Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट करेगा आम का स्वादिष्ट पन्ना, इस आसान रेसिपी से करें तैयार

    By Harshita SaxenaEdited By:
    Updated: Wed, 24 May 2023 10:41 AM (IST)

    आम पन्ना एक देसी ड्रिंक है ,जो न केवल आपको तरोताजा करता है, बल्कि इससे एनर्जी भी बनी रहती है। यह आपको तुरंत हाइड्रेटेड होने और चिलचिलाती गर्मी से लड़ने में मदद करता है।

    Hero Image
    गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट करेगा आम का स्वादिष्ट पन्ना, इस आसान रेसिपी से करें तैयार

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • 500 ग्राम हरा आम
    • 1/2 कप चीनी
    • 2 छोटी चम्मच नमक
    • 2 छोटी चम्मच काला नमक
    • 2 छोटी चम्मच पीसा हुआ भुना जीरा
    • 2 बड़े चम्मच बारीक कटी पुदीने की पत्तियां
    • 2 कप पानी

    विधि :

    • आम पन्ना बनाने के लिए सबसे पहले आम को उबालें।
    • आमों को तब तक उबालें जब तक कि वे अंदर से नरम न हो जाएं और उनका छिलका उतर न जाए।
    • जब आम उबलने के बाद पर्याप्त ठंडा हो जाए, तो इनके छिलके निकाल दें और गूदे को आम से बाहर निकाल दें।
    • अब सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाकगर ब्लेंड करें और 2 कप पानी डालें।
    • बस तैयार है आम का स्वादिष्ट पन्ना। इसे बर्फ के साथ ग्लास में सर्व करें।
    Picture Courtesy: Freepik

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें