Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिलचिलाती धूप से राहत दिलाएंगे 5 देसी शरबत, Heatwave के दौरान जरूर करें डाइट में शामिल

    देश के कई इलाकों में गर्मी का सितम जारी है। कई जगह पारा 40 डिग्री के पार जा चुका है और इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हीटवेव का अलर्ट जारी है। ऐसे में हीटवेव से बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है। साथ ही खानपान का भी ख्याल रखना चाहिए। ऐसे में ये 5 देसी शरबत (desi drinks for heatwave) आपको लू से बचाने में मदद करेंगे।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 24 Apr 2025 04:42 PM (IST)
    Hero Image
    लू से बचने के लिए पिएं ये 5 शरबत (Picture Credit- Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है। देश के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार जा चुका है। ऐसे में बढ़ती गर्मी के बीच अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सीवियर हीटवेव का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेतावनी जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने का भी आग्रह किया है। आने वाले दिनों में मौसम के चरम पर रहने की उम्मीद है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। ऐसे में खुद को हेल्दी रखने के लिए कुछ सावधानियां और खानपान में सही बदलाव करना जरूरी है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 5 ऐसे शरबतों (desi drinks for heatwave) के बारे में, जो हीटवेव के दौरान आपको हेल्दी बनाए रखने में मदद करेगा।

    यह भी पढ़ें-  शरीर की पूरी गर्मी खींच लेता है Gond Katira, इस रेसिपी से तैयार करें इसकी टेस्टी और हेल्दी शिकंजी

    आम पन्ना

    आम पन्ना गर्मी में पसंद किया जाने वाला एक देसी ड्रिंक है। यह कच्चे आम से बना शरबत है, जिसका स्वाद हल्का खट्टा-मीठा होता है। इस मौसम में इसे पीने से सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं। स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है, पाचन को दुरुस्त करता है और शरीर को लू से बचाता है।

    पुदीने का शरबत

    लू और तेज गर्मी से बचने के लिए आप अपनी डाइट में पुदीने का शरबत शामिल कर सकते हैं। पुदीना शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है और शरीर में मौजूद सारी गर्मी खींचकर बाहर निकाल देता है। साथ ही यह पाचन बेहतर करने के साथ इम्युनिटी भी मजबूत करता है और आपको लू से बचाने में भी मददगार है।

    बेल का शरबत

    हीटवेव के अलर्ट के बीच आप बेल का शरबत भी पी सकते हैं। स्वादिष्ट यह शरबत इस मौसम में किसी वरदान से कम नहीं है। बेल के फल से बनने वाला यह जूस सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। यह लू से तो बचाता ही है, साथ ही पेट को ठंडक देता है और शरीर को हाइड्रेट भी रखता है।

    सौंफ का शरबत

    चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी में अगर आपको अपने शरीर को ठंडा रखना है, तो सौंफ का शरबत एक बढ़िया ऑप्शन है। यह हीटवेव के दौरान आपको लू से बचाएगा और पाचन बेहतर करने में भी मदद करता है। साथ ही यह वजन घटाने में भी मदद करता है।

    कोकम का शरबत

    हीटवेव से बचने के लिए आप कोकम का शरबत भी पी सकते हैं। यह शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है, जिससे तेज गर्मी और लू से बचाव होता है। साथ ही यह दिल की सेहत को भी फायदा पहुंचाता है और पाचन बेहतर करने के अलावा इम्युनिटी भी बूस्ट करता है।

    गोंद कतीरे का शरबत

    गर्मी के दिनों कई लोग गोंद कतीरे को डाइट में शामिल करते हैं। यह सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। इसलिए लोग अक्सर समर सीजन में इसका इस्तेमाल करते हैं। साथ ही यह लू से बचाने में भी मददगार है, जिससे इसे हीटवेव के दौरान पीना फायदेमंद होगा।

    यह भी पढ़ें-  चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए घर पर बनाएं सौंफ का शरबत, बेहद आसान है इसकी रेसिपी