Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navratri Mehndi Designs: काम के चलते नहीं मिल पाया समय, तो इन मिनिमल डिजाइन से रचाएं शगुन की मेहंदी

    मेहंदी के बिना लगभग हर त्योहार है। खासकर अगर आप सुहागिन हैं तो यह आपके लिए और भी जरूरी हो जाता है। हालांकि वर्किंग (Mehndi Designs for Working Women) होने की वजह से मेहंदी लगाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपका काम आसान करने के लिए कुछ ऐसी मिनिमल मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं जिससे आप शगुन की मेहंदी लगा सकती हैं।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Sat, 29 Mar 2025 08:34 PM (IST)
    Hero Image
    हर मौके के लिए परफेक्ट हैं ये मिनिमल मेहंदी डिजाइन (Picture Credit- Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार यानी 30 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में त्योहारों के मौके पर मेहंदी लगाने का काफी महत्व होता है। हालांकि, वर्किंग वुमन के पास अक्सर मेहंदी लगाने का समय नहीं होता है। ऐसे में लास्ट मिनट में समझ नहीं आता कि शगुन की मेहंदी में क्या लगाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी एक वर्किंग वुमन हैं और काम के चक्कर में अब तक मेहंदी नहीं लगा पाई हैं, तो परेशान न हों। हम आपके लिए कुछ ऐसी ही ईजी और खूबसूरत मिनिमल मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी मेहंदी डिजाइन के बारे में बताएंगे, जो ईद (Eid mehndi designs), नवरात्र या गणगौर किसी भी मौके के लिए परफेक्ट हैं और इन्हें लगाना भी बेहद आसान है।

    यह भी पढ़ें-  Eid के ल‍िए परफेक्‍ट हैं Moroccan Mehndi के 5 ड‍िजाइंस, देखता ही रह जाएगा हर कोई

    डिजाइन 1

    (Picture Credit- Instagram/_akankshamehndiart)

    अगर आप कुछ सिंपल और क्लासी तलाश रही हैं, तो मेहंदी की ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। हाथों के बीच कमल का एक फूल और आसपास डॉट्स के डिजाइन आपके हाथों को बेहद खूबसूरत बनाएंगे। साथ ही यह ईद और नवरात्र के मौके के लिए भी परफेक्ट हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे लगाना बेहद आसान है।

    डिजाइन 2

    (Picture Credit- Instagram/vastragyaan)

    अगर आप एक वर्किंग वुमन हैं और आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए कोई आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन तलाश रही हैं, तो ये डिजाइन जरूर ट्राई करें। हाथों के बीच गोले में बना फूल और आसपास मिनिमल डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी और हर कोई आपकी तारीफ करता नजर आएगा।

    डिजाइन 3

    (Picture Credit- Instagram/vastragyaan)

    कुछ महिलाएं सिर्फ बैक हैंड पर मेहंदी लगाना पसंद करती हैं। यह दिखने में काफी आकर्षक होता है और इसे लगाना भी काफी आसान है। खासकर वर्किंग वुमन के लिए यह काफी अच्छा होता है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो ये बैकडैंह मेहंदी डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होगी। बेहद सिंपल यह मेहंदी दिखने में काफी प्यारी और क्लासी है।

    डिजाइन 4

    (Picture Credit- Instagram/venuemonk)

    मिनिमल मेहंदी लवर्स के लिए यह डिजाइन बिल्कुल परफेक्ट है। बेहद डिसेंट यह मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगी देगी। यह बनाने में बेहद आसान और इतनी ज्यादा आकर्षक है कि इसे आपके हाथों में देख हर कोई आपकी तारीफ करता नजर आएगा।

    डिजाइन 5

    (Picture Credit- Instagram/avsarhennaandbridalstudio)

    इन दिनों इस तरह की मेहंदी डिजाइन काफी चलन में है। खासकर वर्किंग वुमन के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट है। इसे लगाना काफी आसान है, जिसे आप कुछ समय में आसानी से लगा सकती हैं। साथ ही यह काफी डिसेंट भी लगती है, जिसे ऑफिस में कैरी करना भी मुश्किल नहीं है।

    यह भी पढ़ें-  चैत्र नवरात्रि में हाथों पर रचाएं खूबसूरत मेहंदी, सेव कर लें ये 5 डिजाइन