Chaitra Navratri 2025: अष्टमी-नवमी पर कन्या भोज में जरूर बनाएं ये पकवान, इनके अधूरी है भोग की थाली
नवरात्र के दौरान कन्या भोज कराने का काफी महत्व होता है। ऐसा माना जाता है नवरात्र के दौरान उनकी पूजा करने से देवी मां की कृपा मिलती है। आमतौर पर लोग अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं। अगर आप भी कन्या भोज कराने जा रहे हैं तो भोग की थाली (Kanya Bhoj Special Bhog Thali) में इन पकवानों को जरूर शामिल करें।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2025 Bhog Thali) की धूम देखने को मिल रही है। हिंदू धर्म में नवरात्र का काफी महत्व माना जाता है। इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। माता रानी की कृपा पाने के लिए लोग इस दौरान सिर्फ पूजा-अर्चना ही नहीं, बल्कि व्रत-उपवास भी करते हैं। साथ ही नवरात्र की अष्टमी या नवमी (Ashtami Navami bhog Thali) के दिन कई लोग कन्या पूजन भी करते हैं।
नवरात्र के दौरान कन्या भोज (Kanya Bhoj Special Bhog Thali) कराने का काफी महत्व होता है। दरअसल, कन्याओं को माता रानी का रूप माना जाता है। ऐसे में कन्या पूजन कर लोग देवी का आभार व्यक्त करते हैं और नवरात्र में कन्या भोज कराने के बाद भी व्रत पूरा माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी चैत्र नवरात्र की महाष्टमी और महानवमी पर कन्या पूजन कराने वाले हैं, तो इस दौरान भोज के लिए थाली में इन व्यंजनों शामिल करना न भूलें। इन व्यंजनों के बिना कन्या भोज की थाली अधूरी मानी जाती है।
यह भी पढ़ें- अष्टमी-नवमी पर कन्या पूजन में दें ये 5 स्पेशल गिफ्ट, खुश हो जाएंगी माता रानी
हलवा-पूरी- काला चना
नवरात्र के दौरान अगर आप कन्या पूजन करा रहे हैं, तो भोग की थाली में हलवा-चना और पुड़ी करना न भूलें। यह चीजों की चीजें माता रानी की पसंदीदा होती हैं और इसलिए नवरात्र में कन्या भोज के दौरान कन्याओं को यह खिलाया जाता है। साथ ही देवी मां को भोग भी लगाया जाता है। काले चने बिना लहसुन प्याज के बेहद सादे तरीके से बनाए जाते हैं। साथ ही सूजी का हलवा भी तैयार किया जाता है और पुड़ी के साथ ये चना और हलवा खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है। इसलिए कन्या भोज के लिए इन्हें तैयार करना न भूलें।
खीर का लगाए भोग
अगर आप महाष्टमी के मौके पर अगर आप भी कन्या पूजन कर रहे हैं, तो इस दिन खीर बनाना न भूलें। नवरात्र के आठवें दिन यानी अष्टमी पर माता महागौरी की पूजा की जाती हैं, जिन्हें सफेद रंग बेहद प्रिय हैं। ऐसे में खीर एक बढ़िया भोग है, माता रानी को लगाने और कन्याओं को खिलाने के लिए। दूध, चावल, चीनी और ड्राई फ्रूट्स से बनी खीर न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट लगती है, बल्कि यह देवी मां के लोकप्रिय पकवानों में से भी एक है।
इन बातों का रखें ध्यान
कन्या भोज के लिए खाना और पकवान बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इस दौरान यह ध्यान रखें कि आप भोग के लिए या कन्याओं के लिए जो कुछ भी बना रहे हैं, वह पूरी शुद्दता और सात्विक तरीके से बनाया गया हो। आसान भाषा में कहें, तो कन्या भोज के लिए खाना बताते समय प्याज- लहसुन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। साथ भी साफ-सफाई और जूठे का भी खास ध्यान रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।