Chaitra Navratri 2025: अष्टमी-नवमी पर कन्या पूजन में दें ये 5 स्पेशल गिफ्ट, खुश हो जाएंगी माता रानी
नवरात्र में अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन (Kanya Pujan 2025) का खास महत्व होता है। इस दिन छोटी कन्याओं को मां दुर्गा का रूप मानकर पूजा जाता है और उन्हें भोजन कराया जाता है। आमतौर पर लोग कन्याओं को दक्षिणा फल और मिठाई देते हैं लेकिन अगर इस बार कुछ अलग और खास देना चाहते हैं तो ऐसे गिफ्ट चुनें जो बच्चों के लिए यादगार और फायदेमंद हों।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र में अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। इस दिन देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने के बाद छोटी कन्याओं को भोज कराया जाता है और गिफ्ट्स देकर उनका आशीर्वाद लिया जाता है।
आमतौर पर लोग कन्याओं को दक्षिणा (पैसे), नारियल, फल और मिठाई देकर उनका स्वागत करते हैं, लेकिन इस बार क्यों न कुछ ऐसा दिया जाए जो उनके लिए यादगार और यूजफुल हो? जी हां, इस बार कन्या पूजन (Kanya Pujan 2025) में कुछ हटकर और खास देने के लिए हम आपके लिए लाए हैं 5 बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज (Ashtami Navami Kanya Pujan Gifts) जो कन्याओं को खूब पसंद आएंगे।
क्रिएटिविटी बढ़ाने वाले गिफ्ट्स
अगर आप बच्चों की क्रिएटिविटी को बढ़ाना चाहते हैं, तो डूडल बुक, रंगीन पेंसिल, स्केच पेन, स्टिकर्स और DIY (Do It Yourself) आर्ट किट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। बच्चे पेंटिंग और ड्राइंग करना पसंद करते हैं, इसलिए यह गिफ्ट उनके लिए बेस्ट रहेगा। यह न सिर्फ उनकी आर्ट स्किल्स को बढ़ाएगा, बल्कि यह उनके लिए एक मजेदार एक्टिविटी भी होगी।
खेल-खेल में सीखने के लिए गिफ्ट्स
अगर आप ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं, जिससे बच्चे खेल-खेल में कुछ नया सीखें, तो जिग्सॉ पजल्स, मैजिक क्यूब, लूडो, कैरम और चेस अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। ये खेल बच्चों का मनोरंजन भी करेंगे और उनकी सोचने-समझने की क्षमता भी बढ़ाएंगे। शतरंज जैसे खेल उन्हें रणनीति सिखाते हैं, जबकि पजल्स दिमागी ताकत को बढ़ाते हैं।
यह भी पढ़ें- इस अष्टमी अपनी हथेलियों पर रचाएं मेहंदी के 5 ईजी डिजाइन, देखें Photos
अच्छी आदतें सिखाने वाली किताबें
अगर आप चाहते हैं कि बच्चे अच्छी आदतें सीखें, तो कहानियों की किताबें एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकती हैं। पंचतंत्र, अकबर-बीरबल, रामायण-महाभारत की कहानियां, अब्दुल कलाम की जीवनी जैसी किताबें बच्चों को नैतिक शिक्षा देती हैं और उनकी बोलने और समझने की क्षमता को भी बेहतर बनाती हैं।
छोटी बच्चियों के लिए स्पेशल गिफ्ट
अगर आप छोटी बच्चियों के लिए कुछ खास देना चाहते हैं, तो रंग-बिरंगी चूड़ियां, हेयर क्लिप्स, हेयरबैंड, छोटी बिंदी और किड्स नेकलेस अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। ये गिफ्ट उन्हें बेहद पसंद आएंगे और वे इन्हें बड़े शौक से पहनेंगी।
पर्यावरण से जुड़े गिफ्ट्स
अगर आप कुछ अनोखा और पर्यावरण से जुड़ा गिफ्ट देना चाहते हैं, तो छोटा पौधा या मिनी गार्डनिंग किट गिफ्ट कर सकते हैं। इससे बच्चे प्रकृति से जुड़ेंगे और उन्हें पेड़-पौधों की देखभाल करने की आदत लगेगी।
कन्या पूजन सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक आशीर्वाद देने का मौका है। इस बार मिठाई और दक्षिणा के साथ कुछ ऐसा दें जो उनके जीवन में खुशी और सीख दोनों लेकर आए।
यह भी पढ़ें- महाअष्टमी पर महागौरी को लगाएं इन 2 खीर का भोग, खाली झोली भर देगी माता रानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।