    यह आटा ग्लूटन फ्री और नटी स्वाद के साथ होता है। व्रत में इस आटे की पूड़ी, वड़े जैसी चीजें बनाकर काफी खाई जाती हैं। इसमें काफी मात्रा में फाइबर और प्रोटीन के साथ-साथ बी विटामिन्स भी होते हैं। आप मैदे का पूरी तरह इस्तेमाल बंद कर इसे अपनी रेसिपीज में यूज कर सकते हैं, क्योंकि इसमें फैट भी काफी कम मात्रा में होता है।

    यह भी पढ़ें-  सिर्फ इडली सांभर ही नहीं, ये साउथ इंडियन फूड्स भी है बेहद स्वादिष्ट; एक बार जरूर करें ट्राई