Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navratri 2025 Mehndi Designs: इस अष्टमी अपनी हथेलियों पर रचाएं मेहंदी के 5 ईजी डिजाइन, देखें Photos

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 02:56 PM (IST)

    अगर आप भी इस नवरात्र अपने हाथों को सुंदर मेहंदी डिजाइन्स से सजाना चाहती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको कुछ यूनिक और अट्रैक्टिव मेहंदी डिजाइन (Navratri 2025 Mehndi Designs) दिखाने जा रहे हैं जिन्हें कम समय में भी झटपट हाथों पर उतारा जा सकता है। तो आइए बिना देर किए देख लीजिए अष्टमी के लिए 5 शानदार मेहंदी डिजाइन।

    Hero Image
    Navratri 2025 Mehndi Designs: अष्टमी पर हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगे 5 सिंपल मेहंदी डिजाइन्स (Image Source: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Navratri 2025 Mehndi Designs: नवरात्र का पावन पर्व न सिर्फ व्रत और भक्ति का समय होता है, बल्कि यह सोलह शृंगार और सुंदरता का भी प्रतीक है। खासतौर पर महाअष्टमी और नवमी के दिन महिलाएं सज-धज कर मां दुर्गा की पूजा करती हैं और हाथों में मेहंदी लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी Navratri 2025 पर मेहंदी लगाने की सोच रही हैं, लेकिन ज्यादा मुश्किल डिजाइन नहीं बनाना चाहतीं, तो परेशान न हों! हम आपके लिए लाए हैं 5 आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, जिन्हें आप मिनटों में बना सकती हैं। तो देर किस बात की? चलिए देखते हैं नवरात्र के लिए कुछ बेस्ट मेहंदी डिजाइन्स (Easy Mehndi Designs for Navratri 2025)।

    नवरात्र स्पेशल मेहंदी डिजाइन-1

    अगर आप बहुत ज्यादा भारी या भरे हुए मेहंदी डिजाइन पसंद नहीं करतीं और कुछ एलिगेंट चाहती हैं, तो फ्लोरल बेल डिजाइन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह डिजाइन हथेली के किनारे से लेकर उंगलियों तक एक पतली बेल के रूप में बनाया जाता है, जिसमें फूल और पत्तियों का सुंदर कॉम्बिनेशन होता है। यह न सिर्फ लगाने में आसान होता है, बल्कि देखने में भी बेहद खूबसूरत लगता है। खासकर अगर आप ट्रेडिशनल लहंगा या साड़ी पहन रही हैं, तो यह डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

    नवरात्र स्पेशल मेहंदी डिजाइन-2

    गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन सबसे क्लासिक और सदाबहार मेहंदी डिजाइन्स में से एक है। इसमें हथेली के बीच में एक गोलाकार टिक्की बनाई जाती है और उसके चारों तरफ छोटे-छोटे पैटर्न जोड़े जाते हैं। यह डिजाइन न सिर्फ देखने में सुंदर लगता है, बल्कि यह जल्दी सूख भी जाता है। अगर आप समय की कमी में हैं और जल्दी कोई अच्छी मेहंदी डिजाइन चाहती हैं, तो यह परफेक्ट ऑप्शन है। इसे और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप अपनी उंगलियों के सिरों पर भी छोटे-छोटे डॉट्स और मोटिफ्स जोड़ सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- काम के चलते नहीं मिल पाया समय, तो इन मिनिमल डिजाइन से रचाएं शगुन की मेहंदी

    नवरात्र स्पेशल मेहंदी डिजाइन-3

    अगर आप थोड़ा वेस्टर्न टच चाहती हैं और कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो अरेबिक स्टाइल मेहंदी डिजाइन एक शानदार ऑप्शन होगा। इस डिजाइन में बड़े-बड़े फूलों और पत्तियों को हथेली और उंगलियों पर फैलाया जाता है, जिससे हाथ भरा हुआ लगता है, लेकिन बहुत जटिल नहीं होता। यह डिजाइन खासकर उन लड़कियों और महिलाओं के लिए है, जो हल्की लेकिन खूबसूरत मेहंदी रचाना चाहती हैं। इसके अलावा, अरेबिक डिजाइन जल्दी सूख जाती है और इसका गहरा रंग भी ज्यादा समय तक टिका रहता है।

    नवरात्र स्पेशल मेहंदी डिजाइन-4

    जाली पैटर्न वाली मेहंदी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इसमें हथेली पर बारीक जालीदार पैटर्न बनाए जाते हैं, जो बेहद खूबसूरत लगते हैं। यह डिजाइन खासकर उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो अपनी मेहंदी को स्टाइलिश और आकर्षक बनाना चाहते हैं। जाली डिजाइन में हाथों पर हल्का और एलिगेंट लुक आता है, जिसे आप नवरात्र की अष्टमी या किसी भी खास मौके पर आजमा सकती हैं। इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए आप अपने कलाई के पास चूड़ी जैसा पैटर्न बना सकती हैं।

    नवरात्र स्पेशल मेहंदी डिजाइन-5

    अगर आप बहुत भारी और लंबा-चौड़ा डिजाइन पसंद नहीं करतीं और आपको सिंपल और मिनिमल मेहंदी चाहिए, तो सिंपल टीप डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इस डिजाइन में उंगलियों के बीच में छोटे-छोटे बूटे बनाए जाते हैं और हथेली के बीच में एक हल्का-सा डिजाइन जोड़ा जाता है। यह खासकर कॉलेज गर्ल्स और वर्किंग वुमन के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, क्योंकि यह लगाने में कम समय लेता है और खूबसूरत भी लगता है।

    मेहंदी के रंग को गहरा करने के टिप्स

    अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी का रंग गहरा और लंबे समय तक टिका रहे, तो इन आसान टिप्स को अपना सकती हैं।

    • नींबू और चीनी का मिश्रण: मेहंदी सूखने के बाद इस मिश्रण को हल्के हाथों से लगाएं, इससे रंग और गहरा हो जाएगा।
    • मेहंदी को देर तक लगाकर रखें: कम से कम 6-8 घंटे तक मेहंदी को हाथों पर रहने दें, ताकि इसका रंग पूरी तरह से गहरा हो सके।
    • पानी से तुरंत न धोएं: मेहंदी छुड़ाने के बाद हाथों को कुछ समय तक पानी से न धोएं, बल्कि सरसों के तेल से हल्के हाथों से मलें।

    यह भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि में हाथों पर रचाएं खूबसूरत मेहंदी, सेव कर लें ये 5 डिजाइन