Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cooking Oil खरीदने से पहले इन 3 बातों का रखें ध्यान, एक्सपर्ट ने कहा- 'सेहत को नहीं होगा नुकसान'

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 05:43 PM (IST)

    भारतीय रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली और आपकी सेहत पर सबसे ज्यादा असर डालने वाली चीजों में से एक है- Cooking Oil! जी हां यह हर दिन हर पकवान में इस्तेमाल होता है। ऐसे में जाहिर तौर पर सही तेल चुनना आपकी और आपके परिवार की सेहत के लिए बेहद जरूरी है।

    Hero Image
    जब भी खरीदें कुकिंग ऑयल, एक्सपर्ट की ये 3 बातें गांठ बांध लें (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम अक्सर इस बात पर तो ध्यान देते हैं कि हमारी थाली में क्या है, लेकिन इस बात को शायद ही कभी नोटिस करते हैं कि उसे बनाया किससे गया है। जी हां, न्यूट्रिशनिस्ट लीमा महाजन का कहना है कि इन्हीं में से एक है- Cooking Oil!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह रोजाना हर डिश में इस्तेमाल होता है, इसलिए सही तेल चुनना आपकी सेहत के लिए बहुत मायने रखता है। आइए, इस आर्टिकल में जानें ऐसी 3 जरूरी बातें जो आपको अपने घर के लिए कुकिंग ऑयल चुनते वक्त हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए।

    कोल्ड-प्रेस्ड ऑयल चुनें

    कोल्ड-प्रेस्ड तेलों को कम तापमान पर निकाला जाता है, जिससे उनके प्राकृतिक पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स बरकरार रहते हैं। बाजार में मिलने वाले रिफाइंड तेलों को बनाने की प्रक्रिया में ज्यादा गर्मी और केमिकल्स का इस्तेमाल होता है, जिससे उनके पोषक तत्व कम हो जाते हैं। कोल्ड-प्रेस्ड ऑयल सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होते हैं।

    यह भी पढ़ें- आप जो 'तेल' खा रहे हैं क्या वह वाकई हेल्दी है? कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की स्टडी में खुले कई बड़े राज!

    हाई स्मोक प्वाइंट वाला तेल

    भारतीय खाना पकाने में अक्सर तेज आंच का इस्तेमाल होता है- जैसे तड़का लगाना, तलना या सब्जियां बनाना। ऐसे में, जरूरी है कि तेल का स्मोक प्वाइंट ज्यादा हो। स्मोक प्वाइंट वह तापमान होता है जिस पर तेल से धुआं निकलने लगता है और उसके पोषक तत्व खत्म होने लगते हैं। इसलिए, हाई प्वाइंट वाला ऑयल तेज आंच पर भी सुरक्षित रहता है और खाने के स्वाद को भी बनाए रखता है।

    संतुलित मिश्रण वाला तेल

    सिर्फ एक बीज का तेल चुनने के बजाय, संतुलित मिश्रण वाले तेल को सिलेक्ट करें। ऐसा तेल जिसमें अलग-अलग सीड्स का मिश्रण हो, वह पोषण के मामले में ज्यादा बेहतर होता है। यह आपको अलग-अलग तरह के फैटी एसिड और पोषक तत्व देता है जो आपके शरीर के लिए जरूरी हैं।

    यह भी पढ़ें- तेल या घी: लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या है ज्यादा सही? डॉक्टर ने दूर किया कन्फ्यूजन

    comedy show banner
    comedy show banner